स्पोर्ट्स/फिल्मी

ICC WCQ: ज़िम्बाब्वे ने फिर से चौंकाया, वर्ल्ड कप मैच में वेस्टइंडीज को हराकर किया बड़ा उलटफेर | ICC World Cup Qualifiers 2023 Zimbabwe defeated West Indies by 35 runs

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


WQC
2023,
ZIM
vs
WI
:
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
के
13वें
मुकाबले
में
जिम्बाब्वे
ने
एक
बड़ा
उलटफेर
कर
दिया।
जिम्बाब्वे
ने
वह
काम
कर
दिया
जिसकी
किसी
ने
कल्पना
नहीं
की
होगी।
वेस्टइंडीज
जैसी
टीम
को
जिम्बाब्वे
ने
हरा
दिया।
वेस्टइंडीज
को
35
रनों
से
इस
मैच
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।

पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
जिम्बाब्वे
की
टीम
49.5
ओवरों
में
268
रन
बनाकर
आउट
हो
गई।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
वेस्टइंडीज
44.4
ओवर
खेलकर
233
पर
ढेर
हो
गई।
पूरे
ओवर
खेलने
पर
वेस्टइंडीज
की
जीत
हो
जाती
लेकिन
मेजबान
टीम
के
गेंदबाजों
ने
धमाका
कर
दिया।
सिकन्दर
रजा
को
प्लेयर
ऑफ़

मैच
चुना
गया।

zimbabwe cricket team

टॉस
जीतकर
वेस्टइंडीज
ने
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
लेकिन
यह
गलत
साबित
हुआ।
जिम्बाब्वे
के
ओपनर
गम्बी
और
क्रैग
इरविन
ने
पहले
विकेट
के
लिए
63
रन
की
भागीदारी
की।
गम्बी
26
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
चलते
बने।
उनके
बाद
मैधेवेरे
भी
2
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
हुए।

क्रैग
इरविन
अच्छा
खेल
रहे
थे
लेकिन
46
के
निजी
स्कोर
पर
उनको
रोस्टन
चेज
ने
आउट
कर
दिया।
सीन
विलियम्स
जब
23
रन
बनाकर
आउट
हुए,
तब
जिम्बाब्वे
मुश्किल
में
थी
लेकिन
यहाँ
से
असली
गेम
शुरू
हुआ।
सिकंदर
रजा
और
रयान
बर्ल
के
बीच
एक
भागीदारी
हुई।
बर्ल
50
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।

IND vs WI: चुप रहे पुजारा लेकिन बोल उठे पिता, बेटे को टीम से बाहर करने पर दिया ये बयानIND
vs
WI:
चुप
रहे
पुजारा
लेकिन
बोल
उठे
पिता,
बेटे
को
टीम
से
बाहर
करने
पर
दिया
ये
बयान

सिकन्दर
रजा
ने
फिफ्टी
जमा
दी
लेकिन
दूसरे
छोर
से
विकेट
गिरते
रहे।
वह
68
रन
बनाकर
चलते
बने।
इसके
बाद
टीम
268
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
वेस्टइंडीज
के
लिए
कीमो
पॉल
ने
सबसे
ज्यादा
3
विकेट
झटके।

जवाब
में
खेलते
हुए
वेस्टइंडीज
ने
सबसे
पहले
ओपनर
ब्रेंडन
किंग
(20)
का
विकेट
गंवाया।
जॉनसन
चार्ल्स
भी
1
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
काइल
मेयर्स
ने
एक
छोर
पर
खड़े
होकर
धाकड़
बैटिंग
की
और
56
रन
ठोके।
पिछले
मैच
में
शतक
जड़ने
वाले
शाई
होप
30
और
पूरन
34
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
और
यहाँ
से
विंडीज
की
परेशानी
बढ़
गई।

रोस्टन
चेज
ने
टिककर
बल्लेबाजी
की
और
सफल
भी
रहे
लेकिन
44
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
वह
नौवें
विकेट
के
रूप
में
आउट
हुए।
इस
तरह
वेस्टइंडीज
की
पूरी
टीम
233
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
जिम्बाब्वे
के
लिए
चतारा
ने
3
विकेट
झटके।
सिकन्दर
रजा
ने
2
और
एनगारवा
ने
भी
2
विकेट
झटके।
मुजराबानी
को
भी
दो
विकेट
मिले।

English summary

ICC World Cup Qualifiers 2023 Zimbabwe defeated West Indies by 35 runs




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!