स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा भारत, जानें संभावित प्लेइंग 11 | IND vs WI Indian Playing 11 for the first Test against West Indies prediction know details

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News


India
Vs
West
Indies
Test
Playing
11:

वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
भारतीय
टीम
को
12
जुलाई
से
अपना
पहला
टेस्ट
मैच
खेलना
है।
इस
मुकाबले
से
पहले
भारतीय
टेस्ट
टीम
का
ऐलान
कर
दिया
गया
है।
भारतीय
टेस्ट
टीम
में
तीन
खिलाड़ियों
को
पहली
बार
जगह
दी
गई
है।
ऐसे
में
आइए
जानते
हैं
कि
पहले
टेस्ट
में
कप्तान
रोहित
शर्मा
किन
11
खिलाड़ियों
को
मैदान
में
उतार
सकते
हैं।


रोहित
के
साथ
जायसवाल
कर
सकते
हैं
ओपनिंग:

भारतीय
टेस्ट
टीम
युवा
बल्लेबाज
यशस्वी
जयसवाल
की
एंट्री
हुई
है।
घरेलू
क्रिकेट
और
आईपीएल
में
यशस्वी
जयसवाल
का
प्रदर्शन
कमाल
का
रहा
है।
बतौर
सलामी
बल्लेबाज
उन्होंने
सभी
को
खासा
प्रभावित
किया
है।
ऐसे
में
रोहित
शर्मा
उन्हें
टेस्ट
ओपनिंग
करने
का
मौका
दे
सकते
हैं।
भारत
को
लंबे
समय
से
बाएं
हाथ
के
ओपनर
की
तलाश
थी
जिसे
जायसवाल
पूरा
कर
सकते
हैं।

 Indian Playing 11 1


गिल
संभाल
सकते
हैं
नंबर
तीन
की
जगह:

चेतेश्वर
पुजारा
के
बाहर
होने
पर
शुभमन
गिल
को
टीम
नई
जिम्मेदारी
सौंप
सकती
है।
शुभमन
गिल
को
नंबर
तीन
पर
बल्लेबाजी
के
लिए
उतारा
जा
सकता
है।
गिल
के
पास
लंबी
पारी
खेलने
की
काबिलियत
है
और
वह
इस
पोजिशन
पर
फिट
बैठते
हैं।


रहाणे-कोहली
की
जोड़ी
से
उम्मीद:

नंबर
चार
विराट
कोहली
हमेशा
की
तरह
टीम
के
लिए
खेलते
आएंगे।
वहीं
पांचवें
नंबर
पर
टीम
के
नए
उपकप्तान
अजिंक्य
रहाणे
का
रोल
बेहद
अहम
रहने
वाला
है।


ईशान
किशन
को
मौका:

वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
ईशान
किशन
को
टेस्ट
में
डेब्यू
करने
का
मौका
मिल
सकता
है।
वह
छठे
नंबर
पर
बल्लेबाजी
कर
सकते
हैं।
जबकि
रवींद्र
जडेजा
और
आर
अश्विन
सातवें
और
आठवें
नंबर
पर
ऑलराउंडर
की
भूमिका
निभाते
नजर
आएंगे।


इन
गेंदबाजों
को
मिलेगा
मौका:

शार्दुल
ठाकुर,
जयदेव
उनादकट
और
मोहम्मद
सिराज
को
तेज
गेंदबाजी
की
कमान
सौंपी
जा
सकती
है।
शार्दुल
ठाकुर
गेंद
के
अलावा
बल्ले
से
भी
टीम
के
लिए
उपयोगी
साबित
हो
सकते
हैं।
वहीं
जयदेव
उनादकट
और
मोहम्मद
सिराज
नई
गेंद
के
साथ
टीम
को
विकेट
दिलाने
का
काम
करेंगे।


वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
पहले
टेस्ट
के
लिए
भारतीय
संभावित
प्लेइंग
इलेवन:

रोहित
शर्मा
(कप्तान),
यशस्वी
जयसवाल,
शुभमन
गिल,
विराट
कोहली,
अजिंक्य
रहाणे,
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
रवींद्र
जडेजा,
आर
अश्विन,
शार्दुल
ठाकुर,
जयदेव
उनादकट,
मोहम्मद
सिराज।

World Cup Qualifiers 2023: वेस्टइंडीज की हार से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, सुपर सिक्स की रेस हुई मजेदारWorld
Cup
Qualifiers
2023:
वेस्टइंडीज
की
हार
से
प्वाइंट्स
टेबल
में
बड़ा
बदलाव,
सुपर
सिक्स
की
रेस
हुई
मजेदार


वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
के
लिए
भारतीय
टीम:

रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
ऋतुराज
गायकवाड़,
विराट
कोहली,
यशस्वी
जयसवाल,
अजिंक्य
रहाणे
(उपकप्तान),
केएस
भरत
(विकेटकीपर),
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
रवींद्र
जड़ेजा,
शार्दुल
ठाकुर,
अक्षर
पटेल,
मोहम्मद
सिराज,
मुकेश
कुमार,
जयदेव
उनादकट,
नवदीप
सैनी।

English summary

IND vs WI Indian Playing 11 for the first Test against West Indies prediction know details


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!