स्पोर्ट्स/फिल्मी

केएल राहुल को लेकर आई झटका देने वाली खबर, एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर | KL Rahul to miss the asia cup 2023 reports

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


KL
Rahul:

इस
समय
भारतीय
टीम
के
कई
स्टार
खिलाड़ी
चोट
के
कारण
बाहर
हैं
और
रिकवर
हो
रहे
हैं।
इनमें
केएल
राहुल
का
नाम
भी
है।
राहुल
के
अलावा
बुमराह
और
श्रेयस
अय्यर
भी
टीम
से
बाहर
हैं।
एक्सीडेंट
के
बाद
से
ऋषभ
पन्त
भी
टीम
में
नहीं
हैं।
इस
बीच
राहुल
को
लेकर
एक
खबर
आई
है।

केएल
राहुल
की
रिकवरी
चल
रही
है
और
हाल
ही
में
उन्होंने
जिम
में
हल्का
वर्कआउट
करने
की
एक
फोटो
डाली
थी।
रिपोर्ट्स
के
अनुसार
राहुल
को
फिट
होने
में
अभी
समय
लगने
वाला
है।
वह
एशिया
कप
के
दौरान
भारतीय
टीम
का
हिस्सा
नहीं
बन
पाएंगे।

kl rahul to miss asia cup

क्रिकबज
के
अनुसार
केएल
राहुल
एशिया
कप
तक
फिट
नहीं
होंगे
और
उनकी
वापसी
को
लेकर
संशय
बना
हुआ
है।
ऐसे
में
भारतीय
टीम
के
लिए
यह
अच्छी
खबर
नहीं
मानी
जा
सकती
है।
केएल
राहुल
टीम
के
अहम
खिलाड़ियों
में
से
एक
हैं।
वह
वेस्टइंडीज
दौरे
से
पहले
ही
बाहर
हैं।

टीम से बाहर करते ही पुजारा बल्ला लेकर मैदान पहुंचे, धुआंधार प्रैक्टिस का वीडियो वायरलटीम
से
बाहर
करते
ही
पुजारा
बल्ला
लेकर
मैदान
पहुंचे,
धुआंधार
प्रैक्टिस
का
वीडियो
वायरल

वेस्टइंडीज
दौरे
पर
भारतीय
वनडे
टीम
में
संजू
सैमसन
को
शामिल
किया
गया
है।
सैमसन
को
एक
बार
फिर
से
मौका
मिलने
के
आसार
हैं।
संजू
सैमसन
को
एशिया
कप
के
लिए
भी
टीम
में
शामिल
किया
जा
सकता
है।
सैमसन
ने
वनडे
में
11
मैच
खेले
हैं
और
उनके
नाम
330
रन
हैं।

उधर
बुमराह
भी
चोट
के
बाद
रिकवरी
से
गुजर
रहे
हैं।
भारतीय
टीम
मैनेजमेंट
चाहता
है
कि
वह
वनडे
वर्ल्ड
कप
से
पहले
तक
फिट
होकर
मैदान
पर
लौट
आएं।
बुमराह
ने
न्यूजीलैंड
में
जाकर
अपनी
पीठ
की
चोट
का
ऑपरेशन
कराया
था।
इसके
बाद
वह
फिटनेस
पर
काम
कर
रहे
हैं।
वह
एनसीए
में
हैं।

भारतीय
टीम
फाइनल
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
जाकर
आएगी।
इसके
बाद
एशिया
कप
होना
है।
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
अभी
समय
है।
देखना
होगा
कि
बुमराह
और
केएल
राहुल
कब
तक
फिट
हो
जाएंगे।
दोनों
का
फिट
होकर
वापस
टीम
में
आना
काफी
मायने
रखता
है।
श्रेयस
अय्यर
भी
फिट
होने
का
प्रयास
कर
रहे
हैं।

English summary

KL Rahul to miss the Asia cup 2023 reports.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!