ICC WCQ: ज़िम्बाब्वे ने फिर से चौंकाया, वर्ल्ड कप मैच में वेस्टइंडीज को हराकर किया बड़ा उलटफेर | ICC World Cup Qualifiers 2023 Zimbabwe defeated West Indies by 35 runs

Cricket
oi-Naveen Sharma
WQC
2023,
ZIM
vs
WI:
वर्ल्ड
कप
क्वालीफायर
के
13वें
मुकाबले
में
जिम्बाब्वे
ने
एक
बड़ा
उलटफेर
कर
दिया।
जिम्बाब्वे
ने
वह
काम
कर
दिया
जिसकी
किसी
ने
कल्पना
नहीं
की
होगी।
वेस्टइंडीज
जैसी
टीम
को
जिम्बाब्वे
ने
हरा
दिया।
वेस्टइंडीज
को
35
रनों
से
इस
मैच
में
हार
का
सामना
करना
पड़ा
है।
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
जिम्बाब्वे
की
टीम
49.5
ओवरों
में
268
रन
बनाकर
आउट
हो
गई।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
वेस्टइंडीज
44.4
ओवर
खेलकर
233
पर
ढेर
हो
गई।
पूरे
ओवर
खेलने
पर
वेस्टइंडीज
की
जीत
हो
जाती
लेकिन
मेजबान
टीम
के
गेंदबाजों
ने
धमाका
कर
दिया।
सिकन्दर
रजा
को
प्लेयर
ऑफ़
द
मैच
चुना
गया।

टॉस
जीतकर
वेस्टइंडीज
ने
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
लेकिन
यह
गलत
साबित
हुआ।
जिम्बाब्वे
के
ओपनर
गम्बी
और
क्रैग
इरविन
ने
पहले
विकेट
के
लिए
63
रन
की
भागीदारी
की।
गम्बी
26
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
होकर
चलते
बने।
उनके
बाद
मैधेवेरे
भी
2
रन
के
निजी
स्कोर
पर
आउट
हुए।
क्रैग
इरविन
अच्छा
खेल
रहे
थे
लेकिन
46
के
निजी
स्कोर
पर
उनको
रोस्टन
चेज
ने
आउट
कर
दिया।
सीन
विलियम्स
जब
23
रन
बनाकर
आउट
हुए,
तब
जिम्बाब्वे
मुश्किल
में
थी
लेकिन
यहाँ
से
असली
गेम
शुरू
हुआ।
सिकंदर
रजा
और
रयान
बर्ल
के
बीच
एक
भागीदारी
हुई।
बर्ल
50
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
IND
vs
WI:
चुप
रहे
पुजारा
लेकिन
बोल
उठे
पिता,
बेटे
को
टीम
से
बाहर
करने
पर
दिया
ये
बयान
सिकन्दर
रजा
ने
फिफ्टी
जमा
दी
लेकिन
दूसरे
छोर
से
विकेट
गिरते
रहे।
वह
68
रन
बनाकर
चलते
बने।
इसके
बाद
टीम
268
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
वेस्टइंडीज
के
लिए
कीमो
पॉल
ने
सबसे
ज्यादा
3
विकेट
झटके।
जवाब
में
खेलते
हुए
वेस्टइंडीज
ने
सबसे
पहले
ओपनर
ब्रेंडन
किंग
(20)
का
विकेट
गंवाया।
जॉनसन
चार्ल्स
भी
1
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
काइल
मेयर्स
ने
एक
छोर
पर
खड़े
होकर
धाकड़
बैटिंग
की
और
56
रन
ठोके।
पिछले
मैच
में
शतक
जड़ने
वाले
शाई
होप
30
और
पूरन
34
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
और
यहाँ
से
विंडीज
की
परेशानी
बढ़
गई।
68
(58),
2/36
and
2
catches
🔥Sikandar
Raza
is
the
@aramco
#POTM
for
his
sensational
all-round
display
in
the
#ZIMvWI
match
at
the
#CWC23
Qualifier
✨
pic.twitter.com/KdyxIO4ZXx—
ICC
(@ICC)
June
24,
2023
रोस्टन
चेज
ने
टिककर
बल्लेबाजी
की
और
सफल
भी
रहे
लेकिन
44
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
वह
नौवें
विकेट
के
रूप
में
आउट
हुए।
इस
तरह
वेस्टइंडीज
की
पूरी
टीम
233
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
हो
गई।
जिम्बाब्वे
के
लिए
चतारा
ने
3
विकेट
झटके।
सिकन्दर
रजा
ने
2
और
एनगारवा
ने
भी
2
विकेट
झटके।
मुजराबानी
को
भी
दो
विकेट
मिले।
English summary
ICC World Cup Qualifiers 2023 Zimbabwe defeated West Indies by 35 runs