ICC World Cup: वर्ल्ड कप शेड्यूल के बाद रोहित शर्मा की पहली प्रतिक्रिया, जानें उन्होंने क्या कहा | Rohit Sharma’s first reaction after World Cup schedule, know what he said

Cricket
oi-Naveen Sharma
ICC
World
Cup
2023:
वर्ल्ड
कप
शेड्यूल
की
घोषणा
होने
के
बाद
हर
तरफ
से
प्रतिक्रियाएं
आ
रही
हैं।
मैचों
को
लेकर
वेन्यू
और
अन्य
चीजों
का
विश्लेषण
भी
देखने
को
मिल
रहा
है।
भारतीय
सरजमीं
पर
होने
जा
रहे
वर्ल्ड
कप
को
लेकर
रोहित
शर्मा
ने
भी
बयान
दिया
है।
भारतीय
कप्तान
रोहित
शर्मा
का
मानना
है
कि
खेल
में
तेजी
आने
की
वजह
से
इस
बार
का
वनडे
वर्ल्ड
कप
कप
भी
काफी
स्पर्धा
वाला
होगा।
उनका
मानना
है
कि
हर
टीम
के
पास
उस
तरह
का
खेल
खेलने
की
पूरी
क्षमता
मौजूद
है।

आईसीसी
की
रिलीज
के
अनुसार
रोहित
शर्मा
ने
कहा
कि
यह
वर्ल्ड
कप
काफी
प्रतिस्पर्धी
होने
वाला
है
क्योंकि
गेम
तेज
हुआ
है
और
टीमें
भी
काफी
सकारात्मक
खेल
रही
हैं।
ऐसा
पहले
नहीं
हुआ।
रोहित
शर्मा
ने
यह
भी
कहा
कि
वर्ल्ड
कप
रोमांचक
क्षणों
वाला
होता
है
इसलिए
दुनिया
भर
के
फैन्स
के
लिए
यह
अच्छा
संकेत
है।
उन्होंने
कहा
कि
अक्टूबर-नवम्बर
में
होने
वाले
टूर्नामेंट
के
लिए
तैयारी
करके
हम
अपना
बेस्ट
देना
चाहेंगे।
इस
बार
भी
वर्ल्ड
कप
में
मुख्य
आकर्षण
का
केंद्र
भारत
और
पाकिस्तान
के
बीच
होने
वाला
मैच
ही
होगा।
टीम
इंडिया
के
खिलाफ
पाकिस्तान
का
मैच
15
अक्टूबर
को
होगा।
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
यह
मुकाबला
होना
है।
पाकिस्तान
ने
अब
तक
एकदिवसीय
वर्ल्ड
कप
में
भारत
को
नहीं
हराया
है।
ICC
World
Cup:
30
सालों
से
जीत
का
इंतजार,
वर्ल्ड
कप
में
भारत-पाकिस्तान
के
बीच
टक्कर
की
कहानी
भारतीय
टीम
का
पहला
मैच
8
अक्टूबर
को
है।
टीम
इंडिया
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
अपना
मैच
खेलेगी।
चेन्नई
में
यह
मुकाबला
खेला
जाएगा।
पिछली
बार
भारत
में
साल
2011
में
वर्ल्ड
हुआ
था
और
टीम
इंडिया
ने
फाइनल
में
श्रीलंका
को
हराकर
ख़िताब
अपने
नाम
किया
था।
English summary
Rohit Sharma’s first reaction after World Cup schedule, know what he said
Source link