खास खबरडेली न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

कांग्रेस ने दिखाया आक्रोश: PM मोदी का पुतला फूंकने के प्रयास में पुलिस से झूमा झटकी, पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को किया तितर-बितर..

छतरपुर. आज अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के आदेशानुसार जिला काँग्रेस अध्यक्ष श्री लखन लाल पटेल जी के नेतृत्व में संकल्प सत्याग्रह किया गया इस आशय की जानकारी जिला काँग्रेस प्रवक्ता संतोष तिवारी ने देते हुए बताया कि जिस प्रकार से मानहानि के छोटे से मुकदमे में षणयंत्र पूर्ण ढंग से अधिकतम सजा कराई गई और फिर उडनपरी की रफ़्तार से 24 घंटे के अंदर काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गाँधी की संसद सदस्यता समाप्त की गई यह सरासर लोकतंत्र की षड्यंत्र पूर्ण हत्या है आखिर राहुल गाँधी लगातार भाजपा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं महा घोटालों को लगातार उठाते आ रहें एवं राहुल गाँधी की भारत जोडों यात्रा में देश में मिले अपार जनसमर्थन से मोदी सरकार डर गयी है जिसके फलस्वरूप इस डरी हुई मोदी सरकार ने षणयंत्र पूर्ण ढंग से राहुल गाँधी जी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी काँग्रेस पार्टी देश भर में जबतक राहुल गाँधी जी की संसद सदस्यता बहाल नही हो जाती तब तक यह लडाई जिला से ब्लॉक, गांव और गली गली तक लडती रहेगी /

काँग्रेस का कार्यकर्ता इन फासिस्ट ताकतों के सामने ना कभी झुका है और ना कभी झुकेगा बल्कि इस लड़ाई को जहाँ तक लडना होगा लडेगें और जीतेंगे आज के सत्याग्रह में जिला काँग्रेस कार्यालय राजीव भवन से विशाल जुलूस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता छत्रसाल चौराहे पर पहुंँचे और वहाँ पर नारेबाजी करते हुए गाँधी आश्रम पहुंँचे जहाँ पर संकल्प सत्याग्रह किया गया जिसमें क्षेत्रीय सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी , पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह बुन्देला ,महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित जी,  पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कविता राजे , पूर्व विधानसभा बडामलहरा प्रत्याशी सुश्री राम सिया भारती , पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हर प्रसाद अनुरागी, संगठन मंत्री सूर्य प्रताप सिंह बुन्देला, कार्यालय प्रभारी सरमन लाल मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्वकर्मा, नौगाँव नगरपालिका उपाध्यक्ष दौलत तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष अनीस खान, गगन यादव, कैलाश कुशवाहा,  महिला कांग्रेस अध्यक्ष स्मिता खरे, शिवानी चौरसिया, महिला सेवादल अध्यक्ष दीप्ति पांडे जी,धीरज मिश्रा, सेवादल अध्यक्ष राजेश शर्मा, पन्ना के सह प्रभारी प्रवीण खरे, समन्वय समिति के  सदस्य वल्देव पटैरिया, डीलमणि सिंह , कुँ भुवन विक्रम सिंह बुन्देला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह पायक, रक्षपाल सिंह यादव, देव सिंह यादव,यूवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेन्द्र वर्मा, एन एस यूआई अध्यक्ष राज वर्धन मिश्रा,यंग सेवा दल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, , पुष्पेंद्र अहिरवार, अभिलाषा रविशंकर अहिरवार, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार चौहान, संजय दुबे, हर्षेन्द सिंह, वरुण पटना, अरविंद सिंह, राघवेंद्र सिंह, सूर्य प्रकाश पाठक, महेंद्र सोनी, राजेश खैरा, बृज किशोर पांडे, आकाश चौरसिया, जयेन्दृ श्रीवास्तव, राजकुमार जगारिया, महेंद्र सिंह परिहार मोनू राजा, हर नारायण यादव, विशाल शर्मा, रमेश द्विवेदी, संतावन सिंह घोष, धन प्रसाद सारी, संजय चौरसिया, अभिलेख खरे, विवेक गोपाल अग्रवाल, पुष्पेंद्र कुशवाहा, संदीप पटेल, के के पटेल, जीतेन्द्र पटेल,नीरज पटेल, लोकेन्द्र चंदेल, मनोज बंसल भरत सिंह अर्जुन अहिरवार आदि ने सत्याग्रह किया

इसके उपरांत गाँधी आश्रम से लोटते हुए सभी ने छत्रसाल चौराहे पर जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की एवं नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने के प्यास में पुलिस से झूमा झटकी होती रही इसी बीच पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर भीड़ को तितर वितर करने की कोशिश की जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ सभी लोग पानी से नहा गए हमारे नेताओं ने एक स्वर होकर लोकतंत्र एवं संविधान बचाने की इस लड़ाई को लडने के लिए आखिरी दम तक लडने की बात की!

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!