अजब गजब

यूट्यूबर से सीईओ बना UP का ये लाल, खड़ी कर दी 10,000 करोड़ की कंपनी, सक्सेस स्टोरी पर बन गई वेब सीरीज

हाइलाइट्स

फिजिक्सवाला की शुरुआत अलख पांडेय ने की थी.
वह आईआईटी जाना चाहते थे लेकिन परीक्षा पास नहीं कर पाए.
उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया जहां उन्हें खूब नाम मिला.

नई दिल्ली. जानी-मानी एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला के संस्थापक अलख पांडेय ( PhysicsWallah Alakh Pandey) आज एक इंटरनेट हस्ती बन चुके हैं. कभी यूट्यूब पर पढ़ाई कराने वाला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का ये लड़का आज 10,000 करोड़ की कंपनी का मालिक है. अलख पांडेय की राह आसान नहीं रही है. वह IIT जाना चाहते थे लेकिन एंटरेंस एग्जाम पास नहीं कर सके. इसके बाद कॉलेज भी ड्रॉप आउट कर दिया. हालांकि, उन्हें किसी तरह एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में फिजिक्स पढ़ाने का मौका मिल गया. शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि यह कामयाबी की ओर उनका पहला कदम है.

इसके बाद उन्होंने प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाना शुरू किया. वहां वेतन कुछ खास नहीं था और उन्हें 5,000 रुपये तनख्वाह मिलती थी. लेकिन उन्हें यहां ख्याति खूब मिली. बहुत आसानी के साथ और नए तरीके से टॉपिक को समझा देने की उनकी कला ने उन्हें स्टूडेंट्स का फेवरेट बना दिया. इसके बाद उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया. इस चैनल को कोविड-19 के दौरान जबरदस्त सपोर्ट मिला. स्कूल के सिलेबस से लेकर आईआईटी जेईई की तैयारी करने वाले बच्चों के बीच फिजिक्सवाला एक चर्चित नाम बन गया. उनकी ख्याति इस स्तर तक पहुंच गई है कि इसी साल उनकी सफलता की कहानी पर अमेजन मिनी टीवी पर एक वेब सीरीज रिलीज की गई. इसका नाम भी Physics Wallah ही है.

ये भी पढ़ें- छड़ी नहीं पढ़ाई वाला जादूगर! 1 लाख में खड़ी कर दी 1400 करोड़ की कंपनी, लाखों की सैलरी छोड़ शुरू किया था सफर

फिजिक्सवाला का सफर
उन्होंने 2016 में फिजिक्सवाला यूट्यूब चैनल शुरू किया था. लेकिन वह अब भी कोचिंग सेंटर में क्लासेज ले रहे थे. कुछ समय बाद उन्होंने फुल टाइम यूट्यूबर बनने के लिए कोचिंग क्लास छोड़ दी. शुरुआत में उन्हें कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन धीरे-धीरे उनका चैनल लोगों की नजर में आने लगा. कोविड-19 के दौरान जब सबकुछ बंद हो गया तो बच्चों को फिजिक्सवाला एक बेहतरीन विकल्प मिला जहां वे अपने डाउट क्लियर करते. 2019 में फिजिक्सवाला के 20 लाख सब्सक्राइबर हो गए. इसके बाद फिजिक्सवाला का विस्तार किया और अब कंपनी ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी क्लासेज चलाती है.

60 लाख छात्र 300 टीचर
फिजिक्सवाला अब तक 60 लाख बच्चों को पढ़ा चुका है. इसके पास 300 टीचर और कुल 1500 स्टाफ हैं. इसके अलावा ऑफलाइन क्लास के लिए 16 फिजिक्सवाला पाठशाला सेंटर हैं. अलख पांडेय बताते हैं कि फिजिक्सवाला की बढ़ती ख्याति को देखकर उनकी कंपनी खरीदने की कोशिश की गई. काफी बड़े-बड़े ऑफर दिए गए लेकिन उन्होंने इसे बेचने से मना कर दिया. 2022 में फिजिक्स वाला सबसे युवा एडटेक यूनिकॉर्न बन गई. यूनिकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहते हैं जिनकी मार्केट वैल्यू 1 अरब डॉलर को पार कर जाए. फिजिक्सवाला की मार्केट वैल्यू 10,000 करोड़ रुपये के करीब है. खबरों के अनुसार, इसे 3.3 अरब डॉलर तक ले जाने की योजना बन रही है.

500 करोड़ का निवेश
फिजिक्सवाला ने हाल ही में केरल की जायलम (Xylem) लर्निंग में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली. इसके लिए फिजिक्सवाला ने 500 करोड़ रुपये खर्च किए है. इसमें रणनीतिक इक्विटी और नकद निवेश दोनों शामिल हैं. इससे फिजिक्सवाला की पहुंच को दक्षिण भारत तक पहुंचाने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है.

Tags: Business news in hindi, Education, Start Up, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!