मध्यप्रदेश

Decisions taken in the MIC meeting | MIC की बैठक में दिए गए निर्णय: मुरैना शहर का किया जाएगा सौंदर्यीकरण – Morena News


मुरैना में मंगलवार को मेयर इन काउंसलिंग एमआईसी की बैठक जीवाजी क्लब में महापौर शारदा सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में महापौर द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर नगर निगम बनाने हेतु नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भोपाल

.

महापौर ने सभी कर्मचारियों अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुरैना नगर निगम भी अपनी वित्तीय स्थिति वसूली में सुधार कर आत्मनिर्भर बने इसके लिए सभी कर्मचारी अधिकारी गण पूरी मेहनत ईमानदारी से कार्य करते हुए मुरैना नगर निगम को आत्मनिर्भर नगर निगम की श्रेणी में लाए। इससे शहर के विकास कार्य और शहर सौंदर्यकरण के कामों में गति आ सके। सर्वप्रथम नगर निगम के फिक्स पे वेतन कर्मचारियों पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि फिक्स पे पर कार्यगत चार सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों की समय वृद्धि महा जून तक बढ़ाई जाए तथा सभी कर्मचारियो का कार्य मूल्यांकन कर आगे की अवधि पर विचार किया जाएगा।

गोवंश के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध हो

गौशाला प्रबंधन पर भी चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया है कि गोवंश को पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध हो गौशाला की जमीन पर हरा चारा उगाने एवं मृत जानवरों के लिए स्लेटर लगाने की बाद भी एमआईजी सदस्य द्वारा की गई सदर बाजार के सौंदर्य करण का कार्य भी जल्दी प्रारंभ किया जाएगा।

डिवाइडरों को सुंदर बनाया जाए

शहर के जो डिवाइडर है उन्हें भी सुंदर बनाने का कार्य निगम द्वारा किया जाएगा। स्वच्छता पर चर्चा करते हुए एमआईसी सदस्य द्वारा चर्चा के दौरान कहा गया कि शहर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन नहीं है, संसाधनों को भी बढ़ाया जाए जिससे कि शहर साफ सुंदर स्वच्छ बन सके वृक्षारोपण भी शहर में किया जाए।

5 लाख पौधे लगाने हैं मुरैना में

निगमआयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान ने वृक्षारोपण विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम मुरैना को 5 लाख वृक्ष पौधे लगाने हैं उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में पौधे लगाने के लिए शहर की सामाजिक संस्था व्यापार मंडल एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेना होगा, जिससे कि 5 लाख पौधे शहर एवं शहर के आसपास लगाये जा सके प्रधानमंत्री आवास योजना विषय पर चर्चा की गई। तकनीकी अमले के प्रभारी नवनीत शर्मा द्वारा बताया गया कि बिएलसी घटक में 2166 एचपी घटक अंतर्गत अतरसुमा में 1068 आवास के विरुद्ध 436 आवास तैयार किए गए शेष आवासों के निर्माण हेतु निगम के पास पर्याप्त फंड नहीं है, इसलिए आवास साइट पर रिक्त भू खण्ड को बेचकर जल्दी ही शेष आवासों को बनाने का कार्य भी किया जाएगा।

अवैध कॉलोनीयों पर होगी कार्रवाई

शहर में निर्मित हो रही अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई करने की बात की गई नोडल अधिकारी ललित शर्मा द्वारा बताया गया कि शहर में अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई जल्दी की जाएगी। निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की एमआईसी सदस्य डॉक्टर योगेंद्र मवाई द्वारा कहा गया कि जो जिस वार्ड का इंजीनियर है वह उसी वार्ड का बिल बनाएंगे दूसरे वार्ड का बिल यदि किसी उपयंत्री द्वारा बनाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सभी इंजीनियर इस बात का ध्यान रखें शहर में चल रहे हैं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें एमआईसी बैठक में एमआईसी सदस्य योगेंद्र मवाई, रमेश उपाध्याय, बदन सिंह यादव, खुशबू लोकेंद्र दंडोतिया, भावना मंडलेश्वर हर्षाना ,गुड्डी मायाराम कुशवाहा, प्रदीप जगनेरिया, राकेश यादव, प्रमोद बंटी यादव, दिनेश तोमर, नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान सहित नगर निगम के शाखा प्रमुख भी एमआईसी बैठक में मौजूद रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!