गौमूत्र से बने शैंपू का पहले उड़ता था मजाक! अब खरीदने के लिए लगी है लाइन, जानिए क्यों बढ़ रही मांग

Agency:Local18
Last Updated:
Gaumutra Shampo: महिलाएं अब केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह आयुर्वेदिक और गौमूत्र से बने उत्पाद पसंद कर रही हैं, जो त्वचा और बालों के लिए सुरक्षित हैं. ऐसे उत्पाद 100 से 300 रुपये में मिलते हैं.
गौमूत्र और आयुर्वेदिक उत्पादों की मांग
हाइलाइट्स
- गौमूत्र से बने उत्पादों की मांग बढ़ी.
- महिलाएं केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह आयुर्वेदिक चुन रही हैं.
- गौमूत्र युक्त शैंपू 100-300 रुपये में उपलब्ध.
सूरत: समय के साथ महिलाएं अब केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह आयुर्वेदिक और गौमूत्र से बनी चीजें पसंद कर रही हैं. बाजार में मिलने वाले शैंपू और साबुन में मौजूद केमिकल्स त्वचा और बालों के लिए हानिकारक होते हैं, जिससे महिलाएं अब आयुर्वेदिक और प्राकृतिक उपायों की ओर रुख कर रही हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, महिलाएं अब आयुर्वेदिक और घर पर बने साबुन और शैंपू की ओर अधिक आकर्षित हो रही हैं, तो ऐसी कौन सी चीजें हैं और वे कैसे बनती हैं? चलिए जानते हैं…
स्किन और बालों के लिए नुकसानदायक
कई महिलाएं मानती हैं कि जो साबुन या शैंपू ज्यादा झाग बनाते हैं, वे अच्छे होते हैं, लेकिन ज्यादा झाग वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल्स होते हैं, जो व्यापारिक दृष्टि से तो मांग में होते हैं लेकिन स्किन और बालों के लिए नुकसानदायक होते हैं. कई महिलाएं इसका अनुभव भी कर रही हैं. इसलिए ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आए आयुर्वेदिक साबुन और शैंपू की ओर वे रुख कर रही हैं.
गौमूत्र से बने साबुन और शैंपू की मांग
आपने आयुर्वेदिक औषधियों से बने साबुन के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन आज बात है गौमूत्र से बने साबुन और शैंपू की, जिनकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ रही है. अब महिलाएं सिर्फ आयुर्वेदिक ही नहीं, बल्कि गौमूत्र और अन्य प्राकृतिक चीजों से बने उत्पाद भी पसंद कर रही हैं. लोग घर पर भी ऐसे नए प्रयोग कर रहे हैं.
त्वचा के लिए सुरक्षित
सूरत की एक गौशाला, जहां गाय आधारित खेती से बने सब्जियां और अन्य चीजें मिलती हैं, वहां गौमूत्र युक्त साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, शावर जेल भी महिलाएं खरीदती नजर आईं. उनके अनुसार, गौमूत्र के कारण ये साबुन सभी प्रकार की त्वचा के लिए सुरक्षित हैं और त्वचा की कई समस्याएं दूर करते हैं. खास बात यह है कि इसे इस तरह से बनाया जाता है कि गौमूत्र की दुर्गंध नहीं आती.
‘100 से 300 रुपये में मिलते हैं’
लोकल 18 से बात करते हुए समर्पण हर्ब्स के प्रतिनिधि ने बताया “हम गिर गाय और नंदी के गौमूत्र से आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक्स बनाते हैं, जिसमें साबुन, बॉडी वॉश, शैंपू, और टूथपेस्ट शामिल हैं. जिस तरह गाय आधारित खेती से उगाई गई सब्जियों और फलों का क्रेज है, उसी तरह अब गौमूत्र आधारित Cosmetics की भी मांग बढ़ रही है. हमारे शैंपू, बॉडी वॉश भी पैराबेन और सल्फेट फ्री होते हैं, यानी नुकसानदायक नहीं होते. 10 साल पहले जब हमने शुरुआत की थी, तब गौमूत्र का नाम सुनकर लोग दूर भागते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आ रही है और इसका उपयोग बढ़ रहा है.” ऐसे उत्पाद 100 से 300 रुपये में मिलते हैं.
MBA वाली बहन और होटल मैनेजमेंट वाला भाई! मिलकर शुरू किया फूड ट्रक, हर महीने कमा रहे 70 हजार
ग्राहक जयश्री बुंदेला ने कहा कि मैं पिछले दो साल से गौमूत्र और ग्लिसरीन आधारित साबुन और राइस वॉटर शैंपू का उपयोग कर रही हूं. मेरी त्वचा बहुत ही संवेदनशील है, लेकिन मुझे इससे कोई परेशानी नहीं हुई. बाजार में मिलने वाले केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स की तुलना में ये बहुत अच्छे हैं.
February 20, 2025, 18:53 IST
Source link