स्पोर्ट्स/फिल्मी

वीरेंदर सहवाग ने बताया कौन है कैप्टन कूल, धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का नाम लिया | Ashes 2023 Virender sehwag calls pat cummins the next mr cool

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News


Virender
Sehwag
on
Pat
Cummins
:
इंटरनेशनल
क्रिकेट
से
लेकर
आईपीएल
तक
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
कप्तानी
के
चर्चे
रहे
हैं
और
अब
भी
उनकी
बातें
होती
हैं।
मुश्किल
से
मुश्किल
स्थिति
में
भी
धोनी
धैर्य
बनाकर
रखते
हैं।
इस
वजह
से
क्रिकेट
जगत
में
धोनी
को
कैप्टन
कूल
कहा
जाता
है।

धोनी
के
बाद
अब
यह
टैग
किसी
और
को
देने
की
बात
कहते
हुए
वीरेंदर
सहवाग
की
प्रतिक्रिया
आई
है।
सहवाग
ने
कहा
है
कि
ऑस्ट्रेलिया
के
कप्तान
को
यह
टैग
दिया
जाना
चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया
के
कप्तान
पैट
कमिंस
ने
अपनी
बल्लेबाजी
और
गेंदबाजी
से
टीम
को
एशेज
सीरीज
का
पहला
टेस्ट
जिताया
है।

virender sehwag

सहवाग
ने
ट्विटर
पर
लिखा
कि
क्या
टेस्ट
मैच
था,
हालिया
समय
का
यह
बेस्ट
मैच
मैंने
देखा
है।
टेस्ट
क्रिकेट
बेस्ट
है।
मौसम
को
देखते
हुए
इंग्लैंड
का
पहले
दिन
पारी
घोषित
करने
का
निर्णय
साहस
वाला
था।
ख्वाजा
दोनों
ही
पारियों
में
उत्कृष्ट
रहे।
टेस्ट
क्रिकेट
में
कमिंस
अब
एक
नए
मिस्टर
कूल
हैं।
उन्होंने
प्रेशर
में
क्या
पारी
खेली
और
नाथन
लायन
के
साथ
साझेदारी
लम्बे
समय
तक
याद
रहने
वाली
है।

'गौतम गंभीर को फोन पर कोहली से मांगनी चाहिए माफ़ी,' पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान‘गौतम
गंभीर
को
फोन
पर
कोहली
से
मांगनी
चाहिए
माफ़ी,’
पाकिस्तानी
खिलाड़ी
का
बयान

गौरतलब
है
कि
ऑस्ट्रेलिया
को
इंग्लैंड
ने
281
रनों
का
लक्ष्य
दिया
था।
अंतिम
दिन
के
आखिरी
सेशन
में
कमिंस
और
नाथन
लायन
ने
अपनी
टीम
को
मैच
में
जीत
दिला
दी।
इंग्लैंड
के
गेंदबाजों
ने
भरपूर
प्रयास
किया
लेकिन
सफलता
नहीं
मिली।
अंततः
ऑस्ट्रेलिया
ने
दो
विकेट
से
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।

पहली
पारी
में
इंग्लैंड
ने
8
विकेट
पर
393
रन
बनाये
थे।
पहले
ही
दिन
पारी
घोषित
भी
कर
दी।
इस
निर्णय
पर
हर
किसी
ने
हैरानी
जताई
थी।
इसके
बाद
जवाब
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
धाकड़
बैटिंग
की
और
इसका
क्रेडिट
उस्मान
ख्वाजा
को
जाता
है।
ख्वाजा
ने
161
रन
पहली
पारी
में
बनाये।
दूसरी
पारी
में
भी
उनके
बल्ले
से
रन
आए।
वह
फिफ्टी
जड़ने
में
सफल
रहे।
इस
तरह
ख्वाजा
मैच
के
हीरो
रहे
लेकिन
कमिंस
ने
अंतिम
40+
रन
बनाते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
को
जीत
दिला
दी।

English summary

Ashes 2023 Virender sehwag calls pat cummins the next mr cool




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!