पिता ने दिया एक साल बेटे ने कर दिया कमाल, संघर्ष और हौसले के दम पर मुकेश कुमार को मिली टीम इंडिया में जगह | india vs west indies mukesh kumar picked in Indian Test and ODI squads mukesh kumar journey

Cricket
oi-Sohit Kumar
india
vs
west
indies
2023:
बीसीसीआई
(BCCI)
ने
शुक्रवार
को
वेस्टइंडीज
(West
Indies)
दौरे
के
लिए
भारत
(India)
की
टेस्ट
और
वनडे
टीम
की
घोषणा
कर
दी
है।
इस
दौरान
तेज
गेंदबाज
मुकेश
कुमार
(Mukesh
Kumar)
को
दोनों
फॉर्मेट
के
लिए
टीम
इंडिया
में
शामिल
किया
गया
है।
आईपीएल
2023
में
मुकेश
कुमार
ने
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
शानदार
प्रदर्शन
किया
था।
वनडे
और
टेस्ट
के
लिए
भारतीय
स्क्वाड
में
जगह
बनाने
वाले
मुकेश
कुमार
का
जीवन
संघर्ष
से
भरा
हुआ
है।
मूल
रूप
से
बिहार
के
गोपालगंज
के
रहने
वाले
युवा
खिलाड़ी
को
टीम
इंडिया
में
डेब्यू
का
मौका
मिलने
जा
रहा
है,
जोकि
किसी
भी
युवा
खिलाड़ी
के
लिए
एक
बड़ी
बात
है।

मुकेश
को
पिता
से
मिला
था
एक
साल
का
समय
मुकेश
का
जन्म
बहुत
ही
गरीब
परिवार
में
हुआ,
उनके
पिता
परिवार
के
भरण-पोषण
के
लिए
कोलकाता
में
टैक्सी
चलाते
थे,
मुकेश
को
बचपन
से
ही
क्रिकेट
खेलने
का
शौक
था।
उन्होंने
बिहार
के
लिए
अंडर-19
क्रिकेट
भी
खेला
है,
लेकिन
कोलकाता
पहुंचने
के
बाद
भी
उन्होंने
अपने
खेल
से
समझौता
नहीं
किया
और
क्रिकेट
खेलना
जारी
रखा।
हालांकि
उनके
पिता
ने
उन्हें
सिर्फ
एक
साल
का
समय
दिया
था।
एक
साल
में
मुकेश
ने
खुद
को
कर
दिखाया
साबित
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
मुकेश
ने
बताया
कि
उनके
पिता
ने
उन्हें
सिर्फ
एक
साल
में
कुछ
कर
दिखाने
के
लिए
समय
दिया
था,
साथ
ही
कहा
कि
अगर
कुछ
नहीं
हुआ
तो
उन्हें
पिता
के
काम
में
उनका
साथ
देना
होगा,
लेकिन
मुकेश
ने
भी
हार
नहीं
मानी
और
एक
साल
में
खुद
को
साबित
करने
की
दिशा
में
काम
करना
शुरू
कर
दिया,
और
रणजी
टीम
में
सेलेक्ट
हो
गए।
इस
हादसे
ने
मुकेश
को
झकझोर
दिया
मुकेश
के
जीवन
में
एक
दिन
ऐसा
भी
आया
जब
वह
पूरी
तरह
से
टूट
चुके
थे,
दरअसल,
साल
2019
में
मुकेश
के
पिता
की
ब्रेन
स्ट्रोक
से
मौत
हो
गई,
इस
हादसे
ने
मुकेश
को
झकझोर
के
रख
दिया,
लेकिन
युवा
खिलाड़ी
ने
हार
नहीं
मानी
और
अपनी
मेहनत
जारी
रखी।
साल
2023
में
उन्हें
पहली
बार
आईपीएल
में
दिल्ली
कैपिटल्स
की
ओर
से
खेलने
का
मौका
मिला।
मुकेश
ने
इंडियन
एक्सप्रेस
से
बातचीत
में
बताया
कि
उन्हें
आईपीएल
के
दौरान
मोहम्मद
शमी
से
बहुत
कुछ
सीखने
को
मिला।
इसके
अलावा
उनके
प्रदर्शन
से
टीम
के
हेड
कोच
रिकी
पोंटिंग
भी
काफी
प्रभावित
हुए।
टेस्ट
सीरीज
के
लिए
भारतीय
टीम
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
अजिंक्य
रहाणे
(उपकप्तान),
शुभमन
गिल,
ऋतुराज
गायकवाड़,
विराट
कोहली,
यशस्वी
जयसवाल,
केएस
भरत
(विकेटकीपर),
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
रविचंद्रन
अश्विन,
रवींद्र
जडेजा,
शार्दुल
ठाकुर,
अक्षर
पटेल,
मोहम्मद
सिराज,
मुकेश
कुमार,
जयदेव
उनादकट,
नवदीप
सैनी।
वनडे
सीरीज
के
लिए
भारतीय
टीम
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
शुभमन
गिल,
ऋतुराज
गायकवाड़,
विराट
कोहली,
सूर्यकुमार
यादव,
संजू
सैमसन
(विकेटकीपर),
ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
हार्दिक
पांड्या
(उपकप्तान),
शार्दुल
ठाकुर,
रवींद्र
जडेजा,
अक्षर
पटेल,
युजवेंद्र
चहल,
कुलदीप
यादव,
जयदेव
उनादकट,
मोहम्मद
सिराज,
उमरान
मलिक,
मुकेश
कुमार।
English summary
india vs west indies mukesh kumar picked in Indian Test and ODI squads mukesh kumar journey
Source link