FIFA World Rankings: भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड रैंकिंग में हासिल किया 100वां स्थान | Indian Men’s Football team moves up to 100th rank in the FIFA latest world rankings

Football
oi-Sohit Kumar
FIFA
Latest
World
Rankings:
भारतीय
फुटबॉल
की
पुरुष
टीम
ने
फीफा
की
लेटेस्ट
वर्ल्ड
रैंकिंग
में
100वां
स्थान
हासिल
किया
है।
भारतीय
टीम
ने
यह
उपलब्धि
हासिल
करने
के
मामले
में
लेबनान
और
न्यूजीलैंड
जैसी
टीमों
को
पीछे
छोड़
दिया
है।
हालांकि,
यह
पांच
साल
बाद
है
जब
भारतीय
पुरुष
फुटबॉल
टीम
2018
में
96वें
स्थान
से
खिसकने
के
बाद
टॉप
100
क्लब
में
शामिल
हुई
है।

टीम
इंडिया
को
कब-कब
मिली
सर्वश्रेष्ठ
रैंकिंग
दरअसल,
ब्लू
टाइगर्स
की
टीम
1204.90
के
कुल
अंकों
के
साथ
100वें
स्थान
पर
पहुंच
गई।
यह
भारतीय
पुरुष
फुटबॉल
टीम
द्वारा
इतिहास
में
हासिल
की
गई
चौथी
सर्वश्रेष्ठ
रैंकिंग
है।
टीम
1996
में
94वीं
रैंक,
1993
में
99वीं
और
2017
से
2018
तक
96वीं
रैंक
पर
पहुंच
गई।
टेबल
टॉपर्स
की
लिस्ट
में
अर्जेंटीना
पहले
स्थान
पर
विराजमान
फीफा
की
लेटेस्ट
वर्ल्ड
रैंकिंग
के
बाद
टेबल
टॉपर्स
की
लिस्ट
में
2022
चैंपियन
अर्जेंटीना
पहले
स्थान
पर
विराजमान
है,
जबकि
उपविजेता
फ्रांस
दूसरे
स्थान
पर
है।
इसके
अलावा
ब्राजील
को
तीसरा
और
इंग्लैंड
को
चौथा
स्थान
मिला
है,
जबकि
बेल्जियम
पांचवें
नंबर
पर
है।
छठे
नंबर
पर
क्रोएशिया,
और
सातवें
नंबर
पर
नीदरलैंड,
आठवें
पर
इटली
और
टॉप
10
में
आखिरी
दो
स्थान
पर
पुर्तगाल
और
स्पेन
हैं।
Indian
Men’s
Football
team
moves
up
to
100th
rank
in
the
FIFA
latest
world
rankings.(Pic
–
All
India
Football
Federation)
pic.twitter.com/5srdUok2pa—
ANI
(@ANI)
June
29,
2023
पाकिस्तानी
टीम
201वें
स्थान
पर
फीफा
रैंकिंग
की
कुछ
आखिरी
टीमों
में
पाकिस्तान
201वें
स्थान
पर
है।
अन्य
दक्षिण
एशियाई
फुटबॉल
टीमें
भी
भारत
से
काफी
नीचे
हैं,
जैसे
श्रीलंका
207वें,
बांग्लादेश
192वें
और
नेपाल
175वें
स्थान
पर
है।
और
भारत
100वें
स्थान
पर
है।
English summary
Indian Men’s Football team moves up to 100th rank in the FIFA latest world rankings