Sri Lanka vs Oman: वनडे विश्व कप क्वालीफायर में ओमान के खिलाफ श्रीलंका की दमदार जीत | sri lanka vs oman 11th match group b icc world cup qualifiers 2023

Cricket
oi-Sohit Kumar
ICC
Cricket
World
Cup
Qualifiers:
आईसीसी
वनडे
विश्व
कप
क्वालीफायर
के
11वें
मैच
में
श्रीलंकाई
टीम
ने
क्वीन्स
स्पोर्ट्स
क्लब
(बुलावायो)
में
ओमान
के
खिलाफ
शानदार
प्रदर्शन
किया।
पहले
बल्लेबाजी
करने
उतरी
कप्तान
जीशान
मकसूद
की
टीम
30.2
ओवर
में
98
रन
पर
ढेर
हो
गई।
श्रीलंकाई
टीम
के
लिए
वानिंदु
हसरंगा
ने
वनडे
में
लगातार
दूसरी
बार
पांच
विकेट
लेकर
ओमान
के
बल्लेबाजों
के
पसीने
छुड़ा
दिए।
लेग
स्पिनर
वानिंदु
हसरंगा
ने
7.2
ओवरों
में
13
रन
देकर
5
विकेट
चटकाए
हैं।
उनकी
गेंदबाजी
के
दम
पर
ओमान
की
टीम
सिर्फ
98
रन
पर
सिमट
गई।
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
श्रीलंका
ने
ओमान
को
10
विकेट
से
हरा
दिया।
श्रीलंका
की
टीम
ने
15
ओवर
में
बिना
किसी
नुकसान
पर
100
रन
बनाकर
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
इस
दौरान
वानिंदु
हसरंगा
को
मैन
ऑफ
द
मैच
चुना
गया।

लंकाई
टीम
के
लिए
ओपनर्स
ने
शानदार
प्रदर्शन
किया।
बल्लेबाज
पथुम
निसांका
ने
39
गेंद
पर
37
रन
बनाए,
वहीं
दिमुथ
करुणारत्ने
ने
51
गेंद
पर
61
रन
बनाए।
श्रीलंका
ने
मौजूदा
क्वालीफायर
में
दो
मैचों
में
दोनों
जीत
लिए
हैं।
हालांकि,
ओमान
क्रिकेट
टीम
के
कप्तान
ने
अपने
प्रदर्शन
से
सभी
को
निराश
किया।
जीशान
मकसूद
आठ
गेंद
खेलकर
मात्र
1
रन
बनाकर
पवेलियन
लौट
गए।
श्रीलंका
की
प्लेइंग
इलेवन
दासुन
शनाका
(कप्तान),
पथुम
निसांका,
दिमुथ
करुणारत्ने,
कुसल
मेंडिस
(विकेटकीपर),
सदीरा
समरविक्रमा,
चैरिथ
असलांका,
धनंजय
डी
सिल्वा,
वानिंदु
हसरंगा,
महेश
थीक्षाना,
कासुन
राजिथा,
लाहिरू
कुमारा।
ओमान
की
प्लेइंग
इलेवन
जीशान
मकसूद
(कप्तान),
कश्यप
प्रजापति,
जतिंदर
सिंह,
आकिब
इलियास,
शोएब
खान,
मोहम्मद
नदीम,
अयान
खान,
नसीम
खुशी
(विकेटकीपर),
बिलाल
खान,
जय
ओडेड्रा,
फैयाज
बट।
English summary
sri lanka vs oman 11th match group b icc world cup qualifiers 2023
Source link