Vande Bharat Train: खजुराहो तक दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन!: 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना PM मोदी

पीएम मोदी मंगलवार को भोपाल के दौरे पर हैं। वे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल- इंदौर, वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से दो ट्रेन मध्यप्रदेश के लिए है। एक वंदे भारत ट्रेन भोपाल से जबलपुर जाएगी और दूसरी ट्रेन इंदौर जाएगी। दोनों ट्रेनों की समय सारणी रेलवे बोर्ड ने जारी कर दी है।
सोशल मीडिया जानकारी अनुसार इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन को खजुराहो तक बढ़ा दिया गया है. हालाँकि अभी कोई टाइम टेबल को लेकर ऑफिसियल जानकारी खजुराहो रेलवे स्टेशन पर नहीं आयी है। लेकिन शीघ्र ही भोपाल से इंदौर वन्दे भारत ट्रैन खजुराहो तक दौड़ने लगेगी ऐसा बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल से ही देश की तीन अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही गोवा, झारखंड और बिहार को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलेगी.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस मालवा क्षेत्र और बुंदेलखंड क्षेत्र को भोपाल से जुड़ेगी जिससे दोनों क्षेत्रों के संपर्क में सुधार होगा इससे महाकालेश्वर मांडू महेश्वर खजुराहो पन्ना जैसी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा। इसी तरह गोवा के मडगांव और मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस गोवा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी।