IND vs WI: टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर अभिमन्यु ईश्वरन ने तोड़ी चुप्पी, BCCI को लेकर कही ये बड़ी बात | abhimanyu easwaran says no communication from bcci over wi tour non selection

Cricket
oi-Sohit Kumar
India
Tour
of
West
Indies
2023:
वेस्टइंडीज
दौरे
को
लेकर
बीसीसीआई
(BCCI)
द्वारा
खिलाड़ियों
का
चयन
किया
जाना
और
कुछ
खिलाड़ियों
को
बाहर
रखना
लगातार
चर्चा
का
विषय
बना
हुआ
है।
इस
दौरान
टीम
इंडिया
को
दो
टेस्ट,
तीन
वनडे
और
पांच
टी20
इंटरनेशनल
मैच
खेलने
हैं।
इस
क्रम
में
अभिमन्यु
ईश्वरन
के
नहीं
चुने
जाने
पर
अब
उन्होंने
अपनी
चुप्पी
तोड़ी
है।
दरअसल,
28
वर्षीय
बल्लेबाज
ईश्वरन
टेस्ट
टीम
में
जगह
पाने
के
प्रबल
दावेदार
माने
जा
रहे
थे,
लेकिन
उन्हें
टीम
में
जगह
नहीं
मिली।
ईश्वरन
ने
टीम
इंडिया
में
नहीं
चुने
जाने
पर
अब
खुलकर
बात
की
है।
दरअसल,
सरफराज
खान,
अभिमन्यु
ईश्वरन
और
प्रियांक
पांचाल
जैसे
खिलाड़ियों
को
मौका
मिलने
की
उम्मीद
थी,
लेकिन
उनमें
से
किसी
को
भी
टीम
में
जगह
नहीं
मिली।

खिलाड़ियों
का
चयन
न
किए
जाने
को
लेकर
नहीं
आया
कोई
बयान
चयनकर्ताओं
ने
इन
खिलाड़ियों
की
अनुपस्थिति
पर
कोई
सार्वजनिक
स्पष्टीकरण
नहीं
दिया
है,
ईश्वरन
ने
पुष्टि
की
कि
उन्हें
भी
इस
मामले
पर
अभी
तक
बोर्ड
से
कोई
सूचना
नहीं
मिली
है।
ईश्वरन
से
स्पोर्टस्टार
पर
बातचीत
के
दौरान
जब
पूछा
गया
कि
क्या
बीसीसीआई
से
किसी
ने
उनसे
उन
चीजों
के
बारे
में
बात
करने
के
लिए
संपर्क
किया
है
जिनमें
उन्हें
सुधार
करने
की
जरूरत
है।
ईश्वरन
ने
कहा,
‘नहीं,
मेरी
अब
तक
कोई
बातचीत
नहीं
हुई
है।’
उन्होंने
कहा
कि,
भले
ही
मुझे
चुना
जाए
या
नहीं।
मैं
एक
क्रिकेटर
के
रूप
में
बेहतर
होना
चाहता
हूं।
मैं
हर
दिन
अपना
स्तर
ऊपर
उठाना
चाहता
हूं।
चयन
एक
ऐसी
चीज
है
जो
मेरे
हाथ
में
नहीं
है
लेकिन
हर
दिन
सुधार
करना
मेरे
हाथ
में
है।’
उन्होंने
कहा
कि,
‘मैं
अपनी
टीम
में
अधिक
योगदान
देने
के
लिए
कुछ
काम
कर
सकता
हूं,
चाहे
मैं
किसी
भी
टीम
के
लिए
खेलूं,
चाहे
वह
क्लब
हो,
राज्य
हो,
भारत
ए
हो
या
भारतीय
टीम
हो।
मैं
बस
उस
पर
ध्यान
केंद्रित
करना
चाहता
हूं।’
उन्होंने
कहा,
‘मैं
हार
नहीं
मानना
चाहता।
मैं
सिर्फ
बेहतर
होने
पर
ध्यान
केंद्रित
करना
चाहता
हूं।’
27
वर्षीय
खिलाड़ी
दलीप
ट्रॉफी
में
ईस्ट
जोन
टीम
का
नेतृत्व
करने
के
लिए
तैयार
हैं,
जो
28
जून
से
16
जुलाई
तक
बेंगलुरु
में
आयोजित
की
जाएगी।
उन्हें
टूर्नामेंट
में
अच्छा
प्रदर्शन
करने
की
उम्मीद
है,
जिसका
लक्ष्य
प्रभावित
करना
है।
इस
दौरान
उन्होंने
रोहित
शर्मा
और
विराट
कोहली
से
हुई
बातचीत
का
भी
जिक्र
किया
और
बताया
कि
मैंने
उनसे
बहुत
कुछ
सीखा
है।
English summary
abhimanyu easwaran says no communication from bcci over wi tour non selection
Source link