मध्यप्रदेश

Patwari and Panchayat Secretary suspended in Morena | मुरैना में पटवारी व पंचायत सचिव निलंबित: लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने दिया दंड – Morena News


मुरैना कलेक्टर ने लापरवाही बरतने पर अहरौली ग्राम पंचायत के पंचायत सचिव तथा पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निलंबन आदेश मंगलवार को जारी किया गया है।

.

बता दें कि, सोमवार को जौरा तहसील के ग्राम अहरोली के रपटा पर पानी बहने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिला प्रशासन को यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि कोई मोटर साईकिल चालक रपटा पर फिसलने के कारण दुर्घटना होने से किसी प्रकार बाल बाल बचा। मौके पर अहरोली के पटवारी प्रमोद राजपूत अपने हल्का पर मौजूद नहीं थे, जबकि प्रतिदिन अतिवर्षा की स्थिति में संबंधित को मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे। उपरोक्त स्थान पर कोई वैरीकेडिंग नहीं था और न हीं कोई चेतावनी का बोर्ड लगा हुआ था। इसके अलावा पंचायत सचिव केशव सिंह कुशवाह भी मुख्यालय पर उपस्थित नहीं थे। पटवारी राजपूत व सचिव कुशवाह का उक्त कृत्य न केवल पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता दर्शाता है, बल्कि आपदा जैसे विषय पर जन समुदाय के प्रति संवेदनहीनता को भी दर्शाता है। जो म.प्र. सिविल सेवा (आचरण), नियम 1965 के नियम (1) (2) (3) के विपरीत है।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने पटवारी प्रमोद राजपूत, ग्राम अहरौली तहसील जौरा व अहरोली सचिव केशव सिंह कुशवाह को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील), नियम, 1966 के नियम (9) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभाग , जनपद जौरा रहेगा। इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!