स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2023: एजबेस्टन में इंग्लैंड की अप्रत्याशित हार और ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत के 5 बड़े कारण | Ashes 2023: 5 big reasons for England shocking defeat and Australia’s thrilling win at Edgbaston

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023:

ऑस्ट्रेलियाई
क्रिकेट
टीम
ने
इंग्लैंड
को
उसी
की
धरती
पर
एजबेस्टन
टेस्ट
मैच
में
मात
दे
दी
है
और
एशेज
सीरीज
2023
का
पहला
टेस्ट
मैच
काफी
मसालेदार
तरीके
से
समाप्त
हुआ।

इस
मुकाबले
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
पांचवें
दिन
का
पहले
सेशन
बारिश
से
धुलने
के
बाद
अंतिम
दो
सेशन
में
बेहतरीन
लड़ाई
की
और
2
विकेट
से
एक
करीबी
जीत
दर्ज
करते
हुए
पांच
मैचों
की
बड़ी
सीरीज
में
1-0
से
बढ़त
बना
ली
है।

5 big reasons for England shocking defeat in ashes 2023

Image-
ICC
Twitter

ऑस्ट्रेलिया
की
इस
फेमस
जीत
और
अंग्रेजों
की
अप्रत्याशित
हार
का
विश्लेषण
करें
तो
पांच
ऐसे
फैक्टर
नजर
आते
हैं,
जिन्होंने
इस
मैच
का
भाग्य
लिखने
में
अपनी
भूमिका
निभाई
है-


पहली
पारी
की
घोषणा
में
जल्दबाजी-

इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
पहले
दिन
78
ओवर
में
393
रन
बनाकर
अपनी
पारी
को
घोषित
कर
दिया,
जबकि
उनके
8
विकेट
गिरे
थे
और
जो
रूट
118

रॉबिंसन
17
रन
बनाकर
नॉट
आउट
थे।
दोनों
के
बीच
43
रनों
की
साझेदारी
हो
चुकी
थी,
जो
आगे
और
बढ़
सकती
थी।
लेकिन
बेन
स्टोक्स
ने
जल्दबाजी
करते
हुए
पारी
को
घोषित
करके
सबको
हैरान
कर
दिया।

अगर
यह
पारी
घोषित
ना
हुई
होती
तो
निश्चित
तौर
पर
अंग्रेज
450
के
करीब
जा
सकते
थे
और
ये
स्कोर
मैच
का
नतीजा
पलटने
में
मददगार
हो
सकता
था।


बैजबॉल
अप्रोच
का
बैकफायर-

इंग्लैंड
की
टीम
बैजबॉल,
यानी
टेस्ट
क्रिकेट
को
वनडे
स्टाइल
में
खेलने
के
लिए
मशहूर
हो
चुकी
है।
बेन
स्टोक्स
और
ब्रैंडन
मैकुलम
ने
ये
नई
रीत
चलाई
है,
जो
1
साल
से
इंग्लैंड
के
लिए
काफी
सफल
रही
है।
इस
मुकाबले
में
पहली
पारी
में
भी
इंग्लैंड
के
खिलाड़ियों
ने
धुआंधार
बल्लेबाजी
की,
लेकिन
जब
ऑस्ट्रेलिया
ने
दूसरी
पारी
में
386
रन
बना
दिए
तो
इंग्लैंड
को
अपनी
दूसरी
पारी
थोड़ी
संभलकर
खेलने
की
जरूरत
थी,
पर
ऐसा
देखने
के
लिए
नहीं
मिला।
यहां
पर
इंग्लैंड
आक्रामक
क्रिकेट
खेलने
के
चक्कर
में
66.2
ओवर
में
273
रन
बनाकर
आउट
हो
गया।


