टीम से बाहर करते ही पुजारा बल्ला लेकर मैदान पहुंचे, धुआंधार प्रैक्टिस का वीडियो वायरल | Cheteshwar pujara started practice for duleep trophy watch the video

Cricket
oi-Naveen Sharma
Cheteshwar
Pujara:
चेतेश्वर
पुजारा
को
भारतीय
टीम
से
बाहर
कर
दिया
गया
है
लेकिन
उनका
खेलने
का
जज्बा
अब
भी
उसी
तरह
का
है।
पुजारा
को
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टेस्ट
टीम
से
पुजारा
को
बाहर
कर
दिया
गया
है।
हालांकि
अब
वह
दिलीप
ट्रॉफी
में
खेलते
हुए
नज़र
आएँगे।
दिलीप
ट्रॉफी
के
लिए
पुजारा
ने
अभ्यास
भी
शुरू
कर
दिया
है।
इन्स्टाग्राम
पर
वीडियो
में
पुजारा
ने
शॉट्स
खेलते
हुए
वीडियो
पोस्ट
किया
है।
उन्होंने
इसके
लिए
दिल
वाली
इमोजी
भी
दी
है।
देखना
होगा
कि
दिलीप
ट्रॉफी
में
पुजारा
के
बल्ले
से
रन
आते
हैं
कि
नहीं।

चयनकर्ता
अब
युवाओं
को
मौका
देना
चाहते
हैं,
इस
वजह
से
पुजारा
को
टीम
से
बाहर
किया
गया।
खबरों
के
अनुसार
पुजारा
को
कहा
गया
है
कि
उनके
लिए
टीम
में
आने
के
दरवाजे
बंद
नहीं
हुए
हैं।
वह
टीम
में
फिर
से
आ
सकते
हैं।
घरेलू
क्रिकेट
में
बेहतर
खेल
के
दम
पर
वह
एक
बार
फिर
से
वापसी
कर
सकते
हैं।
IND
vs
WI:
चुप
रहे
पुजारा
लेकिन
बोल
उठे
पिता,
बेटे
को
टीम
से
बाहर
करने
पर
दिया
ये
बयान
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
टीम
इंडिया
में
युवा
खिलाड़ी
यशस्वी
जायसवाल
और
ऋतुराज
गायकवाड़
को
टीम
में
शामिल
किया
गया
है।
पुजारा
के
अलावा
उमेश
यादव
को
भी
टीम
इंडिया
से
बाहर
का
रास्ता
दिखा
दिया
गया
है।
मुकेश
कुमार
को
टीम
में
जगह
दी
गई
है।
चेतेश्वर
पुजारा
दिलीप
ट्रॉफी
में
वेस्ट
जोन
के
लिए
खेलते
हुए
दिखाई
देंगे।
प्रियांक
पांचाल
इस
टीम
के
कप्तान
हैं।
खास
बात
तो
यह
भी
है
कि
पुजारा
की
जगह
टीम
इंडिया
में
जगह
बनाने
वाले
यशस्वी
जायसवाल
और
ऋतुराज
गायकवाड़
भी
इसी
टीम
में
उनके
साथ
खेलने
के
लिए
तैयार
हैं।
उनको
भी
टीम
का
हिस्सा
बनाया
गया
है।
English summary
Cheteshwar pujara started practice for duleep trophy watch the video
Source link