Business Idea: मानसून सीजन में इन सब्जियों की खेती के लिए हो जाएं तैयार, अभी से आसमान छूने लगे हैं भाव

हाइलाइट्स
भारत में मानसून का महीना जून से लेकर अगस्त तक या 15 सितंबर तक होता है.
इस बरसात के सीजन में मूली, पालक, पत्ता गोभी, बैंगन आदि की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
टमाटर, मिर्च, तोरी, लौकी, गोभी और प्याज आदि पौधे से उगाई जाने वाली प्रमुख सब्जियां है.
नई दिल्ली. आजकल लोग तेजी से खेती की ओर रुख कर रहे हैं. लोग अलग-अलग सीजन में अलग-अलग फसलों, फलों और सब्जियों की खेती करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही आइडिया दे रहे हैं. आप इस बरसात के सीजन में मूली, पालक, पत्ता गोभी, बैंगन आदि की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
आमतौर पर बरसात के सीजन में 3 तरह की सब्जियों की खेती होती है. बेल वाली सब्जियां, खड़ी फसल की सब्जियां और जमीन के अंदर होने वाली सब्जियां आदि. ऐसे में अगर हम बरसात में बोई जाने वाली सब्जियों की बात करें तो फूलगोभी, पत्तागोभी, खीरा, बैंगन, करेला, लौकी, पालक, बींस, भिंडी, प्याज, मिर्च और मूली आदि उगाई जा सकती है.
मानसून में सब्जियों की खेती
भारत में मानसून का महीना जून से लेकर अगस्त तक या ज्यादा से ज्यादा 15 सितंबर तक होता है. ऐसे में बरसात में जहां कुछ सब्जियों की नर्सरी तैयार की जाती है, तो वहीं बहुत सी सब्जियों के बीजों को सीधे खेतों में बुआई की जाती है.
इन बातों का रखें खास ध्यान
टमाटर, मिर्च, तोरी, लौकी, गोभी, प्याज आदि पौधे से उगाई जाने वाली प्रमुख सब्जियां है. वहीं अच्छी फसल उगाने के लिए पौधे का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है. इसलिए मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में जैविक पदार्थ होने चाहिए. साथ ही नर्सरी के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पानी नहीं ठहरता या भरता हो. इसके अलावा, बारिश में वायरस से होने वाले रोगों और कीटों से भी फसलों की सुरक्षा करनी चाहिए.
कमाई
बता दें कि बरसात के मौसम में सब्जियों की काफी दिक्कत रहती है और भाव भी आसमान छूने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके पास अच्छी क्वालिटी की सब्जियां होगी तो इसकी डिमांड बहुत बढ़ जाएगी. ऐसे में आप इन सब्जियों को बेचकर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं.
.
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Farming, Farming in India, How to start a business, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 07:50 IST
Source link