World Cup: वर्ल्ड कप से पहले अश्विन ने की पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की प्रशंसा, बताया कैसा होगा मुकाबला | ravichandran ashwin praise on Pakistan bowling attack ahead world cup 2023

Cricket
oi-Sohit Kumar
ICC
World
Cup
2023:
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
2023
का
फाइनल
मैच
19
नवंबर
को
खेला
जाएगा।
हालांकि,
इंडिया
और
पाकिस्तान
के
जिस
मैच
का
फैंस
को
बेसब्री
से
इंतजार
है
वो
लीग
मैच
15
अक्टूबर
को
अहमदाबाद
में
खेला
जाएगा।
रोचक
मुकाबले
को
लेकर
दोनों
टीमों
की
तैयारी
के
बीच
स्पिनर
रविचंद्रन
अश्विन
ने
बड़ा
बयान
दिया
है।
टीम
इंडिया
के
स्टार
स्पिनर
अश्विन
ने
अपने
यूट्यूब
चैनल
पर
अपलोड
वीडियो
में
कहा
कि,
‘आगामी
भारत-पाकिस्तान
मैच
पाकिस्तान
के
क्वालिटी
सीम
अटैक
के
कारण
दोनों
ओर
से
एक
बैलेंस
मुकाबला
होगा।
इंडिया
और
पाकिस्तान
के
बीच
पिछले
कुछ
मैच
असाधारण
रहे
हैं।’

अश्विन
ने
आगे
बताया
कि,
‘मुझे
लगता
है
कि
हम
एक
और
ब्लॉकबस्टर
भारत-पाकिस्तान
मैच
की
उम्मीद
कर
सकते
हैं।
यह
समान
रूप
से
संतुलित
मैच
होने
वाला
है,
क्योंकि
पाकिस्तान
के
पास
भी
एक
क्वालिटी
सीम
अटैक
है।’
दरअसल,
हर
बार
की
तरह
इस
बार
भी
पाकिस्तान
के
खिलाफ
टीम
इंडिया
मजबूत
स्थिति
में
होगी,
क्योंकि
भारतीय
धुरंधर
वनडे
विश्व
कप
के
इतिहास
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
एक
शानदार
रिकॉर्ड
को
अभी
तक
बनाए
हुए
हैं।
टीम
इंडिया
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
कभी
भी
पाकिस्तान
से
नहीं
हारी
है।
दोनों
के
बीच
अब
तक
सात
बार
भिड़ंत
हो
चुकी
है।
साल
2019
यानी
पिछले
वर्ल्ड
कप
मुकाबले
में
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
जबरदस्त
भिड़ंत
देखने
को
मिली।
हालांकि,
ये
मैच
भी
डकवर्थ
लुइस
नियम
के
चलते
भारत
की
झोली
में
आ
गया।
टीम
इंडिया
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
336
रन
बनाए,
लेकिन
बारिश
के
कारण
डकवर्थ
लुइस
नियम
लागू
हुआ।
इस
मुकाबले
में
पाकिस्तान
को
302
रनों
का
लक्ष्य
मिला
था,
जिसके
जवाब
में
पाक
टीम
40
ओवरों
में
212
रन
पर
ही
सिमट
गई,
और
एक
बार
फिर
भाारत
ने
ये
मैच
जीत
लिया।
इस
मैच
में
रोहित
शर्मा
ने
140
रनों
की
पारी
खेली
थी।
हालांकि,
इस
बार
दो
बड़ी
टीमों
के
बीच
एक
रोमांचक
और
करीबी
लड़ाई
की
उम्मीद
है।
English summary
ravichandran ashwin praise on Pakistan bowling attack ahead world cup 2023
Source link