स्पोर्ट्स/फिल्मी

BCCI ने सीनियर चयन समिति में एक पोस्ट के लिए मांगे आवेदन, ये योग्यताएं होनी चाहिए | BCCI Invites applications for a post in senior selection committee.

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


BCCI
Invites
applications
:
बीसीसीआई
ने
भारतीय
टीम
की
चयन
समिति
में
एक
पोस्ट
के
लिए
आवेदन
आमंत्रित
किये
हैं।
अगले
माह
टीम
इंडिया
को
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
जाना
है।
इससे
पहले
यह
प्रक्रिया
पूरी
करनी
होगी।
टीम
इंडिया
की
चयन
समिति
में
आने
के
लिए
आवेदन
करने
की
अंतिम
तिथि
30
जून
शाम
6
बजे
है।

चयनकर्ता
बनने
के
लिए
कुछ
योग्यताएं
निर्धारित
की
गई
हैं।
बीसीसीआई
के
विज्ञप्ति
में
बताया
गया
है
कि
चयन
समिति
में
आने
के
लिए
इंसान
सात
टेस्ट
खेला
हुआ
होना
चाहिए।
यह
नहीं
तो
30
फर्स्ट
क्लास
मैच
खेले
होने
चाहिए।
ऐसा
भी
नहीं
है,
तो
10
वनडे
और
टी20
खेलने
का
अनुभव
होना
चाहिए।

bcci

समिति
के
सदस्य
का
प्राथमिक
काम
टीम
चयन
करना
रहेगा।
भारतीय
टेस्ट,
टीम,
वनडे
और
टी20
टीम
के
सलेक्शन
में
भूमिका
रहेगी।
इसके
अलावा
वही
सदस्य
आवेदन
कर
सकता
है,
जो
आवेदन
की
तिथि
से
पांच
साल
पहले
रिटायर
हो
गया
हो।
इसके
अलावा
किसी
समिति
का
पांच
साल
सदस्य
होने
रहने
पर
सलेक्शन
समिति
में
उस
सदस्य
का
चाय
नहीं
हो
सकता।
ऐसा
नियम
है।

वीरेंदर सहवाग ने बताया कौन है कैप्टन कूल, धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का नाम लियावीरेंदर
सहवाग
ने
बताया
कौन
है
कैप्टन
कूल,
धोनी
नहीं
बल्कि
इस
खिलाड़ी
का
नाम
लिया

बीसीसीआई
की
चयन
समिति
में
एक
जगह
खाली
होने
के
कारण
यह
निर्णय
लिया
गया
है।
जगह
को
भरने
के
लिए
आवेदन
मांगे
गए
हैं।
चेतन
शर्मा
पहले
इस
पोजीशन
पर
थे
लेकिन
इनका
इस्तीफ़ा
होने
के
बाद
पड़
खाली
था।
ऐसे
में
उनकी
जगह
किसी
को
लेना
था।
चेतन
शर्मा
ने
एक
स्टिंग
ऑपरेशन
आने
के
बाद
त्यागपत्र
दिया
था।

English summary

BCCI Invites applications for a post in senior selection committee.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!