सरफराज के समर्थन में उतरा पूर्व भारतीय खिलाड़ी, BCCI के खिलाफ की तीखी बयानबाजी | Former Indian player came out in support of Sarfaraz, asked BCCI what will have to be done now?

Cricket
oi-Naveen Sharma
Aakash
Chopra
on
Sarfaraz
Khan:
भारतीय
टेस्ट
टीम
से
चेतेश्वर
पुजारा
को
बाहर
करने
के
बाद
सरफराज
खान
को
नहीं
लेने
के
मामले
में
तूल
पकड़ा
हुआ
है।
हर
कोई
उनकी
ही
बात
कर
रहा
है।
खुद
सरफराज
ने
सोशल
मीडिया
पर
अपने
आंकड़ों
को
रखते
हुए
नाराजगी
जताई
थी।
पूर्व
भारतीय
क्रिकेटर
आकाश
चोपड़ा
ने
भी
बयान
दिया
है।
आकाश
चोपड़ा
का
मानना
है
कि
रणजी
ट्रॉफी
में
इतने
रन
बनाने
का
क्या
फायदा
है।
उन्होंने
सीधा
सवाल
किया
कि
जब
इस
खिलाड़ी
ने
प्रदर्शन
किया
है
और
रन
बनाये
हैं
तो
टीम
में
क्यों
नहीं
चुना
गया।
उन्होंने
कहा
कि
इस
तरह
करने
से
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
की
अहमियत
खत्म
होगी।

अपने
ट्विटर
हैंडल
पर
चोपड़ा
ने
लिखा
कि
क्या
सरफराज
को
ऐसे
इंसान
के
रूप
में
याद
किया
जाएगा
जिसने
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
रनों
का
पहाड़
खड़ा
किया
हो
लेकिन
भारत
के
लिए
खेलने
का
मौका
नहीं
मिला?
मैं
उम्मीद
करता
हूं
कि
ऐसा
न
हो।
मैं
यह
भी
उम्मीद
करता
हूं
कि
टीम
में
आने
के
लिए
क्या
करना
होगा,
यह
भी
सरफराज
को
बताया
गया
होगा।
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
भारत
का
दिल
और
आत्मा
है
जो
खत्म
हो
जाएगा।
SL
vs
IRE:
करुणारत्ने
का
शतक
लेकिन
आयरलैंड
ने
की
वापसी,
श्रीलंकाई
टीम
को
कर
दिया
ऑल
आउट
इसके
अलावा
आकाश
चोपड़ा
ने
यह
भी
लिखा
कि
सूर्यकुमार
यादव
को
अंदर-बाहर
करने
का
क्या
मतलब
है?
क्या
लम्बे
प्रारूप
के
लिए
उनके
नाम
पर
विचार
किया
जा
रहा
है
या
नहीं?
वनडे
में
अर्शदीप
सिंह
को
शामिल
क्यों
नहीं
किया
गया?
क्या
वह
फिट
हैं?
Will
Sarfraz
be
remembered
as
someone
who
scored
a
mountain
of
runs
in
First-Class
cricket
and
still
never
got
an
opportunity
to
play
for
India??
I
really
hope
that’s
not
the
case.
And
I
hope
that
what
more
he
needs
to
do
to
get
picked
is
communicated
to
him.
Otherwise…the…—
Aakash
Chopra
(@cricketaakash)
June
25,
2023
उल्लेखनीय
है
कि
खुद
सरफराज
ने
भी
अपना
चयन
नहीं
होने
पर
नाराजगी
जताई
है।
उन्होंने
इन्स्टाग्राम
पर
अपने
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
के
आंकड़े
पोस्ट
किये।
हालांकि
उनकी
तरफ
से
कुछ
लिखा
नहीं
गया
लेकिन
इशारों
में
ही
अपनी
बात
समझा
दी।
फैन्स
ने
भी
उनको
टीम
में
लाने
की
मांग
लगातार
उठाई
है।
And
what’s
the
deal
with
SKY’s
intermittent
selection
for
Tests…gets
picked…gets
dropped.
Is
he
considered
for
the
longest
format
or
not?
And
why
no
Arshdeep
for
ODI?
Is
he
fit?—
Aakash
Chopra
(@cricketaakash)
June
25,
2023
सवाल
यह
भी
किया
जा
रहा
है
कि
आईपीएल
में
बेहतरीन
खेलने
वाले
यशस्वी
जायसवाल
और
ऋतुराज
गायकवाड़
को
टीम
इंडिया
में
शामिल
किया
गया
है।
इन
दोनों
को
लेने
के
बाद
सरफराज
को
बाहर
रखने
ओअर
सवाल
ज्यादा
खड़े
हो
रहे
हैं।
पुजारा
और
उमेश
यादव
को
बाहर
कर
दिया
गया
है।
English summary
Former Indian player came out in support of Sarfaraz, asked BCCI what will have to be done now?