स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर अभिमन्यु ईश्वरन ने तोड़ी चुप्पी, BCCI को लेकर कही ये बड़ी बात | abhimanyu easwaran says no communication from bcci over wi tour non selection

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


India
Tour
of
West
Indies
2023:

वेस्टइंडीज
दौरे
को
लेकर
बीसीसीआई
(BCCI)
द्वारा
खिलाड़ियों
का
चयन
किया
जाना
और
कुछ
खिलाड़ियों
को
बाहर
रखना
लगातार
चर्चा
का
विषय
बना
हुआ
है।
इस
दौरान
टीम
इंडिया
को
दो
टेस्ट,
तीन
वनडे
और
पांच
टी20
इंटरनेशनल
मैच
खेलने
हैं।
इस
क्रम
में
अभिमन्यु
ईश्वरन
के
नहीं
चुने
जाने
पर
अब
उन्होंने
अपनी
चुप्पी
तोड़ी
है।

दरअसल,
28
वर्षीय
बल्लेबाज
ईश्वरन
टेस्ट
टीम
में
जगह
पाने
के
प्रबल
दावेदार
माने
जा
रहे
थे,
लेकिन
उन्हें
टीम
में
जगह
नहीं
मिली।
ईश्वरन
ने
टीम
इंडिया
में
नहीं
चुने
जाने
पर
अब
खुलकर
बात
की
है।
दरअसल,
सरफराज
खान,
अभिमन्यु
ईश्वरन
और
प्रियांक
पांचाल
जैसे
खिलाड़ियों
को
मौका
मिलने
की
उम्मीद
थी,
लेकिन
उनमें
से
किसी
को
भी
टीम
में
जगह
नहीं
मिली।

team india


खिलाड़ियों
का
चयन

किए
जाने
को
लेकर
नहीं
आया
कोई
बयान
चयनकर्ताओं
ने
इन
खिलाड़ियों
की
अनुपस्थिति
पर
कोई
सार्वजनिक
स्पष्टीकरण
नहीं
दिया
है,
ईश्वरन
ने
पुष्टि
की
कि
उन्हें
भी
इस
मामले
पर
अभी
तक
बोर्ड
से
कोई
सूचना
नहीं
मिली
है।
ईश्वरन
से
स्पोर्टस्टार
पर
बातचीत
के
दौरान
जब
पूछा
गया
कि
क्या
बीसीसीआई
से
किसी
ने
उनसे
उन
चीजों
के
बारे
में
बात
करने
के
लिए
संपर्क
किया
है
जिनमें
उन्हें
सुधार
करने
की
जरूरत
है।
ईश्वरन
ने
कहा,
‘नहीं,
मेरी
अब
तक
कोई
बातचीत
नहीं
हुई
है।’

उन्होंने
कहा
कि,
भले
ही
मुझे
चुना
जाए
या
नहीं।
मैं
एक
क्रिकेटर
के
रूप
में
बेहतर
होना
चाहता
हूं।
मैं
हर
दिन
अपना
स्तर
ऊपर
उठाना
चाहता
हूं।
चयन
एक
ऐसी
चीज
है
जो
मेरे
हाथ
में
नहीं
है
लेकिन
हर
दिन
सुधार
करना
मेरे
हाथ
में
है।’

उन्होंने
कहा
कि,
‘मैं
अपनी
टीम
में
अधिक
योगदान
देने
के
लिए
कुछ
काम
कर
सकता
हूं,
चाहे
मैं
किसी
भी
टीम
के
लिए
खेलूं,
चाहे
वह
क्लब
हो,
राज्य
हो,
भारत

हो
या
भारतीय
टीम
हो।
मैं
बस
उस
पर
ध्यान
केंद्रित
करना
चाहता
हूं।’
उन्होंने
कहा,
‘मैं
हार
नहीं
मानना
चाहता।
मैं
सिर्फ
बेहतर
होने
पर
ध्यान
केंद्रित
करना
चाहता
हूं।’

ये भी पढ़ें- IND vs WI: सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह, BCCI ने चयन को लेकर किया बड़ा खुलासाये
भी
पढ़ें-
IND
vs
WI:
सूर्यकुमार
यादव
को
टेस्ट
टीम
में
क्यों
नहीं
मिली
जगह,
BCCI
ने
चयन
को
लेकर
किया
बड़ा
खुलासा

27
वर्षीय
खिलाड़ी
दलीप
ट्रॉफी
में
ईस्ट
जोन
टीम
का
नेतृत्व
करने
के
लिए
तैयार
हैं,
जो
28
जून
से
16
जुलाई
तक
बेंगलुरु
में
आयोजित
की
जाएगी।
उन्हें
टूर्नामेंट
में
अच्छा
प्रदर्शन
करने
की
उम्मीद
है,
जिसका
लक्ष्य
प्रभावित
करना
है।
इस
दौरान
उन्होंने
रोहित
शर्मा
और
विराट
कोहली
से
हुई
बातचीत
का
भी
जिक्र
किया
और
बताया
कि
मैंने
उनसे
बहुत
कुछ
सीखा
है।

English summary

abhimanyu easwaran says no communication from bcci over wi tour non selection


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!