Ashes: जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने टेस्ट के दौरान जमकर मचाया बवाल, कुछ देर के लिए रोकना पड़ा मैच | ashes 2023 oil protesters create ruckus at lord’s test match aus vs eng 2nd test

Cricket
oi-Sohit Kumar
England
vs
Australia,
2nd
Test:
लॉर्ड्स
में
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
एशेज
सीरीज
का
दूसरा
टेस्ट
बुधवार
यानी
आज
से
शुरू
हो
चुका
है।
इंग्लैंड
के
कप्तान
बेन
स्टोक्स
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
का
फैसला
किया
है।
इस
बीच
ऑस्ट्रेलिया
की
पारी
शुरू
होते
ही
मैदान
पर
प्रदर्शनकारियों
के
दाखिल
होने
के
कारण
मैच
को
रोकना
पड़
गया।
दरअसल,
इंग्लैंड
में
‘जस्ट
स्टॉप
ऑयल’
नाम
से
सरकार
के
खिलाफ
प्रदर्शन
चल
रहा
है।
यहां
के
प्रदर्शनकारी
सरकार
की
नई
तेल,
गैस
और
कोयला
परियोजनाओं
को
लेकर
विरोध
जता
रहे
हैं।
ऐसे
में
अपने
प्रदर्शन
को
दुनियाभर
में
पहुंचने
के
लिए
नए-नए
तरीके
भी
अपना
रहे
हैं।
यही
कारण
है
कि
प्रदर्शनकारी
एशेज
सीरीज
के
दूसरे
मैच
में
बाधा
डालने
पहुंच
गए।

फिलहाल,
जस्ट
स्टॉप
ऑयल
प्रदर्शनकारियों
को
लॉर्ड्स
क्रिकेट
ग्राउंड
की
पिच
से
हटा
दिया
गया
है।
ग्राउंड
स्टाफ
द्वारा
पिच
को
साफ
कर
दिया
गया
है।
इस
बीच
इंग्लैंड
के
विकेटकीपर
जॉनी
बेयरस्टो
को
भी
खेल
के
दौरान
एक
प्रदर्शनकारी
को
उठाकर
ले
जाते
हुए
देखा
गया।
हालांकि,
मैच
में
पहले
ओवर
के
बाद
प्रदर्शनकारियों
के
दाखिल
होने
से
कुछ
मिनटों
की
देरी
जरूर
हुई
है,
क्योंकि
ग्राउंड
पर
प्रदर्शनकारियों
ने
जमकर
बवाल
मचाया
और
पिच
को
खराब
करने
की
पूरी
कोशिश
की,
जिसके
बाद
विकेट
को
साफ
करने
में
भी
समय
लगा।
एजबेस्टन
में
पहले
एशेज
टेस्ट
मैच
में
मिली
जीत
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
सीरीज
में
1-0
से
आगे
है।
क्या
है
जस्ट
स्टॉप
ऑयल
प्रदर्शन
बीसीसीआई
की
एक
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
जस्ट
स्टॉप
ऑयल
एक
पर्यावरण
कार्यकर्ताओं
का
ग्रुप
है,
जोकि
पर्यावरण
से
जुड़े
मुद्दों
को
को
उठाता
है।
फिलहाल,
यह
ग्रुप
ब्रिटेन
सरकार
की
नई
तेल,
गैस
और
कोयला
परियोजनाओं
के
विरोध
में
सड़कों
पर
उतर
आया
है,
इन
लोगों
की
मांग
है
कि
सरकार
इन
परियोजनाओं
से
जुड़े
लाइसेंस
को
तत्काल
प्रभाव
से
रद्द
कर
दे।
What
a
video.Bairstow
carrying
one
of
the
oil
protestors
in
his
shoulder.
pic.twitter.com/BxALRoE9ov—
Johns.
(@CricCrazyJohns)
June
28,
2023
ऑस्ट्रेलिया
की
प्लेइंग
इलेवन
पैट
कमिंस
(कप्तान),
एलेक्स
कैरी
(विकेटकीपर),
डेविड
वार्नर,
उस्मान
ख्वाजा,
मार्नस
लाबुशेन,
स्टीव
स्मिथ,
ट्रेविस
हेड,
कैमरन
ग्रीन,
मिशेल
स्टार्क,
नाथन
लियोन,
जोश
हेजलवुड।
ये
भी
पढें-
Ashes
2023:
लॉर्ड्स
के
मैदान
में
घुसे
प्रदर्शनकारी,
हंगामा
कर
खेल
रोक
दिया
इंग्लैंड
की
प्लेइंग
इलेवन
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
जैक
क्रॉली,
बेन
डकेट,
ओली
पोप,
जो
रूट,
हैरी
ब्रूक,
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
ओली
रॉबिन्सन,
जोश
टंग,
जेम्स
एंडरसन।
English summary
ashes 2023 oil protesters create ruckus at lord’s test match aus vs eng 2nd test