जिंबाब्वे ने USA को रनों के ढेर में कुचलकर दर्ज की ODI के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत | World Cup Qualifier 2023: Zimbabwe recorded the second biggest win in the history of ODI cricket

Cricket
oi-Antriksh Singh
World
Cup
Qualifier
2023:
जिंबाब्वे
क्रिकेट
टीम
(Zimbabwe
cricket
team)
ने
धमाकेदार
प्रदर्शन
करते
हुए
आईसीसी
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
2023
के
ग्रुप-ए
के
मुकाबले
में
यूएसए
की
टीम
को
304
रनों
से
मात
दे
दी।
ये
मैच
हरारे
में
हुआ।
जिंबाब्वे
ने
इतना
जबरदस्त
क्रिकेट
खेला
कि
यह
वनडे
क्रिकेट
के
इतिहास
की
दूसरी
सबसे
बड़ी
जीत
है।
पहली
सबसे
बड़ी
जीत
भारत
बनाम
श्रीलंका
मुकाबले
में
आई
थी
जो
2023
में
तिरुवनंतपुरम
में
खेला
गया
था।

ICC
तब
टीम
इंडिया
ने
श्रीलंका
को
317
रनों
से
मात
दी
थी।
जिंबाब्वे
कुछ
ही
अंतर
से
वनडे
क्रिकेट
के
इतिहास
में
सबसे
बड़ी
जीत
दर्ज
करने
वाली
टीम
बनने
से
चूक
गई
है,
लेकिन
उनका
महान
प्रयास
लंबे
समय
तक
याद
किया
जाएगा,
क्योंकि
इस
अफ्रीकी
टीम
ने
अपने
वनडे
क्रिकेट
के
इतिहास
में
पहली
बार
400
या
उससे
ज्यादा
का
आंकड़ा
पार
किया
है।
जिंबाब्वे
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
50
ओवर
में
6
विकेट
के
नुकसान
पर
408
रन
बनाए
थे,
जिसमें
कप्तान
सीन
विलियम
ने
101
गेंदों
पर
174
रनों
की
पारी
खेली
थी,
जिसमें
21
चौके
और
5
छक्के
लगाए
गए
थे।
विलियम्स
की
पारी
किसी
भी
जिंबाब्वे
क्रिकेटर
द्वारा
इस
फॉर्मेट
में
बनाया
गया
सबसे
तेज
शतक
भी
थी।
Ashes
2023:
ओली
रॉबिन्सन
हैं
एक
‘क्लब
क्रिकेटर’,
इंग्लिश
गेंदबाज
पर
माइकल
क्लार्क
ने
कसा
तीखा
तंज
जिंबाब्वे
की
टीम
ने
गेंदबाजी
में
भी
डोमिनेंस
दिखाते
हुए
यूएसए
की
टीम
को
25.1
ओवर
में
104
रन
पर
ही
ढेर
कर
दिया।
क्रिकेट
के
नए
शिशू
की
एक
नहीं
चली
और
उन्होंने
जिम्बॉब्वे
के
सभी
गेंदबाजों
को
विकेट
दिया।
जिंबाब्वे
की
ओर
से
रिचर्ड
नगारवा
और
सिकंदर
रजा
ने
2-2,
ब्रेड
इवांस,
ल्यूक
जोंग्वे
और
रेयान
बर्ल
ने
1-1
विकेट
लिया।
इसके
साथ
ही
जिंबाब्वे
की
टीम
ग्रुप-ए
में
4
मुकाबले
खेल
कर,
चारों
ही
जीतकर,
8
अंक
हासिल
करते
हुए
सबसे
ज्यादा
रन
रेट
के
साथ
नंबर
1
पर
है।
इस
ग्रुप
से
नीदरलैंड
और
वेस्टइंडीज
ने
भी
क्वालीफाई
किया
है।
वेस्टइंडीज
की
टीम
इस
ग्रुप
में
तीसरे
स्थान
पर
रही।
इस
ग्रुप
में
नेपाल
और
यूनाइटेड
स्टेट्स
बाहर
हो
चुके
हैं।
Recommended
Video

World
Cup
Qualifier
2023:
Sikandar
Raza
ने
जीता
दिल,
जीत
से
ज्यादा
जरूरी
समझा
ये
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
World Cup Qualifier 2023: Zimbabwe recorded the second biggest win in the history of ODI cricket
Source link