स्पोर्ट्स/फिल्मी

MS Dhoni को फ्लाइट में देख खुद को नहीं रोक पाई एयर होस्टेस, पत्नी साक्षी के सामने ऑफर कर दीं चॉकलेट | air hostess offers ms dhoni chocolates during flight video goes viral

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Mahendra
Singh
Dhoni:

सचिन
तेंदुलकर
के
बाद
अगर
कोई
ऐसा
शख्स
हुआ
है
जो
करोड़ों
क्रिकेट
फैंस
के
दिलों
पर
राज
करता
है,
तो
वो
हैं
महेंद्र
सिंह
धोनी।
कैप्टन
कूल
निस्संदेह
क्रिकेट
के
अब
तक
के
सबसे
महान
कप्तानों
में
से
एक
हैं।
चाहे
वह
2007
टी20
विश्व
कप
हो,
2011
वनडे
विश्व
कप
या
2013
चैंपियंस
ट्रॉफी,
कप्तान
धोनी
ने
टीम
को
गौरवान्वित
करने
का
कोई
मौका
नहीं
छोड़ा।
इस
बीच
धोनी
के
एक
वायरल
वीडियो
ने
फैंस
का
दिल
जीत
लिया
है।

ऐसा
नहीं
है
कि
एमएस
धोनी
के
फैंस
सिर्फ
भारत
में
हैं,
बल्कि
वह
दुनिया
भर
के
कई
लोगों
के
पसंदीदा
खिलाड़ी
हैं,
और
वो
जहां
भी
जाते
हैं
उन्हें
बहुत
सम्मान
भी
मिलता
है।
दरअसल,
किसी
भी
क्रिकेटर
के
लिए
यह
एक
बड़ी
बात
है
कि
वह
अपने
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
करियर
को
अलविदा
कहने
के
बावजूद
अपने
फैंस
के
दिलों
पर
राज
कर
रहे
हैं।

Mahendra Singh Dhoni

दरअसल,
एमएस
धोनी
वर्तमान
में
एक
खिलाड़ी
के
रूप
में
केवल
इंडियन
प्रीमियर
लीग
में
एक्टिव
हैं,
जहां
वे
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
कमान
संभाल
रहे
हैं।
इसका
मतलब
यह
है
कि
जब
आईपीएल
नहीं
चल
रहा
हो
तो
उनके
प्रशंसकों
को
अपने
पसंदीदा
खिलाड़ी
की
झलक
कम
ही
देखने
को
मिलती
है।
इस
बीच
माही
की
सोशल
मीडिया
पर
लेटेस्ट
वायरल
वीडियो
उनके
प्रशंसकों
के
लिए
किसी
सौगात
से
कम
नहीं
है।

वायरल
वीडियो
में
एमएस
धोनी
फ्लाइट
में
टैबलेट
में
गेम
खेलते
नजर

रहे
हैं,
तभी
एक
एयर
होस्टेस
उनके
पास
आती
और
साथ
में
चॉकलेट
से
भरी
ट्रे
लेकर
एमएस
धोनी
को
ऑफर
कर
देती
है।
इसके
साथ
ही
एक
चिट्ठी
भी
उन्हें
दी
जाती
है,
जिसे
पढ़कर
माही
के
चेहरे
पर
हल्की
से
मुस्कान
देखने
को
मिलती
है।
हालांकि,
चॉकलेट
से
भरी
ट्रे
में
से
धोनी
ने
सिर्फ
एक
पैकेट
उठाया
और
फिर
ट्रे
एयर
होस्टेस
को
वापस
कर
दी।

धोनी
के
इस
वीडियो
पर
सोसल
मीडिया
पर
फैंस
की
प्रतिक्रियाओं
की
बाढ़

चुकी
है।
एक
फैंस
ने
लिखा,
‘चॉकलेट
खाने
का
मन
हो
गया।’
वहीं
एक
दूसरी
फैंन
ने
लिखा,
‘अभी
कैंडी
क्रश
डाउनलोड
करती
हूं
(तुरंत
कैंडी
क्रश
डाउनलोड
करने
जा
रही
हूं)।’


इधर,
सीएसके
के
मुख्य
कार्यकारी
अधिकारी
काशी
विश्वनाथन
ने
हाल
ही
में
खुलासा
किया
था
कि
धोनी
की
घुटने
की
चोट
उनके
लिए
संघर्षपूर्ण
थी
और
फिर
भी
उन्होंने
कभी
इस
बारे
में
किसी
से
शिकायत
नहीं
की।
धोनी
ने
सीएसके
की
आईपीएल
2023
जीत
में
एक
भी
मैच
नहीं
छोड़ा।


ये
भी
पढ़ें-
‘सीनियर
खिलाड़ियों
को
ब्रेक
दे
देना
चाहिए,’
सुनील
गावस्कर
के
निशाने
पर
रोहित
और
विराट,
BCCI
को
दी
सलाह

उन्होंने
आगे
बढ़कर
टीम
का
नेतृत्व
किया
और
सुनिश्चित
किया
कि
उनकी
टीम
अपना
पांचवां
आईपीएल
खिताब
जीते।
पूर्व
भारतीय
कप्तान
ने
इस
समस्या
से
उबरने
के
लिए
इस
महीने
की
शुरुआत
में
घुटने
की
सर्जरी
कराई
थी।

English summary

air hostess offers ms dhoni chocolates during flight video goes viral




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!