स्पोर्ट्स/फिल्मी

Asia Cup 2023: कौन हैं हाइब्रिड मॉडल के जरिए भारत पर निशाना साधने वाले जका अशरफ? | Asia Cup 2023: PCB’S likely chairman Zaka Ashraf rejects hybrid model, Read His Profile in Hindi

Cricket

oi-Ankur Sharma

Google Oneindia News


Who
is
Zaka
Ashraf?

एक
बार
फिर
से
एशिया
कब
के
हाइब्रिड
मॉडल
को
लेकर
पाकिस्तान
की
ओर
से
जहर
उगला
गया
है
और
इस
बार
ये
जहर
उगला
है
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
होने
वाले
अगले
चेयरमैन
जका
अशरफ
ने,
जिन्होंने
मीडिया
में
बयान
दिया
है
कि
‘एशिया
कप
तो
पाकिस्तान
में
ही
होगा
और
वो
हाइब्रिड
मॉडल
को
सिरे
से
ठुकराते
हैं।’
जिसके
बाद
से
वो
सोशल
मीडिया
पर
काफी
चर्चित
हो
गए
हैं।

Zaka Ashraf

हालांकि
उन्होंने
भारत
का
सीधे
तौर
पर
तो
नाम
नहीं
लिया
लेकिन
उनका
इशारा
इंडिया
की
ओर
था
क्योंकि
उन्होंने
अपने
बयान
में
ये
कहा
कि
‘एशिया
के
हाइब्रिड
मॉडल
को
मैं
सिरे
से
खारिज
करता
हूं,
जब
एशियन
क्रिकेट
काउंसिल
ने
कह
दिया
है
कि
टू्र्नामेंट
पाकिस्तान
में
हो
तो
फिर
हाइब्रिड
मॉडल
की
बात
क्यों
हो
रही
है?


‘हाइब्रिड
मॉडल
में
कोई
चेंज
नही
होगा’

जका
अशरफ
तो
ये
बयान
प्रेस
कान्फ्रेंस
में
देकर
चलते
बने
लेकिन
इसके
बाद
एसीसी
के
एक
सदस्य
की
ओर
से
कहा
गया
कि
‘एसीसी
फैसला
ले
चुकी
है
और
अब
एशिया
कप
के
हाइब्रिड
मॉडल
में
कोई
चेंज
नही
होगा।’


क्रिकेट
वेन्यू
पर
होगा
बवाल?

आपको
बता
दें
कि
जका
अशरफ
अभी
पीसीबी
चेयरमैन
बने
नहीं
हैं
लेकिन
उनका
बनना
तय
माना
जा
रहा
है
और
चेयरमैन
बनने
से
पहले
उनके
ये
तेवर
बता
रहे
हैं
कि
अगर
उन्हें
ये
कुर्सी
मिलती
है
तो
एशिया
कप
के
क्रिकेट
वेन्यू
को
लेकर
एक
बार
फिर
से
बवाल
मच
सकता
है।


कौन
है
जका
अशरफ?

आपको
बता
दें
कि
जका
अशरफ
पकिस्तान
पीपल्स
पार्टी
के
मेंबर
हैं
और
अपने
तल्ख
बयानों
की
वजह
से
हमेशा
चर्चित
रहते
हैं।
वो
साल
2011
में
पीसीबी
के
चेयरमैन
की
कुर्सी
संभाल
चुके
हैं।
यही
नहीं
वो
Development
Committee
of
the
Asian
Cricket
Council
के
भी
चेयरमैन
रह
चुके
हैं।


अशरफ
ही
बनेंगे
चेयरमैन
क्यों?

आपको
बता
दें
कि
पिछले
साल
पूर्व
क्रिकेटर
रमीज
राजा
को
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
चैयरमेन
पद
से
बर्खास्त
किया
गया
था।
जिसके
पीछे
कारण
उनके
कई
भारत
विरोधी
बयान
और
पाकिस्तान
टीम
का
लगातार
निराशाजनक
प्रदर्शन
था।
उनकी
जगह
ये
सीट
नजम
सेठी
को
मिली
थी।
खास
बात
ये
थी
कि
इन्हीं
को
हटाकर
रमीजा
राजा
चेयरमैन
बने
थे।


