स्पोर्ट्स/फिल्मी

टेस्ट क्रिकेट मे उप-कप्तानी को लेकर टीम इंडिया का कंफ्यूजन, एक बार फिर लिया ‘यू-टर्न’ | Team Indian takes another U Turn by taking Ajinkya Rahane as vice captain in test format

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


India
tour
of
West
Indies
2023:

भारतीय
क्रिकेट
टीम
ने
वेस्टइंडीज
दौरे
के
लिए
अपनी
जो
टीम
घोषित
की
है
उसमें
अजिंक्य
रहाणे
(Ajinkya
Rahane)
को
उपकप्तान
नियुक्त
किया
है।
अजिंक्य
रहाणे
के
लिए
टेस्ट
टीम
की
उप-कप्तानी
में
लंबे
समय
बाद
वापसी
हो
रही
है।

इससे
पहले
अजिंक्य
रहाणे
विराट
कोहली
की
कप्तानी
में
नियमित
तौर
पर
भारत
के
रेगुलर
रेड
बॉल
वाइस
कैप्टन
हुआ
करते
थे,
लेकिन
रोहित
शर्मा
की
लीडरशिप
में
टीम
इंडिया
की
उप
कप्तानी
में
उतार-चढ़ाव
का
जबरदस्त
दौर
देखने
के
लिए
मिला
है।

Ajinkya Rahane

मजेदार
बात
यह
है
कि
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
2023
फाइनल
मुकाबले
में
अनऑफिशियल
उप
कप्तान
चेतेश्वर
पुजारा
को
बाहर
का
रास्ता
दिखा
दिया
गया
है।
अजिंक्य
रहाणे
चैंपियनशिप
फाइनल
में
दो
अच्छी
पारियां
खेलने
के
बाद
ना
केवल
टीम
में
वापस
आए
बल्कि
लीडरशिप
की
भूमिका
में
भी
है।

वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
फाइनल
से
पहले
बॉर्डर
गावस्कर
ट्रॉफी
खेली
गई
थी,
जहां
केएल
राहुल
को
उप
कप्तान
के
तौर
पर
नियुक्त
किया
गया
था,
लेकिन
उनके
खराब
प्रदर्शन
के
बाद,
शुरुआत
के
दो
मैचों
के
बाद,
अंतिम
दो
मुकाबलों
में
भारत
बगैर
किसी
उपकप्तान
के
टेस्ट
मैच
में
खेला
था।

तब
टीम
इंडिया
में
उप
कप्तान
के
रोल
को
लेकर
काफी
बहस
हुई
थी
कि
क्या
यह
पोस्ट
जरूरी
है
या
फिर
नहीं।
इससे
पहले
साल
2022
के
अंत
में
जब
बांग्लादेश
के
खिलाफ
भारतीय
टीम
ने
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
खेली
तो
फिर
से
चेतेश्वर
पुजारा
उप
कप्तान
थे।

अजिंक्य रहाणे की उप-कप्तानी 'भविष्य' की ओर नहीं जाती, आकाश चोपड़ा ने लिए इस पोस्ट के लिए दो खिलाड़ियों के नामअजिंक्य
रहाणे
की
उप-कप्तानी
‘भविष्य’
की
ओर
नहीं
जाती,
आकाश
चोपड़ा
ने
लिए
इस
पोस्ट
के
लिए
दो
खिलाड़ियों
के
नाम

टीम
इंडिया
ने
पिछले
साल
जब
श्रीलंका
के
खिलाफ
टेस्ट
सीरीज
खेली
तो
जसप्रीत
बुमराह
उप
कप्तान
थे।
असल
में
चेतेश्वर
पुजारा
और
अजिंक्य
रहाणे
लंबे
समय
तक
भारतीय
क्रिकेट
टीम
से
बाहर
रहे,
क्योंकि
उनकी
फॉर्म
पर
पूरी
तरह
से
प्रश्नचिन्ह
लगा
हुआ
था।

Recommended
Video

Ind
vs
WI
2023:
Ajinkya
Rahane
का
सफल
हुआ
संघर्ष,
फिर
बने
टेस्ट
टीम
के
उपकप्तान
|
वनइंडिया
हिंदी

ऐसे
में
केएल
राहुल
उप
कप्तानी
के
सबसे
बड़े
दावेदार
नजर
आए
थे।
रहाणे
खराब
फॉर्म
के
चलते
भारत
के
दक्षिण
अफ्रीका
दौरे
पर
दिसंबर
2021
में
अपना
रोल
खो
बैठे
थे।
अब
फिर
से
उनकी
वापसी
हुई
है,
लेकिन
आकाश
चोपड़ा
जैसे
विश्लेष्क
साफ
कह
चुके
हैं
कि
ये
भविष्य
की
ओर
बढ़ाया
गया
कदम
नहीं
है।
इस
तरह
से
भारतीय
टेस्ट
टीम
में
उप-कप्तानी
का
उथल-पुथल
का
दौर
फिलहार
जारी
रहने
जा
रहे
है।

English summary

Team Indian takes another U Turn by taking Ajinkya Rahane as vice captain in test format


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!