स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: एजबेस्टन की हार के बावजूद इंग्लैंड नहीं छोड़ेगा ‘बैजबॉल’ स्टाइल, जो रूट ने बताया कारण | Ashes 2023: Joe Root gives reasons why will England stick with Bazball style in next 4 Test in series

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023
Bazball:

एशेज
सीरीज
2023
के
पहले
टेस्ट
मैच
के
दौरान
बेहतरीन
क्रिकेट
खेलने
वाले
जो
रूट
(Joe
Root)
ने
साफ
कहा
है
कि
इंग्लैंड
की
टीम
बाकी
चार
मैचों
में
भी
बैजबॉल
स्टाइल
क्रिकेट
को
खेलना
जारी
रखेगी,
भले
ही
पहले
टेस्ट
मैच
का
नतीजा
उनके
पक्ष
में
नहीं
आया
है।

रूट
ने
पहली
पारी
में
शतक
बनाया
था
और
दूसरी
पारी
में
भी
बढ़िया
बैटिंग
की
थी।
यह
एक
करीबी
मैच
था
जिसको
ऑस्ट्रेलिया
ने
2
विकेट
से
जीतने
में
कामयाबी
दर्ज
की।
मैच
में
कुछ
चीजें
अंग्रेजों
के
पक्ष
में
गिरती
तो
नतीजा
एकदम
पलटा
हुआ
मिलता।

Ashes 2023: Joe Root

Image-
Joe
Root
Twitter

इसलिए
जो
रूट
बैजबॉल
स्टाइल
को
नहीं
छोड़ने
की
बात
करते
हैं।
उनका
कहना
है
कि
हर
कोई
टीम
जीतना
चाहती
है
लेकिन
हम
अपना
आकलन
ऐसी
टीम
के
तौर
पर
करते
हैं,
जो
वैसा
क्रिकेट
खेलती
है,
जैसा
वो
चाहती
है,
और
एशेज
के
पहले
टेस्ट
मैच
के
पांचों
दिन
शानदार
क्रिकेट
देखने
के
लिए
मिला
जो
बहुत
बड़ी
बात
है।

रूट
का
कहना
है
कि
भले
ही
सीरीज
एशेज
जैसी
हो,
लेकिन
इंग्लैंड
अपने
खेल
के
अंदाज
पर
टिका
रहेगा।
यानी
आपको
पता
है
कि
अगले
4
टेस्ट
मैचों
में
भी
क्या
होने
जा
रहा
है।
इंग्लैंड
किसी
भी
कीमत
पर
अब
डिफेंसिव
स्टाइल
में
जाना
नहीं
चाहता।
जो
रूट
नहीं
मानते
कि
इंग्लैंड
ने
खराब
क्रिकेट
खेला
क्योंकि
5वें
दिन
लियोन
का
कैच
पकड़ने
जैसे
हॉफ
चांस
भी
विकेट
में
तब्दील
हो
जाते,
तो
मैच
का
रिजल्ट
बदला
हुआ
दिखता।

Ashes 2023: एजबेस्टन में इंग्लैंड की अप्रत्याशित हार और ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत के 5 बड़े कारणAshes
2023:
एजबेस्टन
में
इंग्लैंड
की
अप्रत्याशित
हार
और
ऑस्ट्रेलिया
की
रोमांचक
जीत
के
5
बड़े
कारण

यानी
एक
तरफ
इंग्लैंड
द्वारा
पहली
पारी
को
जल्दी
घोषित
करने
और
दूसरी
पारी
में
बैजबॉल
के
चलते
जल्दी
आउट
होने
को
लेकर
अंग्रेजों
की
कितनी
ही
आलोचना
हो
रही
हो,
पर
जो
रूट
ने
वही
बात
कही
है
जो
बेन
स्टोक्स
ने
दोहराई
थी।
इंग्लैंड
का
मंत्र
है-
टेस्ट
क्रिकेट
को
दर्शकों
के
लिए
मनोरंजक
बनाना।

स्टोक्स
ने
भी
हार
के
बाद
साफ
कहा
कि
अगर
उनकी
टीम
इस
टेस्ट
में
दर्शकों
को
एक
रोमांचक
मैच
ना
प्रदान
ना
करती,
तो
उनकी
बड़ी
हैरानी
होती।
अब
लोगों
के
पास
एशेज
को
फॉलो
करने
के
लिए
और
भी
अधिक
कारण
हैं।
स्टोक्स
को
अपनी
टीम
के
खेल
पर
गर्व
है,
जिन्होंने
अंत
तक
मैच
में
लड़ाई
की
और
जीत
के
इतने
करीब
पहुंचे।
अब
दूसरा
टेस्ट
मैच
28
जून
को
लंदन
के
लॉर्ड्स
में
होने
जा
रहा
है।

Recommended
Video

Ashes
2023:
Ben
Stokes
ने
मैच
के
आखिरी
घंटे
में
किया
ब्लंडर,
झेलनी
पड़ी
हार
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Ashes 2023: Joe Root gives reasons why will England stick with Bazball style in next 4 Test in series


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!