नाथन
लियोन
का
कैच
ड्रॉप-

पांचवें
दिन
ऑस्ट्रेलिया
को
जीतने
के
लिए
174
रनों
की
दरकार
थी।
ओवलऑल
टारगेट
281
रनों
का
था,
इसके
जवाब
में
कंगारुओं
ने
8
विकेट
227
रनों
पर
ही
खो
दिए
थे
और
अब
अंग्रेजों
को
एक
आसान
जीत
दिखाई
दे
रही
थी।
तब
नाथन
लियोन
ने
84वें
ओवर
में
स्टुअर्ट
ब्रॉड
की
गेंद
पर
पुल
कर
दिया
और
गेंद
स्क्वायर
लेग
पर
खड़े
बेन
स्टोक्स
के
हाथों
में
चली
गई।

कप्तान
ने
महान
प्रयास
करते
हुए
उछलकर
एक
हाथ
से
कैच
लिया
और
गेंद
कुछ
समय
तक
उनके
हाथ
में
भी
रही,
लेकिन
वह
ऐन
वक्त
पर
कैच
फिसला
बैठे।
बाद
में
पता
चला
कि
स्टोक्स
ने
कैच
नहीं,
बल्कि
वही
मैच
भी
छोड़
दिया
था।
लियोन
ने
फिर
कमिंस
के
साथ
मिलकर
अविजित
55
रनों
की
निर्णायक
साझेदारी
की
थी।


दूसरी
पारी
में
बेन
स्टोक्स
का
नई
गेंद
लेने
में
देर
करना-

जब
इंग्लैंड
के
8
विकेट
गिर
चुके
थे
तो
बेन
स्टोक्स
नई
गेंद
लेकर
जेम्स
एंडरसन
और
स्टुअर्ट
ब्राड
को
लगाकर
पैटकमिंस
और
नाथन
लियोन
पर
दबाव
बना
सकते
थे,
लेकिन
स्टोक्स
ने
पुरानी
गेंद
से
ही
आक्रमण
को
जारी
रखा,
और
पैट
कमिंस
को
हाथ
खोलने
के
मौके
दे
दिए।

इसका
फायदा
उठाते
हुए
पैट
कमिंस
ने
उस
गेंद
पुरानी
गेंद
से
जो
रूट
के
ओवर
में
दो
छक्के
जड़कर
अपनी
बल्लेबाजी
को
खोला
और
बाद
में
उस
पुरानी
गेंद
से
कुछ
और
भी
कड़े
प्रहार
हुए।
जब
तक
नई
गेंद
ली
जाती
तब
तक
कमिंस
और
लियोन
जम
चुके
थे।

इंग्लैंड में मेहमान टीमों ने कब-कब चेज किया सबसे बड़ा टारगेट, एशेज के इतिहास में कितनी 'करीबी' है ये जीतइंग्लैंड
में
मेहमान
टीमों
ने
कब-कब
चेज
किया
सबसे
बड़ा
टारगेट,
एशेज
के
इतिहास
में
कितनी
‘करीबी’
है
ये
जीत


जेम्स
एंडरसन
की
बेहद
खराब
परफॉर्मेंस-

इंग्लैंड
के
महानतम
तेज
गेंदबाज
जेम्स
एंडरसन
इस
मुकाबले
में
पूरी
तरह
सुपर
फ्लॉप
साबित
हुए,
जिन्होंने
पहली
पारी
में
21
ओवर
में
53
रन
देकर
एक
विकेट
लिया
और
दूसरी
पारी
में
जब
उनसे
विकेट
की
बेहद
जरूरत
थी,
तब
वह
17
ओवर
में
56
रन
देकर
एक
भी
खिलाड़ी
आउट
नहीं
कर
पाए।
कमिंस,
लियोन
की
जोड़ी
कायदे
से
एंडरसन
को
तोड़नी
चाहिए
थी,
लेकिन
वे
नाकाम
रहे
और
इस
मुकाबले
में
इंग्लैंड
की
बड़ी
निराशा
साबित
हुए।

Recommended
Video

Ashes
2023:
Ben
Stokes
ने
मैच
के
आखिरी
घंटे
में
किया
ब्लंडर,
झेलनी
पड़ी
हार
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Ashes 2023: 5 big reasons for England shocking defeat and Australia’s thrilling win at Edgbaston


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!