‘गौतम गंभीर को फोन पर कोहली से मांगनी चाहिए माफ़ी,’ पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान | Gautam gambhir should apologies to virat kohli over a phone call says ahmed shehzad

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ahmed
Shehzad
on
Kohli
and
Gambhir:
आईपीएल
के
दौरान
पूर्व
भारतीय
कप्तान
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
के
बीच
कहासुनी
देखने
को
मिली
थी।
लखनऊ
और
आरसीबी
के
मैच
के
बाद
दोनों
के
बीच
बहस
हो
गई
थी।
इस
घटना
ने
सोशल
मीडिया
पर
काफी
तूल
पकड़ा
था।
एक
दूसरे
के
फैंस
भी
भिड़
गए
थे।
पाकिस्तान
के
खिलाड़ी
अहमद
शहजाद
ने
इस
घटना
को
लेकर
अब
अपनी
प्रतिक्रिया
दी
है।
शहजाद
ने
एक
बड़ी
बात
कहते
हुए
गौतम
गंभीर
को
माफी
मांगने
की
सलाह
तक
दी
है।
उनका
कहना
है
कि
विराट
कोहली
को
कॉल
कर
गौतम
गंभीर
को
माफी
मांगनी
चाहिए।

नादिर
अली
के
पॉडकास्ट
पर
बोलते
हुए
अहमद
शहजाद
ने
कहा
कि
इस
बारे
में
बोलना
मेरा
काम
नहीं
है
लेकिन
मैं
इतना
कहना
चाहूंगा
की
गौतम
गंभीर
की
गलती
है,
उनको
अपना
बड़प्पन
दिखाना
है
तो
विराट
कोहली
को
फोन
कर
माफी
मांगनी
चाहिए।
मैं
गलत
भी
हो
सकता
हूं
लेकिन
सिर्फ
अपनी
राय
दे
रहा
हूं।
शहजाद
ने
आगे
कहा
कि
अगर
गौतम
गंभीर
ऐसा
कर
लेते
हैं
तो
हम
समझेंगे
कि
वह
बड़े
इंसान
हैं
और
विराट
कोहली
से
प्यार
करते
हैं।
किस
तरह
उन्होंने
विराट
कोहली
को
एक
बार
अपना
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
दे
दिया
था।
Ashes
2023:
मोईन
अली
अगले
टेस्ट
में
खेलेंगे
या
नहीं?
इंग्लैंड
के
कोच
ने
दिया
बड़ा
अपडेट
गंभीर
और
कोहली
के
बीच
हुई
लड़ाई
को
लेकर
शहजाद
ने
कहा
कि
अगर
बाहर
से
हम
देखते
हैं
तो
यह
काफी
खराब
दिख
रहा
था।
मैंने
अपने
जीवन
में
ऐसा
कभी
भी
नहीं
देखा
कि
टीम
मैनेजमेंट
का
कोई
सदस्य
झगड़े
के
बीच
में
कूद
गया।
मैंने
इस
तरह
की
घटना
कभी
नहीं
देखी।
शहजाद
ने
तो
यहां
तक
कह
दिया
कि
शायद
गौतम
गंभीर
को
विराट
कोहली
की
उपलब्धियों
से
जलन
होगी।
इस
वजह
से
शायद
उन्होंने
झगड़ा
किया
होगा।
गौरतलब
है
कि
आईपीएल
के
उस
मुकाबले
के
दौरान
हुए
झगड़े
में
अफगानिस्तान
के
खिलाड़ी
नवीन
उल
हक
भी
शामिल
थे।
नवीन
लखनऊ
के
लिए
खेल
रहे
थे
और
गौतम
गंभीर
इस
टीम
के
मेंटर
हैं।
नवीन
और
विराट
कोहली
के
बीच
झगड़े
के
बाद
गौतम
गंभीर
बीच
में
आए
थे
और
कोहली
के
साथ
कहासुनी
देखने
को
मिली
थी।
बाद
में
दोनों
के
ऊपर
कड़ी
कार्रवाई
की
गई
थी
और
मैच
फीस
का
जुर्माना
भी
लगाया
गया।
English summary
Gautam gambhir should apologies to virat kohli over a phone call says ahmed shehzad
Source link