सुनील गावस्कर ने लिया रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान के तौर पर रिप्लेस करने के लिए एक चौंकाने वाला नाम | Sunil Gavaskar names Shubman Gill and one surprising name to replace Rohit Sharma in test captaincy

Cricket
oi-Antriksh Singh
भारतीय
क्रिकेट
टीम
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
अपनी
टीम
की
घोषणा
कर
दी
है,
जिसमें
अजिंक्य
रहाणे
की
टेस्ट
उप
कप्तान
के
तौर
पर
वापसी
हुई
है।
यह
फैसला
देखने
में
इतना
बुरा
नहीं
लगता,
जितना
भविष्य
में
इसका
खराब
प्रभाव
देखने
के
लिए
मिल
सकता
है।
भारत
के
बल्लेबाजी
दिग्गज
सुनील
गावस्कर
का
मानना
है
कि
चयनकर्ताओं
ने
रहाणे
को
उप
कप्तान
के
तौर
पर
नियुक्ति
देकर
किसी
युवा
खिलाड़ी
को
कप्तान
के
तौर
पर
तराशने
का
मौका
गवा
दिया
है।

गावस्कर
कहते
हैं
कि
किसी
युवा
को
जिम्मेदारी
दी
जाए,
ताकि
वह
यह
सोचने
पर
मजबूर
हो
जाए,
कि
वह
आने
वाले
समय
में
भारत
का
टेस्ट
कप्तान
बन
सकता
है।
गावस्कर
ने
स्पोर्ट्स
टुडे
से
बात
करते
हुए
भारत
के
लिए
भविष्य
में
टेस्ट
कप्तानी
के
दो
विकल्प
बताए
हैं,
जिनमें
एक
नाम
हैरान
करने
वाला
है।
गावस्कर
ने
शुभमन
गिल
के
साथ
अक्षर
पटेल
का
भी
नाम
लिया
है।
गिल
को
सभी
कप्तानी
का
दावेदार
मानते
हैं
लेकिन
अक्षर
पटेल
को
लेकर
दूर-दूर
तक
यह
कल्पना
नहीं
की
गई
है
कि
वे
रोहित
शर्मा
को
रिप्लेस
कर
सकते
हैं।
अक्षर
पटेल
बाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
और
गेंदबाज
है।
सुनील
यहीं
पर
ही
नहीं
रुके,
बल्कि
वे
ईशान
किशन
को
भी
अगले
कप्तान
के
तौर
पर
देखते
हैं,
लेकिन
इसके
लिए
युवा
विकेटकीपर
बल्लेबाज
को
पहले
टीम
में
अपनी
जगह
मजबूत
करनी
होगी।
गावस्कर
ने
कहा,
“एक
तो
शुभमन
गिल
होंगे
और
दूसरे
अक्षर
पटेल
होंगे,
क्योंकि
अक्षर
काफी
सारी
चीजों
के
साथ
आते
हैं।
वह
हर
मैच
के
साथ
बेहतर
हो
जाएंगे।
उन्हें
उपकप्तान
बनाकर
जिम्मेदारी
दीजिए
ताकि
वह
सोचने
पर
मजबूर
हो
जाएं।
तो
यह
दो
ऐसे
कैंडिडेट
है
जो
मेरे
नजर
में
भारत
के
अगले
कप्तान
बन
सकते
हैं।”
गावस्कर
आगे
कहते
हैं
कि,
‘रहाणे
को
उप
कप्तान
बनाने
में
कोई
दिक्कत
नहीं
है,
लेकिन
आपने
एक
युवा
खिलाड़ी
को
तराशने
का
मौका
गवा
दिया
है।
कम
से
कम
एक
युवा
खिलाड़ी
को
बताइए
कि
आप
उसे
भविष्य
के
कप्तान
के
तौर
पर
देख
रहे
हैं
और
वह
भविष्य
के
लीडर
के
तौर
पर
सोचना
भी
शुरू
कर
दें।’
Recommended
Video

IND
vs
WI:
Cheteshwar
Pujara
को
टेस्ट
टीम
से
किया
बाहर,
Sunil
Gavaskar
भी
भड़के
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
Sunil Gavaskar names Shubman Gill and one surprising name to replace Rohit Sharma in test captaincy
Source link