Ashes 2023: ओली रॉबिन्सन हैं एक ‘क्लब क्रिकेटर’, इंग्लिश गेंदबाज पर माइकल क्लार्क ने कसा तीखा तंज | Ashes 2023: Michael Clarke termed Ollie Robinson as club bowler after 1st Test match incidents

Cricket
oi-Antriksh Singh
Ashes
2023:
इंग्लैंड
के
तेज
गेंदबाज
ऑली
रोबिन्सन
और
ऑस्ट्रेलिया
के
पूर्व
खिलाड़ियों
के
बीच
तकरार
काफी
फैल
चुकी
है।
एशेज
सीरीज
2023
के
पहले
टेस्ट
मैच
के
दौरान
रोबिन्सन
ने
उस्मान
ख्वाजा
को
आउट
करने
के
बाद
जैसा
इशारा
किया
और
फिर
मैच
के
बाद
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
शब्दों
के
तीखे
बाण
छोड़े,
उससे
कंगारू
दिग्गज
कतई
खुश
नहीं
लगे।
रोबिन्सन
को
डांटने
वालों
में
ताजा
नाम
पूर्व
ऑस्ट्रेलियाई
कप्तान
माइकल
क्लार्क
का
जुड़ा
है
जिन्होंने
इस
खिलाड़ी
को
क्लब
लेवल
का
क्रिकेट
करार
दिया
है।

माइकल
क्लार्क
ने
बिग
स्पोर्ट्स
ब्रेकफास्ट
पर
बात
करते
हुए
कहा,
रोबिन्सन
को
समझना
चाहिए।
अगर
जोफ्रा
आर्चर
खेल
रहे
होते
या
मार्क
वुड
पूरी
तरह
से
फिट
होते
तो,
मेरे
दोस्त-
मुझे
नहीं
पता
ये
खिलाड़ी
(रोबिन्सन)
किस
टाउन
या
क्लब
से
खेल
रहा
होता।
सीन
विलियम्स
ने
खेली
ODI
में
ऐतिहासिक
पारी,
जिंबाब्वे
ने
USA
के
खिलाफ
रच
दिया
इतिहास
क्लार्क
ने
यह
भी
कहा
कि
180
टेस्ट
मैच
खेलने
वाले
जेम्स
एंडरसन
ने
ऐसी
बातें
कही
होती
तो
भी
मामला
समझा
जा
सकता
था,
लेकिन
रोबिन्सन
को
पहले
विकेट
लेने
पर
ध्यान
देना
होगा,
अपनी
टीम
को
लगातार
5
विकेट
लो,
तब
जो
बोलना
है
बोला।
वैसे
रॉबिन्सन
इतने
बुरे
गेंदबाज
नहीं
है
जितनी
खिंचाई
क्लार्क
ने
कर
दी
है,
लेकिन
अभी
उन्हें
लंबा
सफर
निश्चित
तौर
पर
जरूर
तय
करना
है।
रोबिन्सन
ने
टेस्ट
स्तर
पर
71
विकेट
चटकाए
हैं,
उनका
औसत
भी
21
का
रहा
है
और
वे
एशेज
के
एजबेस्टन
टेस्ट
के
दौरान
भी
अहम
विकेट
चटकाने
में
कामयाब
रहे।
ये
वो
मैच
था
जब
जेम्स
एंडरसन
ने
हाल
के
सालों
में
अपनी
सबसे
खराब
परफॉरमेंस
में
एक
दी
थी।
इस
दौरान
क्लार्क
ने
इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
और
मीडिया
की
भी
चुटकी
ली
और
कहा
कि
इन
लोगों
ने
एशेज
सीरीज
के
पहले
टेस्ट
मैच
की
हार
को
भी
जीत
की
तरह
महिमामंडित
किया
है
जबकि
एक
हार,
सिर्फ
हार
की
तरह
ही
होती
है।
अब
दोनों
टीमों
के
बीच
28
जून
को
लंदन
के
लॉर्ड्स
में
सीरीज
का
अगला
टेस्ट
मैच
खेला
जाएगा।
English summary
Ashes 2023: Michael Clarke termed Ollie Robinson as club bowler after 1st Test match incidents
Source link