मध्यप्रदेश
Invitation to Munishri Samay Sagar Maharaj for the upcoming Chaturmas | आगामी चातुर्मास के लिए मुनिश्री समय सागर महाराज को निमंत्रण: दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल ने कुंडलपुर में श्रीफल भेंट कर किया निवेदन – Bhopal News

दिगंबर जैन पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल ने कुंडलपुर जाकर आचार्य श्री 108 समय सागर महाराज को आगामी चातुर्मास के लिए भोपाल आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने महाराज को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
.
ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा, मंत्री मनोज आर एम, निर्माण समिति के संयोजक राकेश, ट्रस्टी अभिषेक राज ने सोमवार को आचार्य श्री से निवेदन किया कि आगामी वर्षायोग हेतु संघ का सानिध्य भोपाल जैन समाज को प्राप्त हो। इस दौरान सदस्यों ने राहतगढ़ के पास पूज्य मुनि श्री 108 प्रमाण सागर महाराज के दर्शन का लाभ लिया। साथ ही कुंडलपुर में अनेक मुनिराज एवम आर्यिका संघ के भी दर्शन किए।
Source link