स्पोर्ट्स/फिल्मी

क्रिकेट के पहले वर्ल्ड कप के 50 साल पूरे, ICC ने किया सेलिब्रेट, जानें क्या थी टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत | ICC celebrates Cricket’s first ever World Cup completed 50 years, know what was the biggest feature of this tournament

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

इंटरनेशनल
क्रिकेट
काउंसिल
(ICC)
ने
सबसे
पहले
क्रिकेट
विश्व
कप
की
वर्षगांठ
मनाने
का
फैसला
किया
है।
आपको
जानकार
हैरानी
हो
सकती
है
कि
क्रिकेट
में
पहला
वर्ल्ड
कप
पुरुष
नहीं
बल्कि
महिला
विश्व
कप
था।

आईसीसी
ने
इस
वर्ल्ड
कप
शुरुआत
की
50वीं
वर्षगांठ
मनाई
है।
इस
टूर्नामेंटे
का
आयोजन
20
जून,
1973
से
इंग्लैंड
में
किया
गया
था।
इस
मौके
पर
पांच
सप्ताह
यानी
28
जुलाई
तक
पहले
वर्ल्ड
कप
का
याद
किया
जाएगा।
28
जुलाई
को
पहले
वर्ल्ड
कप
के
फाइनल
मैच
की
सालगिरह
है।

ICC celebrates Crickets first ever World Cup

ICC
इस
दौरान
सोशल
मीडिया
पर
टूर्नामेंट
से
जुड़ी
यादों
को
फोटो,
आर्टिकल,
इंटरव्यू
के
जरिए
शेयर
करता
रहेगा।
ये
वर्ल्ड
कप
ऐसा
इवेंट
था
जिसने
बाद
में
महिला
और
पुरुष
दोनों
खेलों
के
लिए
वर्ल्ड
इवेंट
की
शुरुआत
की।
इस
अवसर
पर
आईसीसी
उस
युग
के
नायकों
को
सलामी
भी
दे
रहा
है।

सबसे
पहले
वर्ल्ड
कप
में
सात
टीमें

ऑस्ट्रेलिया,
इंग्लैंड,
एक
इंटरनेशनल
11,
जमैका,
न्यूजीलैंड,
त्रिनिदाद
और
टोबैगो
और
यंग
इंग्लैंड
शामिल
थीं।
जमैका
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
टूर्नामेंट
का
पहला
मैच
बिना
गेंद
फेंके
बारिश
ने
धो
डाला
था।
टूर्नामेंट
इंग्लैंड
द्वारा
जीता
गया
था,
जिसने
28
जुलाई,
1973
को
एजबेस्टन
में
ऑस्ट्रेलिया
को
92
रनों
से
हराया
था,
जिसमें
विजेता
कप्तान,
राहेल
हेहो-फ्लिंट
को
ट्रॉफी
दी
गई
थी।

ऐसी
बड़ी
प्रतियोगिता
उस
समय
बगैर
स्पॉन्सरशिप
के
कराना
आसाना
नहीं
था
इसलिए
तब
ब्रिटिश
बिजनसमैन
सर
जैक
हेवर्ड
ने
GBP
40000
की
स्पॉन्सरशिप
से
पहली
बार
क्रिकेट
विश्व
कप
को
जीवंत
कर
दिया।
ध्यान
दें
कि
क्रिकेट
के
सिवा
किसी
अन्य
खेल
में
पुरुषों
के
विश्व
आयोजन
से
पहले
महिला
विश्व
कप
नहीं
हुआ
था।

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार इंग्लैंड की धरती पर टारगेट का सफल पीछा कब किया था?Ashes
2023:
ऑस्ट्रेलिया
ने
आखिरी
बार
इंग्लैंड
की
धरती
पर
टारगेट
का
सफल
पीछा
कब
किया
था?

अब
इतने
महत्वपूर्ण
अवसर
को
सेलिब्रेट
करने
के
लिए,
ICC
सोशल
मीडिया
चैनलों
पर
कार्यक्रम
की
कई
तस्वीरें
साझा
की
हैं।
तस्वीरों
में
जमैका
की
क्रिकेटर
पॉलेट
लिंच
की
एक
तस्वीर
शामिल
है
जो
आईसीसी
हॉल
ऑफ
फेमर
हेहो-फ्लिंट
के
साथ
हैं।

इस
टूर्नामेंट
में
इंग्लैंड
के
लिए
264
रनों
के
साथ
एनिड
बेकवेल
टूर्नामेंट
की
टॉप
रन
स्कोरर
थीं,
जिन्होंने
चार
पारियों
में
88.00
के
औसत
और
118
के
हाई
स्कोर
के
साथ
दो
शतक
बनाए
थे।

English summary

ICC celebrates Cricket’s first ever World Cup completed 50 years, know what was the biggest feature of this tournament




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!