स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज तैयार, इन 18 खिलाड़ियों का किया चयन | West Indies name 18-men squad for 10 day camp ahead of two-test series against India

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News


india
vs
west
indies
test
squad:

वेस्टइंडीज़
दौरे
पर
टीम
इंडिया
अपना
दम
दिखाने
को
बेकरार
है।
क्रिकेट
वेस्टइंडीज
(सीडब्ल्यूआई)
ने
भारत
के
खिलाफ
आने
वाले
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
के
लिए
तैयारी
कैंप
के
लिए
18
खिलाड़ियों
का
ऐलान
कर
दिया
है।
टेस्ट
सीरीज
शुरू
होने
से
पहले
तैयारियों
के
लिहाज
से
वेस्टइंडीज
ने
इन
खिलाड़ियों
का
चयन
किया
है।


क्रेग
ब्रेथवेट
होंगे
कप्तान:

वेस्टइंडीज
के
कप्तान
क्रेग
ब्रेथवेट
को
चुना
गया
है।
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
वेस्टइंडीज
की
प्रारंभिक
टेस्ट
टीम
में
से
ही
कुछ
खिलाड़ी
फाइनल
टीम
का
हिस्सा
भी
रह
सकते
हैं।
वेस्टइंडीज
इस
समय
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
खेलने
जिम्बाब्वे
गई
हुई
है।
ऐसे
में
टीम
के
सीनियर
खिलाड़ी
इस
प्रारंभिक
टेस्ट
टीम
का
हिस्सा
नहीं
हैं।

West Indies 1


भारत
की
कोशिश
वापसी
पर
:
हाल
ही
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
का
फाइनल
हारने
के
बाद
भारतीय
टीम
की
नजरें
वापसी
करने
पर
होगी।
रोहित
शर्मा
की
कप्तानी
में
भारतीय
टीम
में
तीन
नए
खिलाड़ियों
को
भी
मौका
दिया
गया
है।
ऐसे
में
भारतीय
टेस्ट
टीम
इस
सीरीज
में
एक
नई
प्लानिंग
के
साथ
मैदान
पर
उतर
सकती
है।


आसान
नहीं
होगी
जीत:

भारत
और
वेस्टइंडीज़
की
टीमें
टेस्ट
क्रिकेट
में
अब
तक
98
मैच
खेल
चुकी
है।
इनमें
से
वेस्टइंडीज़
ने
30
और
भारत
ने
22
मैचों
में
जीत
दर्ज
की
है।
ऐसे
में
भारत
के
लिए
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
जीत
दर्ज
करना
इतना
आसान
नहीं
होगा।
भारत
को
वेस्टइंडीज
के
खिलाड़ियों
से
कड़ी
टक्कर
देखने
को
मिल
सकती
है।


ट्रेनिंग
कैंप
के
लिए
वेस्टइंडीज
की
टीम
:
क्रेग
ब्रेथवेट
(कप्तान),
एलिक
अथानाज,
जर्मेन
ब्लैकवुड,
एनक्रूमा
बोनर,
तेजनारायण
चंद्रपॉल,
रहकीम
कॉर्नवाल,
जोशुआ

सिल्वा,
शैनन
गेब्रियल,
केवम
हॉज,
अकीम
जॉर्डन,
जायर
मैकएलिस्टर,
किर्क
मैकेंजी,
मार्क्विनो
मिंडले,
एंडरसन
फिलिप,
रेमन
रीफर
,
केमर
रोच,
जेडेन
सील्स,
जोमेल
वारिकन।

Ashes 2023: टेस्ट क्रिकेट के टॉप 10 बल्लेबाजों में जो रूट की एंट्री, इस मामले में कोहली-स्मिथ को पछाड़ाAshes
2023:
टेस्ट
क्रिकेट
के
टॉप
10
बल्लेबाजों
में
जो
रूट
की
एंट्री,
इस
मामले
में
कोहली-स्मिथ
को
पछाड़ा


भारतीय
टेस्ट
टीम:

रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
ऋतुराज
गायकवाड़,
विराट
कोहली,
यशस्‍वी
जायसवाल,
अजिंक्य
रहाणे,
केएस
भरत,
ईशान
किशन,
आर
अश्विन,
रवींद्र
जडेजा,
शार्दुल
ठाकुर,
अक्षर
पटेल,
मोहम्मद
सिराज,
मुकेश
कुमार,
जयदेव
उनादकट
और
नवदीप
सैनी।

English summary

West Indies name 18-men squad for 10 day camp ahead of two-test series against India


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!