ICC ODI World Cup 2023: अरुण जेटली स्टेडियम में बड़े पैमाने पर किया जाएगा सुधार, खर्च होंगे 20-25 करोड़ रुपये | arun jaitley stadium to undergo major renovation ahead of odi world cup 2023

Cricket
oi-Sohit Kumar
ICC
World
Cup
2023:
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
2023
का
फाइनल
मैच
19
नवंबर
को
खेला
जाएगा।
टीम
इंडिया
अपने
अभियान
का
आगाज
आठ
अक्टूबर
को
चेन्नई
में
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
करेगी।
इस
दौरान
हैदराबाद
को
छोड़कर
आयोजन
स्थल
में
शामिल
सभी
स्टेडियम
पांच-पांच
मैचों
की
मेजबानी
करेंगे।
ऐसे
में
वर्ल्ड
कप
को
लेकर
दिल्ली
के
अरुण
जेटली
स्टेडियम
का
भी
बड़े
पैमाने
पर
नवीनीकरण
किया
जाएगा।
20-25
करोड़
रुपये
की
लागत
से
किया
जाएगा
सुधार
दरअसल,
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
इस
साल
खेले
गए
दूसरे
टेस्ट
की
मेजबानी
करने
वाले
स्टेडियम
में
दर्शकों
की
सुविधाओं
का
ध्यान
नहीं
रखे
जाने
के
कारण
काफी
आलोचनाओं
का
सामना
करना
पड़ा
था।
इस
बीच
अब
दिल्ली
के
अरुण
जेटली
स्टेडियम
में
20-25
करोड़
रुपये
की
लागत
से
बड़ा
सुधार
होने
जा
रहा
है।

भारत
के
अधिकांश
स्टेडियमों
में
बुनियादी
सुविधाओं
का
अभाव
भारत
में
खेल
की
लोकप्रियता
पिछले
10
वर्षों
में
आसमान
छू
गई
है
और
बीसीसीआई
ने
प्रसारण
अधिकारों
से
अरबों
डॉलर
कमाए
हैं।
इसके
बाद
भी
भारत
के
अधिकांश
स्टेडियमों
में
बुनियादी
सुविधाओं
का
अभाव
है।
इस
बीच
अब
दिल्ली
एवं
जिला
क्रिकेट
संघ
के
संयुक्त
सचिव
राजन
मनचंदा
का
कहना
है
कि
उनका
ध्यान
विश्व
कप
के
दौरान
दर्शकों
के
अनुभव
को
सुखद
बनाने
पर
होगा।
पांच
मैचों
की
मेजबानी
मिलने
पर
बीसीसीआई
का
किया
धन्यवाद
उन्होंने
कहा,
‘हमें
पांच
मैचों
की
मेजबानी
देने
के
लिए
हम
बीसीसीआई
को
धन्यवाद
देते
हैं।
हमें
दर्शकों
के
लिए
इसे
बेहतर
बनाने
के
लिए
स्टेडियम
के
बुनियादी
ढांचे
में
सुधार
करने
की
जरूरत
है
और
मेगा
इवेंट
से
पहले
इस
पर
ध्यान
केंद्रित
किया
जाएगा।
मनचंदा
ने
पीटीआई
से
बातचीत
के
दौरान
बताया
कि,
‘हमने
सुविधाओं
को
लेकर
बड़े
पैमाने
पर
योजना
बनाई
है
जिसमें
दर्शकों
की
सीटों
में
बदलाव,
नए
वॉशरूम
बनाना,
पेंट
का
काम
और
हमारे
टिकटिंग
सॉफ्टवेयर
में
बदलाव
शामिल
होंगे।’
सस्ती
दर
पर
मिल
सकेगा
अच्छा
खाना
उन्होंने
कहा
कि,
‘हम
दर्शकों
को
साफ
सुथरे
वॉशरूम,
सस्ती
दर
पर
अच्छा
खाना
और
पानी
उपलब्ध
करायेंगे।
हाउसकीपिंग
स्टाफ
भी
बढ़ाया
जायेगा।
यह
सारा
काम
15
सितंबर
तक
पूरा
किया
जाना
है।’
स्टेडियम
में
नए
सिरे
से
होगा
निर्माण
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
बीसीसीआई
और
अंतर्राष्ट्रीय
क्रिकेट
परिषद
की
टीमें
जुलाई
के
तीसरे
सप्ताह
में
आयोजन
स्थल
का
दौरान
करेंगी,
आयोजन
स्थल
पर
छत
बनाने
के
लिए,
मौजूदा
स्ट्रक्चर
को
गिराना
होगा
और
नए
सिरे
से
निर्माण
करना
होगा।
Arun
Jaitley
Stadium
will
undergo
renovation
ahead
of
the
World
Cup.
It
will
be
around
20-25
crores.
[PTI]
pic.twitter.com/Y6GnPGl21U—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
June
28,
2023
स्टेडियम
में
सात
अक्टूबर
को
खेला
जाएगा
मैच
देश
की
राजधानी
दिल्ली
7
अक्टूबर
को
दक्षिण
अफ्रीका
के
साथ
अपने
शुरुआती
मैच
और
एक
क्वालीफायर
की
मेजबानी
करेगी।
यह
11
अक्टूबर
को
अपने
सबसे
बड़े
मैच
की
मेजबानी
करेगी
जब
भारत
और
अफगानिस्तान
के
बीच
मुकाबला
होगा।
14
अक्टूबर
को
यहां
अफगानिस्तान
का
मुकाबला
इंग्लैंड
से
होगा।
अन्य
दो
लीग
खेल
25
अक्टूबर
और
6
नवंबर
को
होंगे।
English summary
arun jaitley stadium to undergo major renovation ahead of odi world cup 2023