स्पोर्ट्स/फिल्मी

दूसरे एशेज टेस्ट से पहले ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन को मिला सफलता का मंत्र, रिकी पोंटिंग ने दी ये बड़ी सलाह | ashes 2023 ricky ponting advises travis Head and Marnus Labuschagne

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Ashes
2023:

इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
(ind
vs
aus
test)
के
बीच
दूसरा
एशेज
टेस्ट
28
जून
से
लंदन
के
प्रतिष्ठित
लॉर्ड्स
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
पांच
मैचों
की
सीरीज
में
ऑस्ट्रेलिया
1-0
से
आगे
है।
इस
बीच
रिकी
पोंटिंग
(Ricky
Ponting)
ने
मार्नस
लाबुशेन
और
ट्रैविस
हेड
को
इंग्लैंड
के
खिलाफ
दूसरे
एशेज
टेस्ट
से
पहले
अपनी
सर्वश्रेष्ठ
फॉर्म
फिर
से
प्राप्त
करने
के
लिए
तकनीकी
सलाह
की
पेशकश
की
है।


सर्वश्रेष्ठ
फॉर्म
हासिल
करने
में
नाकाम
साबित
हेड
और
लाबुशेन


दरअसल,
लाबुशेन
और
हेड
दोनों
नए
आईसीसी
विश्व
टेस्ट
चैम्पियनशिप
चक्र
के
पहले
मैच
में
अपना
सर्वश्रेष्ठ
फॉर्म
हासिल
करने
में
नाकाम
साबित
हुए,
जिसका
नुकसान
ये
हुआ
कि
ऑस्ट्रेलिया
ने
मुकाबला
दो
विकेट
से
जीत
लिया।
पांच
साल
पहले
अपने
डेब्यू
के
बाद
से
लाबुशेन
का
टेस्ट
करियर
काफी
सफल
रहा
है,
लेकिन
उन्होंने
ऑस्ट्रेलिया
के
बाहर
केवल
एक
शतक
जड़ा
है।

ricky ponting

पोंटिंग
टेस्ट
इतिहास
के
सबसे
सफल
बल्लेबाजों
में
से
एक
हैं,
केवल
सचिन
तेंदुलकर
ने
ही
उनसे
अधिक
रन
बनाए
हैं।
उनका
इंग्लैंड
में
भी
अच्छा
रिकॉर्ड
है,
उन्होंने
विदेशी
धरती
पर
चार
एशेज
शतक
बनाए
हैं
और
अंग्रेजी
परिस्थितियों
में
टेस्ट
मैचों
में
उनका
औसत
41.79
है।

एक
इंटरव्यू
में
पोंटिंग
ने
कहा
कि
लाबुशेन
को
मौजूदा
एशेज
सीरीज
में
सफलता
पाने
के
लिए
बुनियादी
(basics)
बातों
पर
ध्यान
देने
की
जरूरत
है।
उन्होंने
यह
भी
कहा
कि
अगर
28
वर्षीय
खिलाड़ी
रुचि
रखते
हैं
तो
उन्हें
लाबुशेन
से
आमने-सामने
बात
करने
में
खुशी
होगी।


लाबुशेन
से
मिलकर
उन्हें
सलाह
देना
चाहते
हैं
पोंटिंग


पोंटिंग
ने
कहा,
‘मैं
उनके
आने
और
मुझसे
पूछने
का
इंतजार
करूंगा।
यह
मेरी
जगह
नहीं
है,
मैं
कोचों
में
से
एक
नहीं
हूं,
मैं
सिर्फ
एक
पुराना
खिलाड़ी
हूं
जो
पीछे
बैठकर
विश्लेषण
कर
रहा
है
कि
इनमें
से
कितने
लोग
क्या
कर
रहे
हैं,
लेकिन
मैं
उनसे
मिलना
चाहूंगा
और
उनकी
बल्लेबाजी
के
बारे
में
बातचीत
करना
चाहूंगा।’

पोंटिंग
ने
कहा
कि,
‘मुझे
लगता
है
कि
पिछले
कुछ
हफ्तों
में
मैंने
जो
देखा
है,
जहां
तक
मेरा
सवाल
है,
मुझे
लगता
है
कि
वह
चीजों
को
थोड़ा
ज्यादा
मुश्किल
बना
रहे
हैं।’

उन्होंने
आगे
कहा
कि,
‘मुझे
लगता
है
कि
उसे
पिछले
कुछ
वर्षों
में
दुनिया
में
नंबर
2-रैंक
वाला
टेस्ट
बल्लेबाज
बनाने
वाली
चीज
पर
भरोसा
करना
होगा।
‘मैं
वास्तव
में
उससे
कहूंगा
कि
वह
जाकर
कुछ
फुटेज
देखे
और
कुछ
वीडियो
देखे
जब
उसने
वास्तव
में
अपना
सर्वश्रेष्ठ
खेला
हो,
और
उन
चीजों
को
याद
रखें
और
जाकर
दोबारा
वही
सब
करें।’


हेड
को
खास
योजना
पर
काम
करने
की
जरूरत


लाबुशेन
के
टीम
साथी
ट्रैविस
हेड
को
भी
पहले
टेस्ट
में
संघर्ष
करना
पड़ा।
इंग्लैंड
ने
उन्हें
शॉर्टपिच
गेंदबाजी
से
निशाना
बनाया,
जिससे
निपटने
में
उन्हें
दिक्कत
हुई।
पोंटिंग
का
कहना
है
कि
हेड
को
इंग्लैंड
के
गेंदबाजों
के
शुरुआती
दौर
के
आक्रमण
से
निपटने
के
लिए
एक
योजना
पर
काम
करने
की
जरूरत
है।’


ये
भी
पढ़ें-
WI
vs
IND:
टेस्ट
सीरीज
में
इन
खिलाड़ियों
पर
रहेगी
BCCI
की
नजर,
खराब
प्रदर्शन
से
खत्म
हो
सकता
है
करियर

उन्होंने
कहा
कि,
‘मुझे
लगता
है
कि
उसे
इस
पर
अपने
मन
से
काम
करना
होगा।
उसके
लिए
इस
प्रकार
की
गेंदबाजी
का
मुकाबला
करने
का
सबसे
अच्छा
तरीका
क्या
है?
क्या
इसे
अपनाना
होगा?
अगर
वह
कोशिश
करेगा
तो
क्या
उसे
सफलता
मिलेगी?

English summary

ashes 2023 ricky ponting advises travis Head and Marnus Labuschagne


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!