Ashes 2023: एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ एक शर्मनाक रिकॉर्ड | eng vs aus 1st test the ashes 2023 england vs australia eng vs aus day 5 highlights

Cricket
oi-Sohit Kumar
Ashes
2023:
एशेज
सीरीज
की
शुरुआत
तो
रोमांचक
अंदाज
में
हुई
है,
लेकिन
एजबेस्टन
में
खेले
गए
पहले
टेस्ट
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
से
हार
के
बाद
इंग्लैंड
ने
एक
शर्मनाक
रिकॉर्ड
भी
अपने
नाम
कर
लिया
है।
इंग्लैंड
के
281
रनों
के
लक्ष्य
का
पीछा
करते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
ने
2
विकेट
से
ये
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
दो
बार
पारी
घोषित
करने
के
बाद
हारने
वाली
पहली
टीम
बनी
इंग्लैंड
एक
तरफ
जहां
ऑस्ट्रेलिया
ने
पांच
मैचों
की
सीरीज
में
1-0
की
बढ़त
बना
ली
है,
वहीं
दूसरी
ओर
इंग्लैंड
की
टीम
ने
146
साल
के
इतिहास
में
एक
कैलेंडर
ईयर
में
दो
बार
पारी
घोषित
करने
के
बाद
हारने
वाली
पहली
टीम
का
रिकॉर्ड
अपने
नाम
कर
लिया
है।

दरअसल,
इंग्लैंड
का
सबसे
पहले
इसी
साल
फरवरी
में
वेलिंगटन
न्यूजीलैंड
से
सामना
हुआ
था,
जहां
उन्होंने
अपनी
पहली
पारी
435
रनों
पर
घोषित
की
थी,
लक्ष्य
का
पीछा
करने
उतरी
न्यूजीलैंड
की
पहली
पारी
209
रनों
पर
ही
ढेर
हो
गई,
जिसके
बाद
कप्तान
बेन
स्टोक्स
ने
न्यूजीलैंड
को
फॉलोऑन
देकर
वापस
बैंटिंग
का
न्योता
दिया,
लेकिन
इस
बार
परिणाम
बदल
गया,
और
न्यूजीलैंड
ने
483
रन
का
शानदार
स्कोर
किया।
वहीं
बल्लेबाजी
करने
आई
इंग्लैंड
को
जीत
के
लिए
258
रनों
का
टारगेट
मिला,
लेकिन
पूरी
टीम
256
रन
ही
बना
सकी।
इस
मैच
में
इंग्लैंड
को
एक
रन
से
हार
का
सामना
करना
पड़ा।
वहीं
एशेज
सीरीज
के
पहले
टेस्ट
में
इंग्लैंड
ने
अपनी
पहली
पारी
393
रनों
पर
घोषित
की
थी।
जवाब
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
पहली
पारी
में
386
रन
बनाए।
पहली
पारी
में
इंग्लैंड
को
7
रन
की
बढ़त
मिली।
दूसरी
पारी
में
इंग्लैंड
ने
273
रन
बनाए
और
7
रन
की
बढ़त
पहले
से
ही
थी
ऐसे
में
ऑस्ट्रेलिया
को
जीत
के
लिए
कुल
281
रनों
का
लक्ष्य
मिला।
आखिरी
दिन
के
मैच
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
2
विकेट
से
ये
मुकाबला
अपने
नाम
कर
लिया।
English summary
eng vs aus 1st test the ashes 2023 england vs australia eng vs aus day 5 highlights
Source link