‘मेरा मन संदेह में जी रहा है,’ विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर किया हैरान करने वाला पोस्ट | mind lives in doubt Virat Kohli’s Instagram story goes viral.

[ad_1]
Cricket
oi-Naveen Sharma
Virat
Kohli:
कप्तान
विराट
कोहली
अक्सर
इन्स्टाग्राम
पर
स्टोरी
डालकर
कुछ
ऐसी
बातों
का
जिक्र
करते
हैं,
जिनको
देखकर
फैन्स
अंदाजा
लगाते
रहते
हैं।
उसका
मतलब
जानने
का
प्रयास
करते
हैं।
ऐसा
ही
कुछ
इस
बार
भी
देखने
को
मिला
है।
इन्स्टाग्राम
पर
कोहली
ने
एक
नई
स्टोरी
पोस्ट
की
है।
कोहली
ने
दार्शनिक
अंदाज
में
एक
पोस्ट
शेयर
किया
है।
इसमें
उन्होंने
दिमाग
और
दिल
की
बात
की
है।
दिल
और
दिमाग
में
आने
वाली
चीजों
और
उनके
समाधान
को
लेकर
कोहली
की
तरफ
से
पोस्ट
डाली
है
है।
सोशल
मीडिया
पर
यह
तुरंत
वायरल
हो
गई।

कोहली
ने
लिखा
कि
मन
संदेह
में
और
दिल
विश्वास
में
जीता
है।
विश्वास
वह
ब्रिज
है
जो
इंसान
को
अहंकारी
मन
से
मुक्ति
की
तरफ
लेकर
जाता
है।
कोहली
ने
अपनी
बात
इसमें
कह
दी
और
फैन्स
अब
अलग-अलग
बातें
सोच
रहे
हैं।
उनकी
स्टोरी
ट्विटर
पर
भी
वायरल
हो
गई।
बला
की
खूबसूरत
है
उस्मान
ख्वाजा
की
पत्नी,
हॉलीवुड
की
हीरोइनें
भी
हैं
फेल,
देखें
तस्वीरें
कोहली
तीनों
प्रारूप
में
लम्बे
समय
से
खेल
रहे
हैं।
एक
दिन
पहले
ही
उनको
टेस्ट
क्रिकेट
में
पूरे
12
साल
हो
गए।
कोहली
ने
साल
2011
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
टेस्ट
जीवन
का
आगाज
किया
था।
इस
मौके
पर
भी
उनकी
तरफ
से
एक
पोस्ट
देखने
को
मिला
था।
आभार
व्यक्त
करने
के
लिए
ट्विटर
पर
उन्होंने
पोस्ट
किया
था।
कोहली
के
लिए
आगामी
समय
में
सबसे
बड़ा
टूर्नामेंट
वनडे
वर्ल्ड
कप
होगा।
उनका
भी
यह
सपना
होगा
कि
टीम
इंडिया
में
रहते
हुए
वह
कप
जिताने
में
अपना
योगदान
दें।
इस
साल
अक्टूबर-नवम्बर
में
वनडे
वर्ल्ड
कप
होना
है।
दिलचस्प
बात
तो
यह
है
कि
एकदिवसीय
वर्ल्ड
कप
भारत
में
होना
है।
Virat
Kohli
new
Insta
story
😊😍–
Inspired
by
@CricCrazyJohns
👌
pic.twitter.com/pIKHNsCLDJ—
Mahesh.
(@Simran_HatMayra)
June
21,
2023
अगले
महीने
भारतीय
टीम
को
वेस्टइंडीज
दौरे
पर
खेलने
के
लिए
जाना
है।
टीम
इंडिया
वहां
तीनों
प्रारूप
में
खेलने
वाली
है।
सबसे
पहले
दो
टेस्ट
मैचों
की
सीरीज
होगी।
इसके
बाद
सफेद
गेंद
प्रारूप
में
सीरीज
खेली
जाएगी।
जल्दी
ही
इस
दौरे
के
लिए
बीसीसीआई
टीम
की
घोषणा
कर
सकती
है।
English summary
mind lives in doubt Virat Kohli’s Instagram story goes viral.
[ad_2]
Source link