T20 क्रिकेट में इन पांच टीमों ने चलाया है हार का सबसे लंबा सिलसिला, भारत की तीन टीमें हैं शामिल | These five teams have the longest losing streak in T20 cricket, three Indian teams are also included

Cricket
oi-Antriksh Singh
इंग्लैंड
में
चल
रही
टी20
ब्लास्ट
लीग
में
जिस
तरह
से
मिडिलसेक्स
टीम
ने
सरे
के
खिलाफ
252
रनों
का
टारगेट
19.2
ओवर
में
ही
हासिल
कर
लिया,
उसने
उनके
14
मैचों
की
हार
के
सिलसिले
को
भी
तोड़
दिया
है।
ये
हार
को
तोड़ने
के
लिए
लंबा
वक्त
है
लेकिन
जब
हम
टी20
के
इतिहास
से
ऐसी
टॉप
पांच
टीमों
को
देखते
हैं
जिन्होंने
लंबे
समय
तक
हार
का
सिलसिला
देखा,
तो
नतीजे
चौंकाते
हैं।

Vitality
Blast
Twitter
1.
सिडनी
थंडर्स
की
टीम
बिग
बैश
लीग
खेलती
है
और
उन्होंने
19
टी20
मैचों
में
हार
का
सिलसिला
बनाया
था।
उनको
30
दिसंबर
2011
में
हार
मिली
जो
लगातार
19
मैचों
तक
11
जनवरी
2014
तक
चलती
रही।
2.
जम्मू
एंड
कश्मीर
की
टीम
भारत
की
डोमेस्टिक
टीम
है
जिन्होंने
लगातार
22
मैच
हारे
थे।
इस
टीम
की
हार
का
सिलसिला
22
अक्टूबर
2009
को
शुरू
हुआ
था
और
4
अप्रैल
2014
तक
चलता
रहा।
3.
मिजोरम
एक
और
भारतीय
डोमेस्टिक
टीम
है
जिसने
टी20
में
लगातार
23
बार
हार
का
सिलसिला
कायम
किया।
इस
टीम
का
ये
शर्मनाक
रिकॉर्ड
8
नवंबर
2021
तक
चलता
रहा।
4.
अरुणाचल
प्रदेश
एक
और
नॉर्थ
ईस्ट
टीम
है,
जिसने
टी20
में
लगातार
25
बार
हार
का
सिलसिला
बनाया
है
और
ये
अभी
तक
टूटा
नहीं
है।
ये
सिलसिला
2019
में
चला
और
हाल
में
खेले
गए
टी20
मैच
में
भी
उनको
हार
मिली।
ये
मुकाबला
22
अक्टूबर
2022
को
खेला
गया
था।
5.
क्वेटा
बियर
पाकिस्तान
की
घरेलू
टी20
लीग
की
टीम
है
जिसने
रिकॉर्ड
लगातार
27
हार
का
सिलसिला
कायम
किया
है।
ये
सिलसिला
25
अप्रैल
2005
को
शुरू
हुआ
था
और
दिसंबर
2012
तक
चलता
रहा।
ऐसे
में
जब
मिडिलसेक्स
टीम
की
स्थिति
पर
नजर
डालते
हैं
ये
उपरोक्त
टीमों
की
तुलना
में
काफी
बेहतर
नजर
आती
है।
भारत
में
भी
आईपीएल
में
कई
टीमों
को
लगातार
हार
मिलती
हैं
लेकिन
यह
इतनी
ज्यादा
नहीं
हो
पाती
कि
उनका
नाम
इस
शर्मनाक
रिकॉर्ड
की
टॉप
टीमों
में
जुड़
पाए।
English summary
These five teams have the longest losing streak in T20 cricket, three Indian teams are also included
Source link