स्पोर्ट्स/फिल्मी

Sri Lanka vs Oman: ओमान के खिलाफ वानिंदु हसरंगा ने गेंदबाजी से बरपाया कहर, चटकाए 5 विकेट | wanindu hasaranga takes 5 wickets against oman icc world cup qualifiers 2023

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News


CWC
Qualifiers:

श्रीलंकाई
टीम
ने
बुलावायो
(जिम्बाब्वे)
में
आईसीसी
वनडे
विश्व
कप
क्वालीफायर
के
11वें
मैच
में
ओमान
के
खिलाफ
शानदार
प्रदर्शन
किया
है।
टीम
के
लिए
वानिंदु
हसरंगा
ने
वनडे
में
लगातार
दूसरी
बार
पांच
विकेट
लेकर
कमाल
कर
दिया
है।
लेग
स्पिनर
ने
7.2
ओवरों
में
13
रन
देकर
5
विकेट
चटकाए
हैं।
उनकी
गेंदबाजी
के
दम
पर
ओमान
की
टीम
सिर्फ
98
रन
पर
सिमट
गई।


श्रीलंकाई
गेंदबाजी
के
आगे
धराशाई
हुई
ओमान
टीम


श्रीलंकाई
गेंदबाजी
के
आगे
ओमान
की
बल्लेबाजी
लंबी
नहीं
टिक
सकी
और
30.2
ओवर
में
98
रन
पर
सिमट
गई।
इस
दौरान
वानिंदु
हसरंगा
ने
7.2
ओवर
में
13
रन
देकर
पांच
विकेट
अपने
नाम
किए,
जबकि
लाहिरू
कुमारा
तीन
विकेट
चटकाए।

ओमान
के
लिए
आयान
खान
ने
41
रन
की
पारी
खेली।
इसके
अलावा
जातिंदर
सिंह
21
रन
का
योगदान
दे
सके।
इसके
बाद
कोई
भी
बल्लबाज
टीम
के
लिए
कुछ
खास
नहीं
कर
सका।

 wanindu hasaranga

ओमान
क्रिकेट
टीम
के
कप्तान
ने
अपने
प्रदर्शन
से
सभी
को
निराश
किया।
जीशान
मकसूद
आठ
गेंद
खेलकर
मात्र
1
रन
बनाकर
पवेलियन
लौट
गए।
फिलहाल,
ओमान
के
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
श्रीलंका
की
टीम
का
शानदार
प्रदर्शन
जारी
है।
टीम
ने
9
ओवर
में
बिना
किसी
नुकसान
के
60
रन
बना
लिए
हैं।
फिलहाल
दिमुथ
करुणारत्ने
34
और
पाथुम
निसंका
24
रन
बनाकर
खेल
रहे
हैं।


श्रीलंका
की
प्लेइंग
इलेवन
दासुन
शनाका
(कप्तान),
पथुम
निसांका,
दिमुथ
करुणारत्ने,
कुसल
मेंडिस
(विकेटकीपर),
सदीरा
समरविक्रमा,
चैरिथ
असलांका,
धनंजय
डी
सिल्वा,
वानिंदु
हसरंगा,
महेश
थीक्षाना,
कासुन
राजिथा,
लाहिरू
कुमारा।


ओमान
की
प्लेइंग
इलेवन


जीशान
मकसूद
(कप्तान),
कश्यप
प्रजापति,
जतिंदर
सिंह,
आकिब
इलियास,
शोएब
खान,
मोहम्मद
नदीम,
अयान
खान,
नसीम
खुशी
(विकेटकीपर),
बिलाल
खान,
जय
ओडेड्रा,
फैयाज
बट।

English summary

wanindu hasaranga takes 5 wickets against oman icc world cup qualifiers 2023


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!