स्पोर्ट्स/फिल्मी

Sanjay Dutt: बॉलीवुड के ‘मुन्ना भाई’ की क्रिकेट में एंट्री, जानिए कब ,कैसे और कहां? | Zim T10 cricket league: Actor Sanjay Dutt Bought Cricket Team, Know Details in Hindi

Cricket

oi-Ankur Sharma

Google Oneindia News


Sanjay
Dutt
Bought
Cricket
Team:

बॉलीवुड
और
क्रिकेट
के
बीच
पुराना
याराना
रहा
है।
बहुत
सारी
फिल्मी
हसीनाओं
ने
क्रिकेटर्स
को
अपना
हमसफर
बनाया
है
तो
वहीं
बहुत
सारे
क्रिकेटर्स
के
अफेयर
भी
फिल्मी
अभिनेत्रियों
से
रहे
हैं।
केवल
प्यार-मोहब्बत
ही
नहीं
बिजनेस
के
मामले
में
भी
क्रिकेट
और
बॉलीवुड
का
अनोखा
संगम
देखने
को
मिलता
है।

Sanjay Dutt


‘मुन्नाभाई’
ने
खरीदी
क्रिकेट
टीम

आईपीएल
इसका
साक्षात
उदाहरण
रहा
है,
जहां
बहुत
सारे
नामचीन
फिल्मी
सितारे
क्रिकेट
की
टीमों
को
सह-मालिक
हैं।
इसी
क्रम
में
अब
एक
और
फिल्मी
सितारे
का
नाम
जुड़
गया
है
और
वो
सितारा
है
बॉलीवुड
के
‘मुन्नाभाई’
यानी
कि
संजय
दत्त,
जिन्होंने
एक
क्रिकेट
की
टीम
खरीदी
है
लेकिन
ये
टीम
आईपीएल
की
नहीं
बल्कि
‘Zim
T10
cricket
league’
की
है।


‘ज़िम
एफ्रो
टी10
टूर्नामेंट’

दरअसल
जिम्बाब्वे
में
20
जुलाई
से
‘ज़िम
एफ्रो
टी10
टूर्नामेंट’
शुरू
होने
जा
रहा
है।
जिसमें
भाग
लेने
वाली
टीमों
में
से
एक
टीम
है
‘हरारे
हरिकेन्स’,जिसे
के
संजय
दत्त
ने
एरीज
ग्रुप
ऑफ
कंपनीज
के
मालिक
सोहन
रॉय
के
साथ
मिलकर
करोड़ों
में
खरीदा
है।


क्रिकेट
में
संजय
दत्त
का
डेब्यू

मतलब
ये
कि
बॉलीवुड
के
संजू
बाबा
अब
‘हरारे
हरिकेन्स’
के
सहमालिक
हो
गए
हैं।
दूसरे
शब्दों
में
कहा
जाए
तो
क्रिकेट
की
दुनिया
में
संजय
दत्त
का
डेब्यू
होने
जा
रहा
है।आपको
बता
दें
कि
जिम्बाब्वे
में
पहली
बार
होने
जा
रहे
‘ज़िम
एफ्रो
टी10’
टूर्नामेंट
में
पांच
टीमें
हिस्सा
लेंगी,
जिनके
नाम
निम्नलिखित
हैं

  • बुलावायो
    ब्रेव्स
  • जोबर्ग
    लायंस
  • डरबन
    कलंदर्स
  • केपटाउन
    सैम्प
    आर्मी
  • हरारे
    हरिकेन्स

आपको
बता
दें
कि
इस
टूर्नामेंट
टी20
मैच
खेले
जाएंगे
और
इसका
फाइनल
29
जुलाई
को
होगा
और
इसके
लिए
2
जुलाई
को
खिलाड़ियों
की
नीलामी
होगी।


संजय
दत्त
ने
जताई
खुशी

इस
डील
के
पक्की
होने
पर
एक्टर
संजय
दत्त
ने
खुशी
जताई
है।
उनका
कहना
है
कि
‘भारत
में
क्रिकेट
सिर्फ
एक
खेल
नहीं
बल्कि
वो
धर्म
की
तरह
पूजा
जाता
है।
यहां
पर
लोग
क्रिकेट
और
क्रिकेटर्स
की
दिल
से
पूजा
करते
हैं।
इसलिए
मुझे
लगता
है
कि
ये
हमारी
जिम्मेदारी
बनती
है
कि
हम
इस
खेल
को
दुनिया
के
कोने-कोने
तक
पहुंचाएं
और
इसी
वजह
से
मैं
हरारे
हरिकेन्स
से
जुड़ा
हूं।
मैं
बहुत
खुश
और
उत्साहित
हूं।’
उन्होंने
आशा
जताई
कि
‘ज़िम
एफ्रो
टी10’
पूरी
तरह
से
लोगों
का
मनोरंजन
करेगा
और
ये
काफी
सक्सेसफुल
रहेगा।


शराब
की
कंपनी
के
साथ
की
थी
डील

आपको
बता
दें
कि
संजय
दत्त
इससे
पहले
एक
और
डील
की
वजह
से
सुर्खियों
में
थे।
उन्होंने
हाल
ही
में
Alcobev
कार्टेल
एंड
ब्रोज
में
इन्वेस्ट
किया
है,
जो
कि
एक
शराब
कंपनी
है।
हालांकि
उन्होंने
कंपनी
में
कितना
इन्वेस्ट
किया
है,
इसका
खुलासा
तो
नहीं
हुआ
है
लेकिन
हां
इतना
जरूर
आपको
बता
दें
कि
ये
कंपनी
बहुत
जल्द
इंडिया
में
नए
शराब
ब्रांड्स
लॉन्च
करने
जा
रही
है।


संजू
बाबा
की
नेटवर्थ
137
करोड़
रुपये

मालूम
हो
कि
बॉलीवुड
के
सुपर
स्टार
संजय
दत्त
एक
लग्जरी
लाइफ
जीते
हैं।
हालांकि
उनकी
जिंदगी
का
सफर
काफी
उतार
चढ़ाव
भरा
रहा
है
लेकिन
इस
सबके
बावजूद
संजय
दत्त
की
एक
तगड़ी
फैन
फॉलोईंग
है
और
लोग
उन्हें
दीवानों
की
तरह
प्यार
करते
हैं।
उनकी
नेटवर्थ
137
करोड़
रुपये
के
आस-पास
है
और
वो
आज
भी
एक
फिल्म
के
लिए
करोड़ों
चार्ज
करते
हैं।

यह पढ़ें: Asia Cup 2023: कौन हैं हाइब्रिड मॉडल के जरिए भारत पर निशाना साधने वाले जका अशरफ?यह
पढ़ें:
Asia
Cup
2023:
कौन
हैं
हाइब्रिड
मॉडल
के
जरिए
भारत
पर
निशाना
साधने
वाले
जका
अशरफ?

English summary

Zim T10 cricket league: Actor Sanjay Dutt Bought Cricket Team, Know Details in Hindi.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!