नजम
सेठी
नहीं
लड़ेंगे
चेयरमैन
का
चुनाव

एक
बार
फिर
से
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
के
अगले
चैयरमैन
का
इलेक्शन
होना
है
लेकिन
हाल
ही
में
नजम
सेठी
ने
एक
Tweet
करके
कहा
कि
‘वो
इस
चुनाव
में
भाग
नहीं
लेंगे।
उन्होंने
अपने
ट्वीट
में
साफ
लिखा
था
कि
‘सच्चा
और
विरोधी
पक्ष
की
बीच
जिस
तरह
से
खींचतान
चल
रही
है,
उसे
देखने
के
बाद
उन्होंने
इस
चुनाव
में
भाग
ना
लेने
का
फैसला
किया
है।’


रईस
बिजनेस
फैमिली
का
बड़ा
चेहरा
हैं
अशरफ

जिसके
बाद
इस
खबर
ने
तूल
पकड़
लिया
है
कि
अब
जका
अशरफ
को
ये
सीट
मिलनी
लगभग
तय
है
और
सिर्फ
इसे
लेकर
औपचारिकता
बाकी
है।
वो
पाकिस्तान
की
रईस
बिजनेस
फैमिली
का
बड़ा
चेहरा
हैं।
उनके
पिता
की
कई
चीनी
मीलें
हें।
वो
ग्रुप
ऑफ
इंडस्ट्रीज
एंड
अशरफ
शुगर
मिल्स
के
अध्यक्ष
भी
रह
चुके
हैं।


भारत-पाक
सीरीज
दोबारा
शुरू
करवाई
थी

और
सबसे
बड़ी
बात
उन्हें
दुनिया
उस
इंसान
के
रूप
में
जानती
हैं
जिसने
भारत-पाक
सीरीज
को
दोबारा
से
शुरू
किया
था
क्योंकि
साल
2008
के
बाद
जो
इंडो-पाक
ने
एक
भी
मैच
नहीं
खेला
था
लेकिन
साल
2012
में
दोनों
ने
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
खेली
थी
और
ये
जका
अशरफ
की
वजह
से
ही
संभव
हुआ
था।

यह पढ़ें: 'IPL में ऑलराउंडर्स महंगे बिकते हैं', जानिए 'मुल्तान के सुल्तान' ने क्यों कहा ऐसा?यह
पढ़ें:
‘IPL
में
ऑलराउंडर्स
महंगे
बिकते
हैं’,
जानिए
‘मुल्तान
के
सुल्तान’
ने
क्यों
कहा
ऐसा?


क्या
है
एशिया
कप
का
हाइब्रिड
मॉडल?

दरअसल
हाइब्रिड
मॉडल
उसे
कहते
हैं
जब
किसी
सीरीज
के
मैचों
का
आयोजन
अलग-अलग
देशों
में
किया
जाता
है।
एशिया
कप
में
भी
इसी
मॉडल
की
बात
हो
रही
है
क्योंकि
भारत-पाक
के
रिश्तों
मे
आई
खटास
की
वजह
से
टीम
इंडिया
पड़ोसी
देश
खेलने
नहीं
जाएगी
और
ना
ही
वो
लोग
यहां

पाएंगे।


31
अगस्त
से
शुरू
होगा
एशिया
कप
2023

मालूम
हो
कि
एशिया
कप
2023
का
आयोजन
31
अगस्त
से
17
सितंबर
के
बीच
होगा।
इस
बार
इसकी
मेजबानी
पाकिस्तान
के
पास
है।
लेकिन
बीसीसीआई
की
वजह
से
एसीसी
ने
फैसला
लिया
है
कि
एशिया
कप
के
चार
मैच
पाकिस्तान
में
और
9
मैच
श्रीलंका
में
खेले
जाएंगे।
इस
बार
ये
वनडे
फार्मेट
में
होगा।
टीमें
दो
ग्रुप
में
हैं।

  • A
    ग्रुप-भारत,
    पाकिस्तान,
    नेपाल
  • B
    ग्रुप-अफगानिस्तान,
    श्रीलंका
    और
    बांग्लादेश

पिछला
एशिया
कप
श्रीलंका
ने
जीता
था
और
तब
ये
टी20
फॉर्मेट
में
हुआ
था।

यह पढ़ें: Duleep Trophy 2023: चेतन शर्मा फिर बनेंगे चीफ सेलेक्टर? दलीप ट्रॉफी के लिए क्यों चुनी टीम?यह
पढ़ें:
Duleep
Trophy
2023:
चेतन
शर्मा
फिर
बनेंगे
चीफ
सेलेक्टर?
दलीप
ट्रॉफी
के
लिए
क्यों
चुनी
टीम?

English summary

Pakistan Cricket Board’s likely chairman Zaka Ashraf rejects hybrid model for Asia Cup 2023. Read His Profile in Hindi.


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!