वर्ल्ड कप शेड्यूल के बाद सौरव गांगुली हुए भावुक, BCCI अध्यक्ष पद को लेकर कह दी ये बड़ी बात | sourav gangulys emotional tweet after announcement of odi world cup schedule

Cricket
oi-Sohit Kumar
World
Cup
2023:
आईसीसी
ने
मंगलवार
को
वनडे
विश्व
कप
2023
के
शेड्यूल
और
वेन्यू
की
घोषणा
की।
यह
महत्वपूर्ण
आयोजन
5
अक्टूबर
से
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
डिफेंडिंग
चैंपियन
इंग्लैंड
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
मुकाबले
के
साथ
शुरू
होगा।
मेजबान
भारत
8
अक्टूबर
को
चेन्नई
में
अपने
विश्व
टेस्ट
चैम्पियनशिप
फाइनल
प्रतिद्वंद्वी
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
अपने
अभियान
की
शुरुआत
करेगा।
जब
से
कार्यक्रम
की
घोषणा
हुई
है,
कई
पूर्व
क्रिकेटरों
और
विशेषज्ञों
ने
इस
पर
अपनी
राय
व्यक्त
की
है।
इस
बीच
बीसीसीआई
के
पूर्व
अध्यक्ष
सौरव
गांगुली
ने
भी
एक
भावुक
संदेश
लिखा
है।

गांगुली
ने
अपने
ऑफिशियल
अकाउंट
से
ट्विटर
कर
लिखा,
‘भारत
में
विश्व
कप
का
इंतजार
है,
कोविड
के
कारण
अध्यक्ष
बनने
से
चूक
गए,
क्या
शानदार
टूर्नामेंट
होगा,
शानदार
वेन्यूज
हैं,
इतने
सारे
आयोजन
स्थलों
पर
कोई
भी
देश
गर्व
करेगा।’
बीसीसीआई
इसे
दुनिया
के
लिए
यादगार
टूर्नामेंट
बनाएगी,
बीसीसीआई,
जयशाह,
रोजर
बिन्नी
और
अन्य
सभी
पदाधिकारियों
और
कर्मचारियों
को
बधाई।’
इससे
पहले
मंगलवार
को,
बीसीसीआई
सचिव
जय
शाह
ने
भी
कार्यक्रम
की
घोषणा
के
बाद
खुशी
व्यक्त
की
और
इसे
भारत
के
लिए
चौथी
बार
वनडे
विश्व
कप
की
मेजबानी
करने
के
लिए
‘गर्व
का
पल’
बताया।
शाह
ने
ट्वीट
कर
लिखा,
‘भारत
के
लिए
गर्व
का
क्षण!
चौथी
बार
आईसीसी
पुरुष
क्रिकेट
विश्व
कप
की
मेजबानी
करना
एक
अविश्वसनीय
सम्मान
है।
एक
अविस्मरणीय
टूर्नामेंट
के
लिए
तैयार
हो
जाइए!’
दरअसल,
फैंस
को
जिस
मुकाबले
का
इंतजार
है,
भारत
और
पाकिस्तान
का
वो
मैच
15
अक्टूबर
को
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
जब
वनडे
विश्व
कप
की
बात
आती
है
तो
भारत
और
पाकिस्तान
सात
बार
एक-दूसरे
का
सामना
कर
चुके
हैं।
50
ओवर
के
फॉर्मेट
में
पाकिस्तान
अभी
तक
विश्व
कप
मैचों
में
भारत
को
हरा
नहीं
पाया
है।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
भारत
का
शुरुआती
मैच
पेचीदा
होगा
जहां
मेजबान
टीम
कंगारुओं
के
खिलाफ
आईसीसी
विश्व
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
में
अपनी
हालिया
हार
का
बदला
लेना
चाहेगी।
न्यूजीलैंड,
इंग्लैंड
और
दक्षिण
अफ्रीका
के
खिलाफ
मुकाबले
रोहित
शर्मा
की
टीम
के
भाग्य
को
परिभाषित
करने
में
निर्णायक
साबित
हो
सकते
हैं।
ये
भी
पढ़ें-
World
Cup
2023:
विश्व
कप
को
लेकर
PCB
की
मांग
पर
भड़के
वसीम
अकरम,
जमकर
लगाई
लताड़
अब
तक
के
सबसे
बड़े
क्रिकेट
विश्व
कप
में
कुल
10
टीमें
शामिल
होंगी।
वनडे
वर्ल्ड
कप
5
अक्टूबर
से
19
नवंबर
तक
10
स्थानों
पर
खेला
जाएगा,
जिसमें
अहमदाबाद
का
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
टूर्नामेंट
के
उद्घाटन
और
फाइनल
की
मेजबानी
करेगा।
English summary
sourav gangulys emotional tweet after announcement of odi world cup schedule
Source link