BCCI ने सीनियर चयन समिति में एक पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, ये योग्यताएं होनी चाहिए | BCCI Invites applications for a post in senior selection committee.

Cricket
oi-Naveen Sharma
BCCI
Invites
applications:
बीसीसीआई
ने
भारतीय
टीम
की
चयन
समिति
में
एक
पोस्ट
के
लिए
आवेदन
आमंत्रित
किये
हैं।
अगले
माह
टीम
इंडिया
को
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
जाना
है।
इससे
पहले
यह
प्रक्रिया
पूरी
करनी
होगी।
टीम
इंडिया
की
चयन
समिति
में
आने
के
लिए
आवेदन
करने
की
अंतिम
तिथि
30
जून
शाम
6
बजे
है।
चयनकर्ता
बनने
के
लिए
कुछ
योग्यताएं
निर्धारित
की
गई
हैं।
बीसीसीआई
के
विज्ञप्ति
में
बताया
गया
है
कि
चयन
समिति
में
आने
के
लिए
इंसान
सात
टेस्ट
खेला
हुआ
होना
चाहिए।
यह
नहीं
तो
30
फर्स्ट
क्लास
मैच
खेले
होने
चाहिए।
ऐसा
भी
नहीं
है,
तो
10
वनडे
और
टी20
खेलने
का
अनुभव
होना
चाहिए।

समिति
के
सदस्य
का
प्राथमिक
काम
टीम
चयन
करना
रहेगा।
भारतीय
टेस्ट,
टीम,
वनडे
और
टी20
टीम
के
सलेक्शन
में
भूमिका
रहेगी।
इसके
अलावा
वही
सदस्य
आवेदन
कर
सकता
है,
जो
आवेदन
की
तिथि
से
पांच
साल
पहले
रिटायर
हो
गया
हो।
इसके
अलावा
किसी
समिति
का
पांच
साल
सदस्य
होने
रहने
पर
सलेक्शन
समिति
में
उस
सदस्य
का
चाय
नहीं
हो
सकता।
ऐसा
नियम
है।
वीरेंदर
सहवाग
ने
बताया
कौन
है
कैप्टन
कूल,
धोनी
नहीं
बल्कि
इस
खिलाड़ी
का
नाम
लिया
🚨
NEWS
🚨BCCI
invites
applications
for
one
member
of
Men’s
Selection
Committee
post.Details
🔽https://t.co/jOU7ZIwdsl—
BCCI
(@BCCI)
June
22,
2023
बीसीसीआई
की
चयन
समिति
में
एक
जगह
खाली
होने
के
कारण
यह
निर्णय
लिया
गया
है।
जगह
को
भरने
के
लिए
आवेदन
मांगे
गए
हैं।
चेतन
शर्मा
पहले
इस
पोजीशन
पर
थे
लेकिन
इनका
इस्तीफ़ा
होने
के
बाद
पड़
खाली
था।
ऐसे
में
उनकी
जगह
किसी
को
लेना
था।
चेतन
शर्मा
ने
एक
स्टिंग
ऑपरेशन
आने
के
बाद
त्यागपत्र
दिया
था।
English summary
BCCI Invites applications for a post in senior selection committee.