अजब गजब

TS Singh Deo appointed deputy CM of Chhattisgarh before assembly elections | टीएस सिंह देव बने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

Image Source : FILE
टीएस सिंह देव।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों के ठीक पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य के कद्दावर नेता टीएस सिंह देव को सूबे का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने टीएस सिंह देव को छत्तीसगढ़ का उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नवंबर के आसपास विधानसभा चुनाव होने हैं।

‘इस बार चुनाव लड़ने का वैसा मन नहीं’


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कथित मनमुटाव की खबरों के बीच टीएस सिंह देव के दूसरी किसी पार्टी का दामन थामने की चर्चा चलती रहती थी। उन्होंने हाल ही में कहा था कि इस बार चुनाव लड़ने का वैसा मन नहीं है जैसा पहले रहता था। हालांकि उन्होंने तब यह भी कहा था कि वह कोई भी फैसला लेने से पहले अपने समर्थकों से पूछेंगे। सिंह देव ने इस महीने की 20 तारीख को कहा था कि वह 2023 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अपने भविष्य के बारे में फैसला करेंगे। उनके इस बयान ने राज्य में राजनीतिक हलचल पैदा कर दी थी।

टीएस सिंह देव को मनाने की कोशिश?

टीएस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ‘हैं तैयार हम। महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo’। बता दें कि छत्तीसगढ़ की सियासत में पिछले 4 सालों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के बीच रस्साकशी सुर्खियों में रही है। कुछ ही दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि यह सच है कि कई दलों ने उनसे संपर्क किया है लेकिन उनका कांग्रेस पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। सिंह देव को विधानसभा चुनावों से ठीक पहले उपमुख्यमंत्री पद देने को कई सियासी पंडित उनकी कथित नाराजगी को दूर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!