स्पोर्ट्स/फिल्मी

ENG vs AUS: एशेज सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है बड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं नाथन लियोन | ashes 2023 nathan lyon injured his calf while fielding on Day 2 of the 2nd Test

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Ashes
2023,
2nd
Test,
Day
3:

लॉर्ड्स
में
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
पांच
मैचों
की
एशेज
सीरीज
का
दूसरा
टेस्ट
खेला
जा
रहा
है।
दोनों
टीमों
के
बीच
आज
तीसरे
दिन
का
खेल
शुरू
हो
चुका
है।
इस
बीचऑस्ट्रेलिया
को
बड़ा
झटका
लगा
है।
ऑफ
स्पिनर
नाथन
लियोन
को
दूसरे
एशेज
टेस्ट
के
तीसरे
दिन
की
शुरुआत
से
पहले
लॉर्ड्स
क्रिकेट
ग्राउंड
पर
बैसाखी
के
सहारे
चलते
देखा
गया।


बैसाखी
के
सहारे
मैदान
में
दाखिल
होते
नजर
आए
लियोन

लंदन
में
चल
रहे
टेस्ट
के
दूसरे
दिन
पिंडली
में
चोट
(calf
injury)
लगने
के
बाद
लियोन
बैसाखी
और
कंधे
पर
बैग
लेकर
मैदान
में
दाखिल
हुए।
लॉर्ड्स
में
अंतिम
सेशन
में
बेन
डकेट
का
कैच
लेने
की
कोशिश
में
नाथन
लियोन
को
चोट
लग
गई,
जिसके
बाद
उन्हें
अपना
पैर
पकड़े
हुए
देखा
गया,
इसके
बाद
तुरंत
फिजियो
को
बुलाया
गया।

 Nathan Lyon


सीरीज
के
बाकी
मैचों
से
बाहर
हो
सकते
हैं
नाथन
लियोन

ऑफ
स्पिनर
को
चोट
के
बाद
भयानक
दर्द
में
देखा
गया,
जिसके
बाद
वह
लंगड़ाते
हुए
मैदान
से
बाहर
चले
गए।
लियोन
को
मैदान
से
बाहर
ले
जाने
में
भी
फिजियो
द्वारा
मदद
की
गई
थी।
शुक्रवार
की
सुबह
तीसरे
दिन
का
खेल
शुरू
होने
से
पहले
लियोन
को
मैदान
पर
थर्ड
अंपायर
माराइस
इरास्मस
के
साथ
बातचीत
करते
देखा
गया।


नाथन
लियोन
की
चोट
पर
स्टीव
स्मिथ
का
बयान

पूर्व
कप्तान
और
पहली
पारी
के
शतकवीर
स्टीव
स्मिथ
ने
दूसरे
दिन
के
खेल
के
बाद
लियोन
की
चोट
पर
चिंताजनक
जानकारी
देते
हुए
कहा
कि
ऑस्ट्रेलिया
को
काफी
समय
तक
ऑफ
स्पिनर
की
सेवाएं

मिलने
का
खतरा
है।
स्मिथ
ने
कहा
कि,
‘हमें
इस
मैच
में
उनकी
कमी
खलेगी
और
काफी
समय
तक
उनकी
कमी
खल
सकती
है।
यह
अच्छा
नहीं
हुआ।
यह
हमारे
लिए
बहुत
बड़ी
क्षति
होगी।’


तीसरे
टेस्ट
में
हिस्सा
लेने
की
संभावना
नहीं

चोटिल
होने
के
बाद
लियोन
शुक्रवार
को
अपने
बाकी
साथियों
के
साथ
मैदान
में
उतरे
तो
वह
अपने
घायल
दाहिने
पैर
पर
कोई
वजन
नहीं
डाल
पा
रहे
थे।
ऐसे
में
अब
ऑस्ट्रेलिया
को
बड़ा
झटका
लग
सकता
है।
क्योंकि
ऑफ
स्पिनर
के
दूसरे
टेस्ट
के
पूरा
होने
के
3
दिन
बाद
6
जुलाई
से
शुरू
होने
वाले
तीसरे
टेस्ट
में
हिस्सा
लेने
की
संभावना
नहीं
है।
हालांकि,
क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया
ने
अभी
तक
यह
घोषणा
नहीं
की
है
कि
चोट
कितनी
गंभीर
है
और
वह
लियोन
को
कितने
समय
तक
बाहर
रखेंगे।

लियोन
टेस्ट
क्रिकेट
के
इतिहास
में
लगातार
100
मैच
खेलने
वाले
पहले
गेंदबाज
और
केवल
6वें
क्रिकेटर
बन
चुके
हैं।
ऑफ
स्पिनर
ने
पहले
दिन
जैक
क्रॉली
का
विकेट
लिया,
जिससे
ऑस्ट्रेलिया
को
इंग्लैंड
के
लिए
91
रन
की
साझेदारी
तोड़ने
में
मदद
मिली।

ये भी पढ़ें- Ashes 2023: लाइव मैच के दौरान कैमरे में कैद हुई Marnus Labuschagne की घिनौनी हरकत, Video देख फैन भी हुए हैरानये
भी
पढ़ें-
Ashes
2023:
लाइव
मैच
के
दौरान
कैमरे
में
कैद
हुई
Marnus
Labuschagne
की
घिनौनी
हरकत,
Video
देख
फैन
भी
हुए
हैरान

ऑस्ट्रेलिया
ने
स्टीव
स्मिथ
के
32वें
शतक
की
मदद
से
अपनी
पहली
पारी
में
416
रन
बनाए,
जिसके
बाद
इंग्लैंड
ने
दूसरे
दिन
स्टंप्स
तक
4
विकेट
पर
278
रन
बना
लिए
हैं
और
वह
अभी
भी
138
रन
से
पीछे
है।
फिलहाल,
तीसरे
दिन
का
खेल
शुरू
हो
चुका
है।

English summary

ashes 2023 nathan lyon injured his calf while fielding on Day 2 of the 2nd Test


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!