स्पोर्ट्स/फिल्मी

IND vs WI: चुप रहे पुजारा लेकिन बोल उठे पिता, बेटे को टीम से बाहर करने पर दिया ये बयान | IND vs WI Cheteshwar Pujara’s father reacted after dropping his son out of the team

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Cheteshwar
Pujara
:
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
के
लिए
टीम
इंडिया
में
कुछ
नए
नामों
की
एंट्री
हो
गई।
कुछ
सीनियरों
को
बाहर
का
रास्ता
दिखा
दिया
गया।
चेतेश्वर
पुजारा
का
नाम
इनमें
सबसे
अहम
माना
जा
सकता
है।
पुजारा
के
खराब
प्रदर्शन
को
देखते
हुए
उनको
टीम
से
बाहर
कर
दिया
गया।

उमेश
यादव
को
भी
टीम
से
बाहर
कर
दिया
गया।
ऋतुराज
गायकवाड़
और
यशस्वी
जायसवाल
को
टीम
इंडिया
में
शामिल
कर
लिया
गया।
पुजारा
को
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
मैच
में
खेलने
का
मौका
मिला
था
लेकिन
उनके
प्रदर्शन
खास
नहीं
रहा
था।
दोनों
पारियों
में
वह
फ्लॉप
रहे।

pujara

इस
बीच
पुजारा
ने
टीम
से
बाहर
करने
पर
कोई
जवाब
नहीं
दिया
लेकिन
उनके
पिता
की
तरफ
से
प्रतिक्रिया
देखने
को
मिली
है।

इंडियन
एक्सप्रेस
के
अनुसार
उन्होंने
कहा
कि
पुजारा
मानसिक
रूप
से
बहत
मजबूत
हैं।
मैं
सलेक्शन
के
बारे
में
कोई
कॉमेंट
नहीं
कर
सकता
लेकिन
दिलीप
ट्रॉफी
की
टीम
घोषित
होने
के
बाद
वह
नेट्स
पर
काफी
मेहनत
कर
रहे
थे।
वह
काउंटी
क्रिकेट
खेलना
जारी
रखेंगे।
एक
पिता
और
कोच
के
नाते
मैं
कह
सकता
हूं
कि
वह
टीम
में
वापस
क्यों
नहीं

सकते?
गौरतलब
है
कि
पुजारा
के
पिता
को
उनकी
वापसी
का
पूरा
भरोसा
है।

IND vs WI: संजू सैमसन एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रियाIND
vs
WI:
संजू
सैमसन
एक
मैच
विनर
खिलाड़ी
हैं,
पूर्व
भारतीय
खिलाड़ी
ने
दी
बड़ी
प्रतिक्रिया

वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
में
टीम
इंडिया
की
हार
के
बाद
काफी
सवाल
खड़े
हुए
थे।
टीम
इंडिया
में
बदलाव
की
मांग
भी
लगातार
उठ
रही
थे।
फैन्स
में
भी
नाराजगी
देखी
गई।
इसकी
गाज
पुजारा
के
ऊपर
गिरी।
ऐसा
भी
नहीं
था
कि
पुजारा
के
अलावा
सभी
का
प्रदर्शन
परफेक्ट
था।

विंडीज
दौरे
पर
टीम
इंडिया
में
ऋतुराज
गायकवाड़
और
यशस्वी
जायसवाल
को
शामिल
किया
गया
है।
हालांकि
ये
दोनों
ही
खिलाड़ी
ओपनर
हैं।
पुजारा
मिडिल
ऑर्डर
में
खेलते
हैं।
उनकी
जगह
किसी
अन्य
खिलाड़ी
से
भर
पाना
आसान
काम
नहीं
होगा।

पुजारा
को
इससे
पहले
भी
टीम
से
बाहर
किया
गया
था।
दक्षिण
अफ्रीका
दौरे
के
बाद
वह
बाहर
किये
थे
लेकिन
रणजी
और
काउंटी
खेलकर
वह
वापसी
करने
में
सफल
रहे
थे।
देखना
होगा
कि
इस
बार
वह
कब
तक
वापसी
कर
पाते
हैं।

English summary

IND vs WI Cheteshwar Pujara’s father reacted after dropping his son out of the team


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!