नवजात बच्ची को यात्री प्रतिक्षालय में छोड़कर भागे कलयुगी माता-पिता: रोने की आवाज सुनकर युवकों ने पहुंचाया अस्पताल

नौगांव। नगर के यात्री प्रतिक्षालय में एक बार फिर लावारिश हालत में एक नवजात बच्ची मिली है। नवजाात बच्ची के कलयुगी माता-पिता उसे कंबल में पलेटकर यहां छोड़ गए। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर एक युवक बच्ची को पुलिस चौकी ले गया जहां से डायल 100 बच्ची को अस्पताल ले गई।
चिकित्सकों की मानें तो बच्ची का जन्म शनिवार की सुबह करीब 4 बजे हुआ है। डॉक्टर ने बताया है कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है और इसका वजन 2 किलो 600 ग्राम है। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल रिफर किया गया है। यह करतूत किसने की है फिलहाल पुलिस इसकी तलाश में जुटी है। हालांकि बस स्टैण्ड पर लगे निजी और पुलिस विभाग के सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण यह निंदनीय कृत्य करने वाले का कोई सुराग अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है।