Ashes 2023: रॉबिनसन ने ख्वाजा को सेंड ऑफ़ देने पर कहा, अब मैं सबक सीख गया हूं | Ashes 2023 Robinson reacted on khawaja sendoff issue says i learned a lesson.

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023:
एशेज
सीरीज
के
पहले
टेस्ट
मैच
के
दौरान
रॉबिनसन
ने
उस्मान
ख्वाजा
को
आउट
करने
के
बाद
एक
खराब
सेंड
ऑफ़
किया
था।
वह
काफी
गुस्से
में
थे
और
ख्वाजा
को
कुछ
कहा
भी
था।
बाद
में
इस
घटना
को
लेकर
उनकी
आलोचना
भी
हुई
थी।
सोशल
मीडिया
पर
बवाल
हुआ
था।
रॉबिनसन
ने
इस
पर
कहा
था
कि
इतने
बड़े
खिलाड़ी
को
आउट
करने
के
बाद
रिएक्शन
भी
कुछ
इसी
तरह
का
होता
है।
मुझे
इससे
कोई
फर्क
नहीं
पड़ता
कि
इसे
किस
तरह
लिया
जा
रहा
है।
ख्वाजा
अच्छा
खेल
रहे
थे
और
मैंने
उनका
विकेट
लेने
के
बाद
जश्न
मनाया।

अब
उन्होंने
एक
अलग
बयान
दिया
है।
रॉबिनसन
ने
कहा
है
कि
मैं
कहा
खेल
रहा
हूं,
यह
भूल
गया
था।
वहां
कई
कैमरा
मेरे
ऊपर
थे।
आम
तौर
पर
विकेट
लेने
के
बाद
मैं
चिल्लाकर
निकल
जाता
हूं
और
मेरी
आंखें
बल्लेबाज
की
तरफ
नहीं
होती
है।
वैसे
इस
घटना
के
बाद
मैंने
एक
सबक
सीख
लिया
है।
‘गौतम
गंभीर
को
फोन
पर
कोहली
से
मांगनी
चाहिए
माफ़ी,’
पाकिस्तानी
खिलाड़ी
का
बयान
रॉबिनसन
ने
कहा
कि
मुझे
पता
नहीं
चला
कि
उस्मान
ख्वाजा
का
सेंड
ऑफ़
एक
बड़ी
चीज
हो
जाएगी।
मैंने
जाकर
अपना
फोन
चेक
किया
तो
दोस्तों
के
मैसेज
मिले,
तब
पता
चला
कि
यह
अलग
लेवल
पर
गया।
मैं
उस
समय
विकेट
के
लिए
बैचेन
था
और
उसी
चक्कर
में
यह
सब
हो
गया।
गौरतलब
है
कि
उस्मान
ख्वाजा
ने
इंग्लैंड
को
पराजित
करने
में
अपना
पूरा
योगदान
दिया
था।
ऑस्ट्रेलिया
की
पहली
पारी
के
दौरान
उस्मान
ख्वाजा
के
बल्ले
से
शतक
आया।
ख्वाजा
लम्बे
समय
तक
टिके
रहे
और
खेलते
रहे।
वह
161
रनों
की
पारी
खेलकर
आउट
हुए।
रॉबिनसन
ने
उनको
आउट
करने
के
बाद
घूरते
हुए
रिएक्शन
दिया
और
चिल्लाकर
जश्न
मनाने
लगे।
उनका
वीडियो
तेजी
से
सोशल
मीडिया
पर
फ़ैल
गया
और
काफी
आलोचना
भी
हुई
थी।
English summary
Ashes 2023 Robinson reacted on khawaja sendoff issue says i learned a lesson.
Source link