चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL में कप्तानी करने वाले सभी खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ चार नाम शामिल

Image Source : getty
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में हार का सामना करना पड़ा और सिर्फ एक मैच ही जीता है। अब सीएसके को बीच सीजन में ही तगड़ा झटका लगा है, जब नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। उनकी जगह महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया है। आइए जानते हैं, अब तक कौन-कौन CSK की टीम के लिए कप्तानी कर चुका है।

Image Source : getty
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा मैचों कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने CSK के लिए 212 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 128 में टीम को जीत मिली है और 82 मैच हारे हैं। वहीं दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। उनकी कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता था।

Image Source : getty
रुतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में 19 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने 8 में जीत हासिल की है और 11 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Image Source : getty
रवींद्र जडेजा साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने थे। उन्होंने अभी तक 8 मैचों में सीएसके की कप्तानी की है, जिसमें से 2 में टीम को जीत मिली है। वहीं 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

Image Source : getty
सुरेश रैना ने CSK की टीम के लिए आईपीएल में पांच मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से एक में टीम ने जीत हासिल की है और तीन मुकाबले हारे हैं। वहीं एक मैच टाई रहा है।

Image Source : getty
आईपीएल में अभी तक पांच प्लेयर्स चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल चुके हैं। इनमें महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना के नाम शामिल हैं।