स्पोर्ट्स/फिल्मी

Suresh Raina ने एम्स्टर्डम में लॉन्च किया रैना इंडियन रेस्तरां, विदेशियों को चखाएंगे देसी फूड, देखें Photos | Suresh Raina launches Raina Indian restaurant in Amsterdam

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


Suresh
Raina:

टीम
इंडिया
के
पूर्व
स्टार
क्रिकेटर
सुरेश
रैना
ने
अपनी
आतिशी
बल्लेबाजी
से
गेंदबादों
के
खूब
पसीने
छुड़ाए
हैं,
हालांकि,
रैना
बल्ले
से
डराने
का
काम
छोड़ने
के
बाद
अब
कुकिंग
के
मैदान
में
दूसरी
पारी
शुरू
कर
चुके
हैं,
जहां
वह
लोगों
को
अपने
रेस्तरां
के
देसी
खाने
का
दीवाना
बना
रहे
हैं।

दरअसल,
सुरेश
रैना
अब
एक
रेस्तरां
के
मालिक
बन
चुके
हैं,
और
उन्होंने
अपना
ये
भारतीय
रेस्टरां
इंडिया
में
नहीं
बल्कि
नीदरलैंड
के
एम्स्टर्डम
में
खोला
है।
खाने
के
शौकीन
बाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
ने
एम्सटर्डम
में
‘रैना
इंडियन
रेस्टोरेंट’
का
उद्घाटन
किया
है।
उनका
उद्देश्य
भारत
के
विभिन्न
हिस्सों
के
अलग-अलग
भोजन
से
दुनिया
का
परिचय
कराना
है।

suresh raina

क्रिकेटर
ने
एक
इंस्टाग्राम
पोस्ट
में
लिखा,
‘मैं
एम्स्टर्डम
में
रैना
इंडियन
रेस्तरां
शुरू
करने
को
लेकर
बेहद
खुश
हूं,
जहां
भोजन
और
खाना
पकाने
के
लिए
मेरा
जुनून
हाई
लेवल
पर
है।’
इस
दौरान
उन्होंने
रसोई
में
बिताए
समय
की
कुछ
झलकियों
के
साथ
रेस्तरां
की
तस्वीरों
का
एक
सेट
भी
पोस्ट
किया।

उन्होंने
अपनी
इंस्टा
पोस्ट
में
लिखा,
इन
वर्षों
में
आपने
भोजन
के
प्रति
मेरा
प्यार
देखा
है
और
मेरे
पाक
कारनामों
को
देखा
है,
और
अब
मैं
भारत
के
विभिन्न
हिस्सों
से
सबसे
प्रामाणिक
और
वास्तविक
स्वादों
को
सीधे
यूरोप
के
दिल
में
लाने
के
मिशन
पर
हूं।
इस
असाधारण
यात्रा
में
मेरे
साथ
शामिल
हों,
क्योंकि
हम
एक
साथ
एक
स्वादिष्ट
साहसिक
यात्रा
पर
निकल
रहे
हैं।

ये भी पढ़ें- Mukesh Kumar: संघर्ष और हौसले के दम पर मुकेश कुमार को मिली टीम इंडिया में जगह, पूरा किया पिता का वचनये
भी
पढ़ें-
Mukesh
Kumar:
संघर्ष
और
हौसले
के
दम
पर
मुकेश
कुमार
को
मिली
टीम
इंडिया
में
जगह,
पूरा
किया
पिता
का
वचन

रैना
के
क्रिकेट
करियर
की
बात
करें
तो
उन्होंने
भारत
के
लिए
226
वनडे
और
78
टी20
इंटरनेशनल
मुकाबले
खेले
हैं,
जबकि
18
टेस्ट
खेले
हैं।
वनडे
में
उन्होंने
5615
रन
बनाए
हैं
जिसमें
पांच
शतक
और
36
अर्धशतक
उनके
नाम
है।
टी20
में
उनके
बल्ले
से
1604
रन
हैं,
जिसमें
एक
शतक
और
पांच
अर्धशतक
शामिल
हैं।
रैना
अपनी
पत्नी
प्रियंका
रैना
के
साथ
एम्स्टर्डम
में
रहते
हैं।
सुरेश
रैना
की
बेटी
ग्रासिया
और
बेटे
रियो
भी
एम्स्टर्डम
में
ही
पढ़ते
हैं।

English summary

Suresh Raina launches Raina Indian restaurant in Amsterdam




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!