Tribal children are learning online subjects while staying in hostel | छात्रावास में रहकर ऑनलाइन विधाएं सीख रहे आदिवासी बच्चे: बहादरपुर जनजातीय बालक आश्रम के छात्र बोले- पेंटिंग, मकान, मंदिर वीडियो देखकर बना लेते हैं – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर जिले में जनजातीय विभाग की ओर से करीब 44 छात्रावास, आश्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसमें एक छात्रावास ऐसा है जहां आदिवासी बच्चे पढ़ाई के साथ कई विधाएं भी सीख रहे हैं, जो भविष्य में कारगर साबित हो सकती है। दरअसल यहां बच्चे यूट्यूब के अलावा छात्
.
ग्राम बहादरपुर स्थित इस छात्रावास में करीब 50 बच्चे अध्ययनरत हैं। उन्हें छात्रावास अधीक्षक सुरेश करोड़ा प्रेरित कर रहे हैं। छात्र यहां पढ़ाई के साथ-साथ कला भी सीख रहे हैं। पहली से आठवीं तक के कई बच्चे डांस, पेंटिंग, मकान, मंदिर आदि की डिजाइन बनाने में निपुण हैं तो कुछ अन्य विधाओं को यूट्यूब के माध्यम से सीख रहे हैं। इसके लिए अधीक्षक उन्हें लगातार प्रेरित करते हैं। बच्चे छह साल से 14 साल की उम्र के हैं।
बहादरपुर स्थित छात्रावास में करीब 50 बच्चे अध्ययनरत हैं।
यूट्यूब में देखकर घर बनाया छात्र श्यामलाल वेचला ने बताया- यूटयूब में देखकर घर बनाया है। इसके अलावा अन्य विधाएं भी यहां सीखने को मिल रही हैं। इसी तरह छात्र दुर्गेश नंदु, करण नवल, योगेश्वर, अमर आदि भी यहां अलग अलग विधाएं सीख रहे हैं। खास बात यह है कि यह सभी आदिवासी बच्चे हैं। खेल गतिविधियों में भी यह बच्चे आगे रहते हैं।
Source link