9 बार फेल हुआ पटना का यह बिजनेसमैन, अवसाद भी झेला, फिर खड़ी की 1.5 लाख करोड़ की कंपनी, अब कैंब्रिज से बुलावा9 बार फेल हुआ पटना का यह बिजनेसमैन, अवसाद भी झेला, फिर खड़ी की 1.5 लाख करोड़ की कंपनी, अब कैंब्रिज से बुलावा

हाइलाइट्स
तनाव इतना बढ़ा कि उन्हें अवसाद भी झेलना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी.
उन्हें इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को संबोधित करने के लिए बुलाया गया.
19 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता का बिजनेस छोड़ मुंबई का रुख किया था.
नई दिल्ली. एक सफल बिजनेसमैन की कहानी हमेशा लोगों को प्रेरणा देती है. सफलता का यह सफर जितना ज्यादा मुश्किल होता है, कहानी उतनी ही प्रेरक भी लगती है. ऐसा ही एक नाम है भारतीय उद्योग में भी, जिसकी सफलता का सफर आसान नहीं रहा. एक-दो नहीं पूरे 9 बार बिजनेस में फेल हुए. तनाव इतना बढ़ा कि उन्हें अवसाद भी झेलना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी. आज वह 1.5 लाख करोड़ रुपये की कंपनी संभाल रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्हें इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बिजनेस स्टूडेंट को संबोधित करने के लिए भी बुलाया गया.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources Limited) के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की. उन्हें हाल में ही कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट को ‘सपनों का पीछा कैसे करें’ विषय पर संबोधित करने के लिए बुलाया गया था. पटना के एक मारवाड़ी परिवार में पैदा हुए अनिल अग्रवाल का शुरू से ही अपने बिजनेस को बड़ा बनाने का सपना था. 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता का बिजनेस छोड़ मुंबई का रुख किया और अपने लिए नए अवसर तलाशने में जुट गए.
As someone who never went to college, being invited to cambridge university and speaking with the students was nothing short of a dream…
I was surrounded by bright 20 year olds who firmly shook my hands and introduced themselves with a big smile…i remember when i was their… pic.twitter.com/GpeOqqnCWM
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) June 23, 2023
.
Tags: Business empire, Business news in hindi, Starting a business, Success Story, Successful business leaders
FIRST PUBLISHED : June 27, 2023, 12:54 IST